चंडीगढ़: मंगलवार शाम चंडीगढ़ में महिला पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. सेक्टर 25 में प्रेमी ने घर के बाहर सड़क पर महिला पर चाकू से 8 से दस वार किए. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया. सेक्टर-11 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला की पहचान संजना (22) के रूप में हुई है, जो चंडीगढ़ सेक्टर 25 की रहने वाली है.
प्रेमी ने महिला को चाकू से गोदा: आरोपी गांधी भी सेक्टर-25 में रहता है. संजना के पति की एक महीने पहले मौत हो चुकी है और उसके दो बच्चे हैं. आरोपी मौके से फरार है. चंडीगढ़ पुलिस के अनुसार महिला आरोपी गांधी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी. किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. जिसके बाद महिला आरोपी से अलग हो गई. इसी बात से गुस्साए युवक ने ने संजना के घर में घुसकर उस पर हमला कर दिया. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
करीब ढाई साल से चल रहा था अफेयर: सेक्टर 24 चौकी प्रभारी सुरिंदर कुमार ने बताया कि महिला और आरोपी दोनों शादीशुदा है. करीब ढाई साल से आरोपी और महिला का अफेयर चल रहा था. वो करीब दो महीनों से लिव इन रिलेशनशिप में भी रह रहे थे. फिलहाल महिला का इलाज जारी है. वो अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है. महिला के बयानों के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा होगा.
सीसीटीवी में कैद वारदात: इस पूरी वारदात का वीडियो सामने आया है. वीडियो में आरोपी महिला की तरफ चाकू लेकर तेजी से जाता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके बाद वो देखते ही देखते महिला पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर देता है. वीडियो में लोगों की भीड़ भी दिखाई दे रही है. इसके बाद भी कोई महिला को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाता. करीब 8 से दस बार चाकू से हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.