बदायूं : सूबे के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य के लिए बदायूं क्लब में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद उनका द्वितीय नामांकन पत्र दाखिल करवाएंगे. बीजेपी नेताओं के इस दौरे से पहले सपा प्रत्याशी आदित्य यादव ने गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि भाजपा नेताओं को रोड शो, नुक्कड़ सभा के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं लेनी पड़ रही, जबकि विपक्षियों को छोटे-छोटे कार्यक्रमों की अनुमति के लिए भी दौड़ाया जा रहा है. भाजपा के बड़े नेता यहां आकर प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं.
भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य अपना एक नामांकन पत्र 12 तारीख को जमा कर चुके हैं, द्वितीय नामांकन पत्र की कॉपी वह उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की जनसभा के बाद आज जिला अधिकारी कार्यालय में स्थित नामांकन कक्ष में जमा करेंगे.
इससे पूर्व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आदित्य यादव ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. कहा कि भाजपा के बड़े नेता यहां अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए आ रहे हैं. हम लगातार चुनाव आयोग से शिकायत कर रहे हैं. आज भी एक घटना हुई जिसमें बिसौली में लड़कों को पुलिस ने पकड़ लिया. बड़ी मुश्किल से प्रशासन ने उन्हें छोड़ा है.
उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र को पूरी तरह से नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है. सारे कानून विपक्ष के लिए हैं. सत्ता पक्ष के लिए कुछ नहीं है. आदित्य यादव ने कहा कि भाजपा चाहे तो 20-20 नुक्कड़ सभा या रोड शो बिना अनुमति के कर सकती है, लेकिन हमारे साथ ऐसा नहीं है. प्रशासन सत्ता पक्ष के साथ चलता है, चुनाव में गड़बड़ी की पूरी आशंका है.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए नामांकन आज से, 13 मई को होगी वोटिंग