ETV Bharat / state

भिलाई में आईपीएल की तर्ज पर होगा बाबा की बारात का आयोजन, महाशिवरात्रि का पर्व होगा भव्य - महाशिवरात्रि का पर्व

Baba ki Baraat छत्तीसगढ़ में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है.इसी कड़ी में भिलाई में महाशिवरात्रि के मौके पर बाबा की बारात निकाली जाएगी.जिसकी तैयारियां अंतिम चरणों में है. इस बार बाबा की बारात में आकर्षण का केंद्र लेजर शो होगा.इस लेजर शो को भव्यता देने के लिए कमेटी ने खास तैयारियां की हैं.

Baba ki Baraat
महाशिवरात्रि का पर्व होगा भव्य
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 2, 2024, 7:10 PM IST

भिलाई : महाशिवरात्रि के अवसर पर 8 मार्च को बाबा की बारात निकाली जाएगी. इस बार आईपीएल की तर्ज पर बाबा की बारात निकाली.जाएगी. जिसमें विशेष आकर्षण का केंद्र फायर शो लेजर होगा.आसमान में हर हर महादेव,जय श्रीराम और बोल बम के जयकारे दिखेंगे. केरल की झांकियां में शिव विवाह, देवी-देवताओं के दर्शन होंगे. इस आयोजन के लिए 31000 कॉर्ड बांटे गए हैं. जिसमें एक लाख से ज्यादा लोग शामिल होने की संभावना है.


बाबा की बारात का 16वां साल : बाबा की बारात के आयोजन का 16वां वर्ष है. बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह के मुताबिक 8 मार्च को भिलाई के हथखोज से बाबा की बारात निकल जाएगी. 15 साल से भिलाई में भोले बाबा की बारात निकाली जा रही है. इस बारात को सफल बनाने के लिए आयोजक बोलबम सेवा कल्याण समिति के पदाधिकारी युवा विंगम, महिला विंग समेत कई सदस्य दो महीनों से जुटे हुए हैं.

कौन- कौन होगा कार्यक्रम में शामिल ?: इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से लेकर केन्द्रीय मंत्री और राज्यपाल समेत कई नेताओं को न्यौता भेजा गया है. ऐसा माना जा रहा है कि सभी वीआईपी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

महाशिवरात्रि का पर्व में आकर्षण ?: ओड़िसा का विशेष आकर्षण संबलपुर का धमालपुरी (मां संतोषी मेलॉडी), केरल प्रदेश की 07 झांकियां आ रही हैं. भगवान शिव ताण्डव करते हुए झांकी, मां काली माता का भव्य नृत्य की झांकी, गरूणा नृत्य की झांकी, मोर नृत्य की झांकी, भगवान गणेश की नृत्य झांकी, हनुमान भगवान की झांकी विशाल रूप प्रमेत अन्य देवी-देवताओं के स्वरूप लेकर झांकियां करते दर्शन देंगे.

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का छत्तीसगढ़ प्रवास, कवर्धा में कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
संत कालीचरण के विवादित बोल, राक्षसों से की कांग्रेस की तुलना , साधु संतों और नाथूराम गोडसे पर कही बड़ी बात !
"बंगाल का संदेशखाली केस सनातन के विरुद्ध भाव पैदा करने का विस्फोटक परिणाम": शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद

भिलाई : महाशिवरात्रि के अवसर पर 8 मार्च को बाबा की बारात निकाली जाएगी. इस बार आईपीएल की तर्ज पर बाबा की बारात निकाली.जाएगी. जिसमें विशेष आकर्षण का केंद्र फायर शो लेजर होगा.आसमान में हर हर महादेव,जय श्रीराम और बोल बम के जयकारे दिखेंगे. केरल की झांकियां में शिव विवाह, देवी-देवताओं के दर्शन होंगे. इस आयोजन के लिए 31000 कॉर्ड बांटे गए हैं. जिसमें एक लाख से ज्यादा लोग शामिल होने की संभावना है.


बाबा की बारात का 16वां साल : बाबा की बारात के आयोजन का 16वां वर्ष है. बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह के मुताबिक 8 मार्च को भिलाई के हथखोज से बाबा की बारात निकल जाएगी. 15 साल से भिलाई में भोले बाबा की बारात निकाली जा रही है. इस बारात को सफल बनाने के लिए आयोजक बोलबम सेवा कल्याण समिति के पदाधिकारी युवा विंगम, महिला विंग समेत कई सदस्य दो महीनों से जुटे हुए हैं.

कौन- कौन होगा कार्यक्रम में शामिल ?: इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से लेकर केन्द्रीय मंत्री और राज्यपाल समेत कई नेताओं को न्यौता भेजा गया है. ऐसा माना जा रहा है कि सभी वीआईपी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

महाशिवरात्रि का पर्व में आकर्षण ?: ओड़िसा का विशेष आकर्षण संबलपुर का धमालपुरी (मां संतोषी मेलॉडी), केरल प्रदेश की 07 झांकियां आ रही हैं. भगवान शिव ताण्डव करते हुए झांकी, मां काली माता का भव्य नृत्य की झांकी, गरूणा नृत्य की झांकी, मोर नृत्य की झांकी, भगवान गणेश की नृत्य झांकी, हनुमान भगवान की झांकी विशाल रूप प्रमेत अन्य देवी-देवताओं के स्वरूप लेकर झांकियां करते दर्शन देंगे.

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का छत्तीसगढ़ प्रवास, कवर्धा में कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
संत कालीचरण के विवादित बोल, राक्षसों से की कांग्रेस की तुलना , साधु संतों और नाथूराम गोडसे पर कही बड़ी बात !
"बंगाल का संदेशखाली केस सनातन के विरुद्ध भाव पैदा करने का विस्फोटक परिणाम": शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.