बीजापुर : अयोध्या राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरा देश दिवाली मना रहा है. देश के कई हिस्सों में सोमवार का दिन उत्सव जैसा रहा.छत्तीसगढ़ में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. बीजापुर में भी इस मौके पर मानस मंडली ने प्रभु श्रीराम के भजन का आयोजन किया. समारोह स्थल पर सुंदर आकर्षक रंगोली गायत्री परिवार बीजापुर के सौजन्य से बनाई गई थी.
देश के लिए ऐतिहासिक दिन : कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम इतिहास की उस घड़ी के साक्षी बन रहे हैं जिसे हमारे पूर्वजों ने कभी नही सोचा था. अयोध्या में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से हुई. यह अवसर सदियों में कभी-कभी आता है. हमारे पूर्वजों के आशीर्वाद और हमारे पूर्व जन्मों के अच्छे कर्म का प्रतिफल है जो हम इस पुण्य घड़ी में शामिल होकर श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को देख पाए.
कई जगह कार्यक्रमों का आयोजन : जिलास्तरीय रामोत्सव कार्यक्रम बीजापुर मीना बाजार मैदान में आयोजित हुआ. जिसमें एलईडी स्क्रीन पर भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को सभी भक्तों, श्रद्धालुओं और जनमानस ने श्रद्धापूर्वक देखा. कार्यक्रम के दौरान आकर्षक और मनमोहक रंगोली बनाने वाले बालिकाओं को पुरूस्कार स्वरूप शील्ड एवं रामचरित मानस पुस्तक दिए गए.
श्रीराम में दंडकारण्य में बिताया समय : आपको बता दें कि भगवान श्रीराम दण्डकारण्य में काफी समय व्यतीत किया है. वनवास के दौरान सर्वाधिक समय दण्डकारण्य के जंगलों में श्रीराम ने बिताया. इसलिए बस्तर के कोने-कोने में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा का उत्सव मनाया गया. इस दौरान बीजापुर में रामभक्तों के सौजन्य से जनमानस के लिए भंडारा की व्यवस्था की गई थी.