उदयपुर : अपनी खूबसूरत झीलों और डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए फेमस उदयपुर एक और शाही शादी का गवाह बनेगा. बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी उदयपुर में होने जा रही है. शादी की तैयारियां जोरों पर हैं और सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस रॉयल वेडिंग में देश-विदेश से मेहमान शामिल होंगे, जिन्हें शादी का निमंत्रण दिया गया है. आइए जानते हैं इस खास शादी से जुड़ी हर जानकारी.
इवेंट मैनेजमेंट के लोगों के अनुसार इस शादी में शामिल होने के लिए कई लोगों को निमंत्रण पत्र दिए गए हैं. ऐसे में पीवी सिंधु ने भी जिन लोगों को शादी का निमंत्रण दिया है, उनकी फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें कई केंद्रीय मंत्री से लेकर कई फिल्म स्टार और सिनेमा जगत के लोग शामिल हैं. इस शादी में अलग-अलग राज्यों के व्यंजन भी मेहमानों को परोसे जाएंगे. वहीं, इस शाही शादी को खास बनाने के लिए बेहतरीन डिजाइन की जाएगी, खासतौर पर मेहमानों को ले जाने के लिए वोट को विशेष तौर पर सजाया जाएगा.
देश की होनहार बेटी, सुप्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी @Pvsindhu1 जी और Venkata Datta Sai जी से आज सुखद भेंट हुई। दोनों वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने जा रहे हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 9, 2024
जीवन की नई शुरुआत करने पर आप दोनों को आत्मीय शुभकामनाएं और आशीर्वाद! pic.twitter.com/PnyT2GtJhO
उदयपुर में जुटेंगे देश-विदेश के मेहमान : नीली झीलों के लिए प्रसिद्ध उदयपुर एक शानदार शादी का गवाह बनेगा. यह शहर अपनी खूबसूरती से हर किसी को आकर्षित करता है. पीवी सिंधु और उनके मंगेतर वेंकट दत्त साई के परिवार 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक उदयपुर में रहेंगे. शादी के कार्यक्रमों का आयोजन ऐतिहासिक पिछोला झील स्थित लेक पैलेस, लीला पैलेस और जग मंदिर में किया जाएगा. ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु 22 दिसंबर को आईटी कंपनी के डायरेक्टर वेंकट दत्त साई के साथ विवाह बंधन में बंधेंगी. तीन दिन तक अलग-अलग रस्में निभाई जाएंगी. इस शादी में शामिल होने के लिए देश-विदेश से कई मेहमान उदयपुर पहुंचेंगे. शादी के बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन होगा.
I'm totally delighted to receive very pleasant invitation for a special occasion! My best wishes to India's proud Badminton star @Pvsindhu1 and Venkata Datta Sai for the most special day and for the life ahead! pic.twitter.com/nNILZtmyOc
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 9, 2024
इसे भी पढ़ें- उदयपुर बना डेस्टिनेशन वेडिंग हब, ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु लेंगी यहां सात फेरे, जानिए कौन है दूल्हा
इन मेहमानों को मिला निमंत्रण : शादी की रस्में उदयपुर में 20 दिसंबर से शुरू होंगी. शादी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, किरण रिजिजू सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और फिल्म सितारों को निमंत्रण दिया गया है. पवन कल्याण और कई क्रिकेटर्स को भी बुलाया गया है. संभावना है कि इनमें से कई मेहमान उदयपुर के कार्यक्रम में शामिल होंगे, जबकि बाकी लोग हैदराबाद के फंक्शन में शामिल हो सकते हैं.
Glad to have met India’s badminton icon, Padma Awardee, Ms. PV Sindhu who called on me in New Delhi today.
— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) December 9, 2024
Wishing her continued success and many more achievements in her illustrious career!@Pvsindhu1 pic.twitter.com/upwh3GJ0TA
राजस्थान के जायके का आनंद लेंगे मेहमान : इस शाही शादी की तैयारियों में होटल्स में खास इंतजाम किए जा रहे हैं. अलग-अलग फंक्शन्स में राजस्थानी परंपरा की झलक देखने को मिलेगी. मेहमानों को राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद भी चखने को मिलेगा. मेवाड़ी परंपरा के अनुसार मेहमानों का भव्य स्वागत किया जाएगा. पीवी सिंधु के पिता पीवी रमण ने बताया कि दोनों परिवार एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. उन्होंने बताया कि सिंधु का जनवरी से कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है, इसलिए शादी के लिए यह समय उपयुक्त था. शादी की योजना एक महीने पहले ही फाइनल हुई थी.
Smt PV Sindhu (@Pvsindhu1), badminton player and two-time Olympic medallist, calls on Smt @nsitharaman. pic.twitter.com/W9CfRQvzJl
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) December 10, 2024
इसे भी पढ़ें- पीवी सिंधु ने सचिन तेंदुलकर को किया शादी में इनवाइट, पूर्व क्रिकेटर ने अनोखे अंदाज में दी बधाई
उदयपुर में पहले भी हुई हैं चर्चित शादियां : उदयपुर पहले भी कई सेलिब्रिटी शादियों का गवाह रह चुका है. इस साल जनवरी में आमिर खान की बेटी आयरा खान ने नूपुर शिखरे से शादी की थी. सनी देओल की भांजी निकिता चौधरी की शादी भी उदयपुर के होटल में हुई थी. बॉलीवुड सिंगर नितिन मुकेश के छोटे बेटे की शादी भी उदयपुर में हुई थी. पिछले साल क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा की शादी भी उदयपुर में हुई थी. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी भी काफी चर्चित रही थी. 2018 में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी भी उदयपुर में हुई थी. इस बार भी पीवी सिंधु शाही शादी दुनियाभर का ध्यान आकर्षित करेगी.