जयपुर. राज्य में नौतपा शुरू होने के साथ ही गर्मी ने विकराल रूप धारण कर लिया है. गर्मी की तीव्रता को देखते हुए स्वायत्त शासन विभाग ने नगरीय निकायों को आमजन के लिए आश्रय गृह बनाने और पशु-पक्षियों के लिए दाना, चारा और पानी की व्यवस्था करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं.
सूर्य देव के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही नौतपा की शुरुआत हुई. जिसके सामने कूलर, पंखे और एसी तक फेल साबित हो रहे हैं. प्रदेश में कुछ जगह तापमान 50 डिग्री तक जा पहुंचा है और 15 से ज्यादा शहरों में तापमान 45 डिग्री के पार जा पहुंचा है. प्रदेश में इस भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड पर है. स्वायत्त शासन विभाग ने आमजन और पशु-पक्षियों के हित में जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाए रखते हुए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. डीएलबी निदेशक और संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में पड़ रही भयंकर गर्मी को देखते हुए असुरक्षित स्थानों का चिह्नीकरण कर आश्रय गृह बनाकर उनमें पीने के पानी, पंखे-कूलर, ओआरएस के पैकेट्स की व्यवस्था की जाए. सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि इस गर्मी का प्रकोप मानव जाति के साथ पशु और पक्षी भी झेल रहे हैं. ऐसे में जगह-जगह पर उनके लिए भी चारा, दाना और पानी की व्यवस्था की जाए। ताकि इस जानलेवा गर्मी के दौर में किसी भी जीव पर संकट न आए.
सिंह ने कहा कि भीषण गर्मी के दौर में जगह-जगह पीने के पानी की कमी देखने को मिलती है. ऐसे में नगरीय निकाय विभाग भी स्थानीय संबंधित विभागीय अधिकारियों से समन्वय बनाए रखते हुए नगरीय निकायों पर भी कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएं. ताकि आमजन से जुड़ी पेयजल समस्याओं को उचित समय में संबंधित विभाग तक पहुंचाकर आमजन और विभाग की मदद की जा सके. उन्होंने गर्मी के इस भीषण प्रकोप से जीवमात्र की रक्षा का प्रण लेकर विभाग को भी पूरी मुस्तैदी के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं.