कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में मौसम साफ होने के बाद अब पहाड़ों पर बर्फ पिघलनी शुरू हो गई है. कई जगहों पर हिमस्खलन का भी खतरा बन गया है. ऐसे में पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते जगतसुख के कालू नाला में भी दोपहर बाद हिमखलन हुआ. वहीं, नाले में हुए हिमस्खलन के चलते एक व्यक्ति बर्फ में दब गया है. हिमखलन होने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और अब बर्फ में दबे व्यक्ति को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी तक व्यक्ति को बाहर नहीं निकाला गया है.
स्थानीय लोगों के साथ मिलकर हटाई जा रही है बर्फ
स्थानीय लोगों के द्वारा इस बारे मनाली पुलिस और रेस्क्यू टीम को भी सूचित किया गया है. सूचना मिलती ही रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई हैं और स्थानीय लोगों के सहयोग से अब बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है, ताकि व्यक्ति को बाहर निकाला जा सके. डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया गया है.
'जल्द ही दबे हुए व्यक्ति को निकाल लिया जाएगा'
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पहाड़ी के ऊपर से अचानक भारी मात्रा में हिमस्खलन नाले में जा गिरा. जिसके चलते एक व्यक्ति दब गया है. रेस्क्यू टीम के द्वारा लगातार काम किया जा रहा है और जल्द ही बर्फ में दबे व्यक्ति को बाहर निकाल दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि बर्फ में दबे व्यक्ति की पहचान राजेश कुमार निवासी मोर्छ तहसील द्रीणी जिला कांगड़ा के रूप में हुई है और उसकी तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें- शिमला में मिला व्यक्ति का शव, एक सप्ताह के भीतर 4 संदिग्ध मौतें - Dead Body Found In Shimla