अयोध्या: रामनगरी अयोध्या स्थित डोगरा रेजिमेंट के कमांडेंट ऑफिस में ब्रिगेडियर कुंवर रंजीव सिंह के पीए का शव मिला है. सूबेदार विनीश मूलरूप से केरल के रहने वाले थे. घटना हत्या है या आत्महत्या, पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है.
सीओ सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पत्नी के अनुसार, विनीश डिप्रेशन में थे. फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. पुलिस टीम मामले की जांच में कर रही है. विनीश की मौत कैसे हुई इसके बारे में सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी.
इस सिलसिले में लखनऊ स्थित सेना के मध्य कमान की ओर से एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है. जिसमें बताया गया है कि मृतक जूनियर कमिशन ऑफिसर डोगरा सेंट्रल रिकॉर्ड्स में कार्यरत था. जानकारी के मुताबिक, सूबेदार विनीश केरल के कोझीकोणम जिले के बलौली थाना क्षेत्र के अठाऊ के रहने वाले थे. विनीश लगभग तीन साल से वह डोगरा रेजीमेंट में तैनात थे और इन दिनों वह ब्रिगेडियर के पीए के रूप में सेवाएं दे रहे थे.
प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी श्रीकला के अनुसार मृतक लगभग दो साल से मानसिक अवसाद से ग्रसित चल रहे थे. परिवार के लोगों से भी कम बात करते थे. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या है.
ये भी पढ़ेंः सीएम योगी यूपी के ओलंपिक-पैरालंपिक खिलाड़ियों पर धनवर्षा; DSP बन सकते हैं हॉकी खिलाड़ी राजकुमार पाल