फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में गुंडागर्दी का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जिसमें कुछ लोग एक युवक को घर के बाहर बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुछ दिन पहले हुए बलराज हत्याकांड के बाद एक घर में हुई तोड़फोड़ के मामले से जुड़ा हुआ है. मकान मालिक ने युवक की पिटाई इसलिए कर दी, क्योंकि उसे शक था कि घर में की गई तोड़फोड़ में युवक भी शामिल था.
बलराज हत्याकांड के बाद तोड़फोड़: 15 जून को फतेहाबाद की सतीश कॉलोनी में बाइक सवार युवकों ने कार सवार बलराज उर्फ गोली पर फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी. अगले दिन परिजन और लोग लाल बत्ती चौक पर जाम लगाकर बैठ गए. वहीं, कुछ युवकों ने बलराज उर्फ गोली के विरोधी गुट से जुड़े माने जाने लोगों के घरों पर हमला कर दिया. इस दौरान कई घरों की तोड़फोड़ कर बाइक और गाड़ियां भी जला दी गई. उन में से एक घर आरके कॉलोनी निवासी गुलशन जग्गा का भी था. जहां बुलेट बाइक को आग लगा दी और तोड़फोड़ भी की गई.
तोड़फोड़ के बाद युवक की पिटाई का वीडियो आया सामने: अब जो वीडियो सामने आया है. उसमें गुलशन जग्गा के घर के बाहर एक युवक को डंडे से पीटते हुए देखा जा सकता है. युवक चीखता रहा और उसे पीटा जा रहा है. माना जा रहा है कि गुलशन जग्गा को शक था कि यह युवक भी हत्याकांड वाले दिन घर की तोड़फोड़ करने में शामिल था. जिसके चलते उसने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी.
पुलिस को नहीं मिली युवक कि पिटाई की शिकायत: जब इस बारे में गुलशन जग्गा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि युवक खुद उनके पास आया और बोला कि वह तोड़फोड़ करने वाले युवकों के नाम बता देगा. लेकिन किसी बात पर उनमें झगड़ा हो गया और सिर्फ उससे हाथापाई हुई थी, मारपीट नहीं की गई थी. वहीं, अब इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है. इस बारे में शहर थाना प्रभारी रणजीत सिंह का कहना है कि वीडियो कुछ दिन पुरानी है और वीडियो मामले में कोई शिकायत नहीं आई है. पुलिस की टीम खुद युवक के घर गई थी. वहां, युवक नहीं मिला और युवक की माता ने भी मामले में कुछ नहीं कहा. इस मामले में कोई शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Video - मर्डर पर जमकर बवाल...गुस्साई भीड़ घरों में घुसी...कार-बाइकें तक तोड़ डाली - Uproar over Murder in Fatehabad
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में बवाल के बाद पुलिस का एक्शन...बलराज हत्याकांड में रेकी करने वाले आरोपी गिरफ्तार