कानपुर: जिला के बर्रा थाना क्षेत्र स्थित निवासी ढाई साल की बच्ची को पड़ोसी ने कार से रौंद दिया. बच्ची का खून से लथपथ शव देख परिजन बदहवास हो गए. बच्ची को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. परिवार ने बताया कि अनिका घर के बाहर खेल रही थी कि तभी पड़ोस में रहने वाले आशीष सचान ने कार निकाली और बच्ची को कुचलते हुए निकल गया.
बता दें, कि बर्रा सात निवासी रोहित कुमार ऑटो चालक हैं. वह अपने परिवार के साथ बर्रा 7 में रहता है. कल देर शाम रोहित की ढाई साल की बच्ची अनिका घर के पास बैठी हुई थी कि तभी गली की तरफ से आ रही एक कार ने उसे रौंद दिया. वहीं, पड़ोस में रहने वाली घर के बाहर खड़ी एक महिला ने यह घटना देखी. खून देखकर वह चीखने-चिलाने लगी तभी पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए. रोहित और पड़ोस के लोग बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़े-WATCH: रजवाहे में गिरने से 3 साल के बच्चे की मौत, CCTV में दिखा खौफनाक मंजर - Video of death in Hapur
घर के बाहर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई. रोहित का दो घर छोड़कर ही ठेकेदार आशीष सचान का घर है. घटना की जानकारी होने के बाद से आशीष गाड़ी लेकर कहीं फरार हो गया. सीसीटीवी में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गाड़ी स्वयं आशीष चला रहा था या कोई अन्य व्यक्ति.
इस पूरी घटना की तहरीर रोहित ने बर्रा पुलिस को दी है. बर्रा थाना अध्यक्ष टीवी सिंह ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आशीष सचान की तलाश की जा रही है.