ऋषिकेश/हरिद्वार: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध का असर उत्तराखंड में भी देखा जा रही है. बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ ऋषिकेश में विरोध प्रदर्शन हुआ. हिंदू संगठनों ने पुतला फूंककर विरोध दर्ज करवाया. वहीं, जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने इस मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है.
अवधेशानंद गिरी ने बांग्लादेश के अंतरिम सरकार से भी अल्पसंख्यक हिंदुओं के सुरक्षा देने की मांग की है. उन्होंने कहा बांग्लादेश से भारत आ रहे हिंदुओं को सभी सुविधाएं देने की जरूरत है. वीडियो जारी कर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा बांग्लादेश के हालात बेहद गंभीर हैं. वहां हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है. कई मंदिर भी तोड़े जा रहे हैं, लिहाजा हिंदुओं के सम्मान के लिए प्रभावी कदम उठाना बेहद जरूरी है.
ऋषिकेश में विरोध प्रदर्शन: हिंदू जागरण मंच ने ऋषिकेश पुरानी चुंगी पर बांग्लादेश में हिंसा फैला रहे लोगों का विरोध करते हुए पुतला फूंका. उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया. उन्होंने देश की नरेंद्र मोदी सरकार से हस्तक्षेप कर बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष सतवीर तोमर ने कहा बांग्लादेश में जब से तख्ता पलट हुआ है तब से इस्लामिक कट्टरपंथी हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं. हिंदुओं से लूटपाट हो रही है, तो कहीं हिंदू महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं किये जाने की जानकारी मिल रही है. जिससे भारत में रह रहे हिंदुओं के अंदर गुस्सा है.