ETV Bharat / state

सांभर झील में कार्रवाई करने गई टीम के वाहन पर लोडर चढ़ाने का प्रयास, सरपंच पति समेत अन्य पर मामला दर्ज

कुचामनसिटी के नावां सांभर झील में अवैध गतिविधियों को लेकर कार्रवाई करने गई टीम पर गांव के कुछ लोगों ने हमला कर दिया और जब्त सामानों को छुड़ा ले गए. इस संबंध में टीम की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

Attempt to load a loader
टीम के वाहन पर लोडर चढ़ाने का प्रयास
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2024, 2:30 PM IST

कुचामनसिटी. नावां सांभर झील में अवैध गतिविधियों को लेकर कार्रवाई करने गई टीम पर खाखड़की गांव के कुछ लोगों ने वाहन चढ़ाने का प्रयास किया और टीम की ओर से जब्त सामानों को फिर से छुडा कर ले गए. इस संबंध में नायब तहसीलदार रामरतन रेगर और सांभर अधिकारी रक्षपाल सिंह खंगारोत ने नामजद खाखड़की सरपंच के पति ओमप्रकाश, मनोज व रितेश सहित 5-7 अन्य लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया है.

इस संबंध में पुलिस को नायब तहसीलदार की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि सांभर साल्ट के महाप्रबंधक ने एसडीएम को दूरभाष पर बताया कि नोरतमल चौधरी के ट्रैक्टर लोडर से सांभर झील क्षेत्र के खसरा नम्बर 2/1 खाखड़की क्षेत्र में बोरवेल के लिए मोटर व पाइप डाले जा रहे हैं. इस पर नायब तहसीलदार रामरतन रैगर मौके पर पहुंचे. वहां लोडर खड़ा था और कुछ लोग बोरवेल में मोटर डाल रहे थे. इस दौरान टीम ने वहां से एक बोरवेल, मोटर, बिजली के तार, ट्रैक्टर और लोडर जब्त किया.

सांभर साल्ट के अधिकारी के साथ टीम मौके से रवाना हुई. इसी दौरान खाखड़की सरपंच का पति ओमप्रकाश, मनोज, रितेश और 5-7 दूसरे लोगों ने वहां पर आकर गाली गलौज शुरू की. आरोपियों ने उनकी गाड़ी के आगे ट्रैक्टर- लोडर लगा दिया और ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया. सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख आरोपी ट्रैक्टर, लोडर और जब्त सामान लेकर खाखड़की गांव में चले गए. नायब तहसीलदार की रिपोर्ट पर पुलिस ने सरकारी वाहनों को क्षति पहुंचाने व राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

इसे भी पढ़ें- लाडनूं में युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका, मामले की जांच में जुटी पुलिस

जोगेन्द्र राठौड़ थाना प्रभारी नावां ने बताया कि नायब तहसीलदार व सांभर साल्ट के अधिकारियों ने सांभर झील में अवैध गतिविधियां रोकने की कार्रवाई के दौरान बाधा डालने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दी है. राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर जांच शुरू की जा रही है. एसडीएम नावां विस्वामित्र मीणा ने कहा कि सांभर झील में अवैध गतिविधियों को रोकने के हर संभव प्रयास कर निगरानी रखी जाएगी. इस मामले में प्रशासन गंभीर है और जल्द कार्रवाई की जाएगी.

कुचामनसिटी. नावां सांभर झील में अवैध गतिविधियों को लेकर कार्रवाई करने गई टीम पर खाखड़की गांव के कुछ लोगों ने वाहन चढ़ाने का प्रयास किया और टीम की ओर से जब्त सामानों को फिर से छुडा कर ले गए. इस संबंध में नायब तहसीलदार रामरतन रेगर और सांभर अधिकारी रक्षपाल सिंह खंगारोत ने नामजद खाखड़की सरपंच के पति ओमप्रकाश, मनोज व रितेश सहित 5-7 अन्य लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया है.

इस संबंध में पुलिस को नायब तहसीलदार की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि सांभर साल्ट के महाप्रबंधक ने एसडीएम को दूरभाष पर बताया कि नोरतमल चौधरी के ट्रैक्टर लोडर से सांभर झील क्षेत्र के खसरा नम्बर 2/1 खाखड़की क्षेत्र में बोरवेल के लिए मोटर व पाइप डाले जा रहे हैं. इस पर नायब तहसीलदार रामरतन रैगर मौके पर पहुंचे. वहां लोडर खड़ा था और कुछ लोग बोरवेल में मोटर डाल रहे थे. इस दौरान टीम ने वहां से एक बोरवेल, मोटर, बिजली के तार, ट्रैक्टर और लोडर जब्त किया.

सांभर साल्ट के अधिकारी के साथ टीम मौके से रवाना हुई. इसी दौरान खाखड़की सरपंच का पति ओमप्रकाश, मनोज, रितेश और 5-7 दूसरे लोगों ने वहां पर आकर गाली गलौज शुरू की. आरोपियों ने उनकी गाड़ी के आगे ट्रैक्टर- लोडर लगा दिया और ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया. सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख आरोपी ट्रैक्टर, लोडर और जब्त सामान लेकर खाखड़की गांव में चले गए. नायब तहसीलदार की रिपोर्ट पर पुलिस ने सरकारी वाहनों को क्षति पहुंचाने व राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

इसे भी पढ़ें- लाडनूं में युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका, मामले की जांच में जुटी पुलिस

जोगेन्द्र राठौड़ थाना प्रभारी नावां ने बताया कि नायब तहसीलदार व सांभर साल्ट के अधिकारियों ने सांभर झील में अवैध गतिविधियां रोकने की कार्रवाई के दौरान बाधा डालने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दी है. राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर जांच शुरू की जा रही है. एसडीएम नावां विस्वामित्र मीणा ने कहा कि सांभर झील में अवैध गतिविधियों को रोकने के हर संभव प्रयास कर निगरानी रखी जाएगी. इस मामले में प्रशासन गंभीर है और जल्द कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.