बालोद: आर्थिक तंगी और बेरोजगारी के इस दौर में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की वारदातों का सिलसिला नहीं रुक रहा है. छत्तीसगढ़ में आए दिन ऐसी खबरें आती रहती है. ताजा मामला बालोद के गुरुर इलाके से सामने आया है. यहां रेलवे में टीसी की नौकरी लगाने के नाम पर ठग ने पीड़ित से 24 लाख रुपये की ठगी की है. फ्रॉड के आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार किया गया है. इस केस में एक महीने पहले एक आरोपी को राजहरा से गिरफ्तार किया गया था.
महाठग नागपुर से गिरफ्तार: नौकरी के नाम पर ठगी के आरोपी अंकुश मिश्रा को नागपुर से गिरफ्तार किया गया है. वह बीते तीन दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा था. अक्षय कुमार साहू ने थाने में शिकायत की थी कि उसके साथ नौकरी के नाम पर बड़ी ठगी हुई है. आरोपी डोलेश कुमार साहू ने अपने साथियो के साथ मिलकर रेलवे में टीसी की नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 24 लाख रुपये ठग लिए हैं. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच तेज की और एक आरोपी को पहले गिरफ्तार किया और दूसरे आरोपी को सोमवार को नागपुर से अरेस्ट किया गया है.
कई लोगों से पैसे लेने की बात आई सामने: पुलिस की जांच में कई लोगों से पैसे लेने की बात सामने आई है. पुलिस जांच में गवाह हरिओम साहू ने बताया कि डोलेश साहू और उसके अन्य साथियों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद पुलिस ने डोलेश साहू को पहले गिरफ्तार किया फिर उसके बाद अंकुश मिश्रा को अरेस्ट किया. डोलेश ठगी के रकम में कमीशन काटकर पैसा अंकुश मिश्रा को देता था.
"पूरे मामले में मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर उसे सघन पूछताछ की जा रही है. उसके पास से दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं. उसका मोबाइल भी जब्त किया गया है. दस्तावेजों की जांच के बाद यह बात सामने आ रही है कि अन्य अभ्यर्थियों से भी ठगी हुई है. अभी अंकुश मिश्रा से इस केस में और पूछताछ की जाएगी": दिनेश कुमार कुर्रे, थाना प्रभारी, गुरुर
बालोद पुलिस ने ठगी के इस केस को सुलझाकर एक बड़े गिरोह से लोगों को बचाने का काम किया है. खासतौर पर युवाओं को जो नौकरी के लालच में इस तरह के गिरोह का शिकार हो जाते हैं.