अयोध्या : रामनवमी पर रामनगरी में लगातार भक्तों की भीड़ बढ़ रही है. इसे देखते हुए सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के दर्शन के समय में बदलाव किया गया है. इसके तहत 15 से लेकर 18 अप्रैल तक विशेष इंतजाम किए गए हैं. अब भक्त तड़के 4 बजे से ही दर्शन कर सकेंगे. वहीं 17 अप्रैल को रामनवमी के दिन भक्तों की सुविधा के लिए दर्शन के समय में और बढ़ोतरी की जाएगी.
रामनवमी पर भीड़ बढ़ रही है. हनुमानगढ़ी पर काफी तादाद में भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. पूर्व में भक्त सुबह 5 बजे से रात 9.30 बजे तक दर्शन कर रहे थे. रात 9.30 बजे शयन आरती के बाद मंदिर बंद हो जाता था. अब रामनवमी की भीड़ को देखते हुए इस समय को बढ़ा दिया गया है.
गद्दीनशीन महंत प्रेम दास ने बताया कि 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक तड़के 3 से 4 बजे तक हनुमान जी का श्रृंगार, आरती और पूजन का कार्यक्रम होगा. इसके बाद हनुमानगढ़ी को दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया जाएगा. दोपहर में भोग आरती के लिए 12 से 12:20 तक मंदिर बंद रहेगा. इसके बाद फिर से भक्त दर्शन कर सकेंगे.
इसके बाद दोपहर 3 से 3.20 बजे तक आरती पूजा के लिए कुछ देर के लिए मंदिर को बंद किया जाएगा. इसके बाद फिर से दर्शन शुरू हो जाएगा. पूरे दिन के दिनचर्या के बाद रात्रि 10 से 10:30 बजे तक श्रद्धालुओं का प्रवेश बाधित होगा. रात 11:30 शयन आरती के बाद हनुमानगढ़ी मंदिर को बंद कर दिया जाएगा.
इसी कड़ी में रामनवमी के दिन 17 अप्रैल को हनुमान गढ़ी में रात 3 बजे पूजन-आरती के बाद 3.30 बजे भक्तों के लिए कपाट खोल दिया जाएगा. दोपहर 11:45 से 12:20 बजे तक भगवान श्रीराम के जन्म के समय मुख्य आरती के लिए मंदिर का कपाट बंद रहेगा. रामनवमी को शाम की आरती 3:00 से 3:20 तक होगी. रात में 10 से 10:30 बजे तक आरती होगी. इस दौरान श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद रहेगा. इस अवधि के बाद भक्त फिर से दर्शन लाभ ले सकेंगे. रात 11:30 बजे मंदिर का पट बंद हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : राम मंदिर में 4 दिन तक नहीं होंगे रामलला के VIP दर्शन, आरती पास भी निरस्त, पढ़िए डिटेल