बालाघाट। 20 मार्च को लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण को लेकर अधिसूचना जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र मिलना प्रारंभ हो गए हैं. बालाघाट में भी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की दावेदारी अब सामने आने लगी है. कांग्रेस-बीजेपी के अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशी भी इस चुनावी समर में ताल ठोकने को आतुर नजर आ रहे हैं. बालाघाट से भाजपा ने भारती पारधी को अपना उम्मीदवार बनाया. बीजेपी भारती ने मुहूर्त में निर्देशन पत्र दाखिल किया है. वहीं बात अगर कांग्रेस की करें, तो कांग्रेस में अभी भी मंथन का ही दौर चल रहा है. जबकि भाजपा यहां प्रचार-प्रसार में आगे बढ़ते हुए डोर टू डोर कैंपेन की तैयारी में है.
कांग्रेस से कंकर मुंजारे का नाम चर्चाओं में
कांग्रेस के बड़े नेता अभी भी अपने समर्थकों को टिकट दिलाने की माथा-पच्ची में लगे हुए हैं. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को शेष 18 सीटों पर उम्मीदवारों का चयन करना है. जानकारी यह भी है कि दिल्ली में हुई कांग्रेस सीईसी की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाई गई है. हालांकि इस दरमियान प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता अपने समर्थकों को टिकट दिलाने को लेकर दिल्ली में अड़े रहे. बालाघाट सिवनी लोकसभा क्षेत्र की बात की जाए तो फिलहाल कांग्रेस ने यहां पर अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. बावजूद इसके कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा भी नाम निर्देशन पत्र फिलहाल ले लिया गया है. इधर बालाघाट से पूर्व सांसद कंकर मुंजारे का नाम भी सुर्खियों में बना हुआ है. वह भी कांग्रेस से टिकट को लेकर लगातार संपर्क कर रहे हैं.
हिना कांवरे भी लड़ना चाहतीं है चुनाव
इसके अलावा पूर्व विधायक हिना कांवरे भी लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में नजर आ रही हैं. सूत्रों की मानें तो हिना कावरे की दावेदारी तय है, उनका नाम सूची में घोषित करने की महज औपचारिकता शेष है. इधर बालाघाट संसदीय क्षेत्र के लिए पूर्व सांसद कंकर मुंजारे का नाम कुछ दिनों से कांग्रेस से टिकट को लेकर तेजी से राजनीतिक गलियारों में सामने आया है. वह लगातार कांग्रेस के बड़े नेताओं से संपर्क कर रहे हैं और टिकट की जद्दोजहद में लगे हुए हैं, लेकिन इसके साथ ही उनके नाम को लेकर विरोध के स्वर भी उठाई दिखाई दे रहे हैं. कंकर मुंजारे के कांग्रेस से लोकसभा टिकट मांगने पर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत बरघाट के पूर्व विधायक अर्जुन काकोटिया ने आपत्ति दर्ज की है.
कंकर मुंजारे के नाम पर विरोध
अर्जुन काकोटिया ने कहा 'जो नेता आज पार्टी में टिकट के लिए आ रहा है, उसे कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को टिकट दिए जाने का खुला विरोध किया है. यह भी स्पष्ट कर दिया है कि कंकर मुंजारे को पार्टी टिकट देती है तो वे नहीं बल्कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता उसका विरोध करेगा. बहरहाल बालाघाट सिवनी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा में उतरने का मन बना चुके कंकर मुंजारे को यदि कांग्रेस पार्टी टिकट नहीं देती है, तो उनके सामने भी एक प्रश्न चिन्ह खड़ा हो जाएगा कि वह लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे या फिर नहीं, क्योंकि उनके समर्थक उन्हें चुनाव लड़ाने को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. यदि उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा तो 4 दशकों में ऐसा पहली बार होगा कि जब मुंजारे दंपति लोकसभा के चुनाव में प्रत्याशी के रूप में उपस्थित नहीं होंगे. जबकि 1984 से सभी आम चुनाव में उन्होंने भाग्य आजमाया है.
यहां पढ़ें... |
अब देखना यह है कि यदि कांग्रेस कंकर मुंजारे को लोकसभा का प्रत्याशी नहीं बनाती है, तो ऐसी स्थिति में क्या पूर्व सांसद कंकर मुंजारे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या फिर कांग्रेस को अपना समर्थन देंगे. अगर कंकर मुंजारे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान पर उतरते हैं तो निश्चित रूप से कांग्रेस को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा. कांग्रेस नेत्री लांजी क्षेत्र की पूर्व विधायक हिना कावरे के नाम पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी में सहमति बन गई है. सूत्र बताते हैं कि उनके नाम पर अंतिम मुहर लगना बाकी है. हालांकि गुरुवार की देर शाम तक सूची का इंतजार था जिसमें देश भर के 86 उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दिया गया है. जिसमें मध्य प्रदेश के शेष 18 नाम भी शामिल है. बालाघाट संसदीय क्षेत्र में तो फिलहाल हिना कांवरे का नाम ही प्रत्याशी के रूप में सामने आया है.