धमतरी : सोमवार को बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री धमतरी जिले के गंगरेल में स्थित अंगारमोती माता के दर्शन करने के लिए पहुंचे. बाबा के अचानक आने से लोग आश्चर्य में थे. बागेश्वर बाबा के आने की खबर लगते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने करीब 20 मिनट मां अंगारमोती मंदिर में बिताए. इस दौरान उन्होंने माता को चुनरी अर्पित की. इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बागेश्वर बाबा की जय, अंगारमोती माता की जय और छत्तीसगढ़ के पागलों की जय के जयकारे लगवाएं.
मंदिर में 20 मिनट तक की पूजा : कांकेर में प्रोग्राम के बाद वापस जाते समय पंडित धीरेंद्र शास्त्री छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध धमतरी के गंगरेल में स्थित मां अंगारमोती के दर्शन करने पहुंचे. जहां उन्होंने बैठक करीब 20 मिनट तक पूजा अर्चना की. अंगारमोती मंदिर के पुजारियों ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को चुनरी भेंट की. वहां देवी की पूजा अर्चना की और कुछ देर रुकने के बाद रायपुर रवाना हो गए.
बाबा के साथ सेल्फी लेने उमड़ी भीड़ : बागेश्वर बाबा के आते ही वहां मौजूद लोगों की भीड़ लग गई. सभी उन्हें देखने के लिए उनसे बात करने के लिए कोशिश करने लगे. जिनके हाथ मे मोबाइल फोन था वो बाबा के साथ वीडियो बनाने और सेल्फी लेने लगे. बाबा ने मंदिर परिसर में भक्तों के साथ देवी देवताओं की जयजयकार की. इसी बीच बाबा ने ये भी नारा लगवा दिया कि छत्तीसगढ़ के पागलों की जय हो.
पहले भी कर चुके हैं दर्शन : आपको बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने प्रोग्राम के दौरान कई बार धमतरी के प्रतिष्ठित मां अंगारमोती का जिक्र किया है. उन्होंने इससे पहले भी वनदेवी अंगार मोती के दर्शन किए हैं.