नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम को हत्या के प्रयास में खुलेआम घूम रहे एक वांछित अपराधी की गिरफ्तारी के रूप में बड़ी सफलता मिली है. आरोपी 2015 से फरार था, लेकिन काफी मशक्कत के बाद अब पुलिस ने उसे पकड़ लिया है. उसकी पहचान दिल्ली के मदनगीर निवासी लेफ्टिनेंट रतनलाल के बेटे संदीप उर्फ चांदी (37) के रूप में हुई है. आरोपी संदीप पर अंबेडकर नगर थाने में पहले से पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं.
दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि कोर्ट में पेश होने से बच रहे अपराधियों को पकड़ने के लिए स्पेशल स्टाफ जिले की टीम को आदेश जारी किए गए थे. इस संबंध में एसीपी ऑपरेशंस साउथ डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें हेड कांस्टेबल राकेश, हेड कांस्टेबल अखिलेश और हेड कांस्टेबल सुनील को शामिल किया गया.
ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव में सुरक्षा इंतजाम पर दिल्ली पुलिस और स्पेशल सीपी की चर्चा
इसके बाद टीम द्वारा फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय लोगों के सहारे कई जानकारियां निकाली गई. इतना ही नहीं तकनीकी तरीके से कई इनपुट खंगाले गए और सीसीटीवी फुटेज भी जमा किया गया. इस बीच 14 अप्रैल को हेड कांस्टेबल राकेश को त्रिलोकपुरी इलाके में एक फरार अपराधी की सूचना मिली, जिसके बाद टीम ने पोस्ट ऑफिस पॉकेट 3, त्रिलोकपुरी, नई दिल्ली के पास पुलिस को अलर्ट कर दिया. कुछ देर बाद एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में घूमता नजर आया, जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी संदीप अम्बेडकर थाने से फरार और हत्या के प्रयास का घोषित अपराध था.
ये भी पढ़ें : सीमा और सचिन की शादी कराने वाले पंडित को कोर्ट ने भेजा नोटिस, पाकिस्तानी पति ने दायर की थी याचिका