ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश के लाहौल के तांदी में हिमस्खलन, 4 दुकानें दबी - हिमाचल में हिमस्खलन

Avalanche in Tandi Lahaul, Avalanche In Himachal: हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति में लाहौल घाटी के तांदी में भारी हिमखंड गिरने के चलते चार दुकानें दब गई हैं. गनीमत यह रही कि उस समय दुकानों के भीतर कोई नहीं था. पढ़ें पूरी खबर...

Avalanche in Tandi Lahaul
हिमाचल प्रदेश के लाहौल के तांदी में हिमस्खलन
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 3, 2024, 6:58 PM IST

Updated : Mar 3, 2024, 7:03 PM IST

लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति में जहां बीते दो दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है तो वहीं, अब हिमस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. सिस्सू के समीप भी पहाड़ी से भारी हिमस्खलन हुआ. जिसके चलते अब चंद्रभागा नदी का प्रवाह रुक गया है. हालांकि सर्दियों के चलते नदी का प्रवाह काफी कम है. ऐसे में किसी प्रकार के खतरे की बात नहीं है, लेकिन अगर प्रवाह इसी तरह से रुक रहा तो नदी के साथ लगते खेत खलियान और घरों को नुकसान हो सकता है. इसके अलावा लाहौल घाटी के तांदी में पहाड़ी से भारी हिमखंड गिरने के चलते वहां पर चार दुकान भी दब गई हैं.

लाहौल स्पीति प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

गनीमत यह रही कि उस समय दुकानों के भीतर कोई नहीं था. जिसके चलते कोई जाने नुकसान नहीं हुआ है. इसके अलावा जगह-जगह पर हिमखंड भी गिर रहे हैं. ऐसे में लाहौल स्पीति प्रशासन ने भी घाटी में एडवाइजरी जारी की है. एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी का कहना है की घाटी में मौसम लगातार खराब चल रहा है और आसमान से बर्फबारी हो रही है. अब बर्फबारी के बाद घाटी में हिमखंड गिरने का भी खतरा बना हुआ है. जिससे किसी भी प्रकार का नुकसान हो सकता है. ऐसे में लोग अपने घरों में रहे और अनावश्यक रूप से कोई भी यात्रा न करें. अगर किसी भी प्रकार की कोई घटना पेश आती है तो इस वाले जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को तुरंत सूचित करें.

सैलानी ले रहे हैं बर्फबारी का मजा

इसके अलावा जिला कुल्लू की अगर बात करें तो यहां पर भी तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. पर्यटन नगर मनाली और उसके साथ लगते इलाकों में बर्फबारी हो रही है. ऐसे में सैलानियों की आवाजाही नेहरू कुंड से आगे की ओर बंद कर दी गई है. सैलानी भी मनाली में आसपास के इलाकों में ही बर्फबारी का मजा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Ind Vs Eng: टेस्ट क्रिकेट के दौरान कैसा रहेगा मौसम, क्या है पिच का हाल, जानिए

लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति में जहां बीते दो दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है तो वहीं, अब हिमस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. सिस्सू के समीप भी पहाड़ी से भारी हिमस्खलन हुआ. जिसके चलते अब चंद्रभागा नदी का प्रवाह रुक गया है. हालांकि सर्दियों के चलते नदी का प्रवाह काफी कम है. ऐसे में किसी प्रकार के खतरे की बात नहीं है, लेकिन अगर प्रवाह इसी तरह से रुक रहा तो नदी के साथ लगते खेत खलियान और घरों को नुकसान हो सकता है. इसके अलावा लाहौल घाटी के तांदी में पहाड़ी से भारी हिमखंड गिरने के चलते वहां पर चार दुकान भी दब गई हैं.

लाहौल स्पीति प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

गनीमत यह रही कि उस समय दुकानों के भीतर कोई नहीं था. जिसके चलते कोई जाने नुकसान नहीं हुआ है. इसके अलावा जगह-जगह पर हिमखंड भी गिर रहे हैं. ऐसे में लाहौल स्पीति प्रशासन ने भी घाटी में एडवाइजरी जारी की है. एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी का कहना है की घाटी में मौसम लगातार खराब चल रहा है और आसमान से बर्फबारी हो रही है. अब बर्फबारी के बाद घाटी में हिमखंड गिरने का भी खतरा बना हुआ है. जिससे किसी भी प्रकार का नुकसान हो सकता है. ऐसे में लोग अपने घरों में रहे और अनावश्यक रूप से कोई भी यात्रा न करें. अगर किसी भी प्रकार की कोई घटना पेश आती है तो इस वाले जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को तुरंत सूचित करें.

सैलानी ले रहे हैं बर्फबारी का मजा

इसके अलावा जिला कुल्लू की अगर बात करें तो यहां पर भी तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. पर्यटन नगर मनाली और उसके साथ लगते इलाकों में बर्फबारी हो रही है. ऐसे में सैलानियों की आवाजाही नेहरू कुंड से आगे की ओर बंद कर दी गई है. सैलानी भी मनाली में आसपास के इलाकों में ही बर्फबारी का मजा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Ind Vs Eng: टेस्ट क्रिकेट के दौरान कैसा रहेगा मौसम, क्या है पिच का हाल, जानिए

Last Updated : Mar 3, 2024, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.