ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में सरकारी स्कूल के बाहर छात्र के सिर पर लाठी-डंडों से हमला, लोग बनाते रहे वीडियो, गार्ड ने भी किया नजर अंदाज - Attack on students with sticks

Attack on students with sticks: चंडीगढ़ के एक सरकारी स्कूल के बाहर छात्र से मारपीट का मामला सामने आया है. युवकों ने छात्र को लाठी-डंडों से पीटकर लहुलूहान कर दिया था. हमले में छात्र को सिर पर काफी गंभीर चोटे आई है. घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हमले की वजह अभी सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Attack on students with sticks
Attack on students with sticks (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 6, 2024, 8:53 AM IST

चंडीगढ़ के सरकारी स्कूल के बाहर सरेआम गुंडागर्दी की तस्वीरें सामने आई है. खबर है कि कुछ युवकों ने सरकारी स्कूल के छात्र के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की. छात्र के सिर पर गहरी चोटें लगने से कारण वह घायल हो गया. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमले में छात्र की स्कूल की वर्दी तक फट गई. घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने वारदात का वीडियो बनाया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान स्कूल के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने भी छात्र को बचाने की कोशिश नहीं की.

लाठी-डंडों से हमला: चंडीगढ़ के मलोया आरसी स्थित एक गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को छुट्टी के बाद बच्चे गेट से बाहर निकल रहे थे. उसी दौरान अचानक कुछ लड़के आए और उन्होंने 11वीं के एक छात्र को पीटना शुरू कर दिया. हमले में युवकों ने छात्र को लहूलुहान कर दिया. जिसके बाद युवक मौके से फरार हो गए. वारदात के समय मौके पर पर कोई पीसीआर भी मौजूद नहीं थी. इस हमले की वजह अभी पता नहीं चल पाई है. मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.

स्कूल में छात्रों की हुई थी बहस: ऐसे में मलोया थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि स्कूल के बाहर लड़के के साथ मारपीट की गई है. बताया जा रहा है कि लड़कों की स्कूल में किसी बात पर बहस हुई थी. जिसके चलते स्कूल से बाहर आकर मारपीट की गई. पुलिस ने बताया कि जिस छात्र के साथ स्कूल के अंदर झगड़ा हुआ था. उसी छात्र ने अपने दोस्तों को स्कूल के बाहर बुलाया था. आरोपी युवकों ने युवक पर बुरी तरह से डंडों से हमला किया. ऐसे में दोनों के परिजनों को पुलिस स्टेशन बुलाया गया. जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

चंडीगढ़ के सरकारी स्कूल के बाहर सरेआम गुंडागर्दी की तस्वीरें सामने आई है. खबर है कि कुछ युवकों ने सरकारी स्कूल के छात्र के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की. छात्र के सिर पर गहरी चोटें लगने से कारण वह घायल हो गया. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमले में छात्र की स्कूल की वर्दी तक फट गई. घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने वारदात का वीडियो बनाया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान स्कूल के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने भी छात्र को बचाने की कोशिश नहीं की.

लाठी-डंडों से हमला: चंडीगढ़ के मलोया आरसी स्थित एक गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को छुट्टी के बाद बच्चे गेट से बाहर निकल रहे थे. उसी दौरान अचानक कुछ लड़के आए और उन्होंने 11वीं के एक छात्र को पीटना शुरू कर दिया. हमले में युवकों ने छात्र को लहूलुहान कर दिया. जिसके बाद युवक मौके से फरार हो गए. वारदात के समय मौके पर पर कोई पीसीआर भी मौजूद नहीं थी. इस हमले की वजह अभी पता नहीं चल पाई है. मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.

स्कूल में छात्रों की हुई थी बहस: ऐसे में मलोया थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि स्कूल के बाहर लड़के के साथ मारपीट की गई है. बताया जा रहा है कि लड़कों की स्कूल में किसी बात पर बहस हुई थी. जिसके चलते स्कूल से बाहर आकर मारपीट की गई. पुलिस ने बताया कि जिस छात्र के साथ स्कूल के अंदर झगड़ा हुआ था. उसी छात्र ने अपने दोस्तों को स्कूल के बाहर बुलाया था. आरोपी युवकों ने युवक पर बुरी तरह से डंडों से हमला किया. ऐसे में दोनों के परिजनों को पुलिस स्टेशन बुलाया गया. जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: करनाल में रेलवे लाइन के पास मिला 10 साल की बच्ची का शव, गले में रस्सी, एक टांग गायब - Girl Dead Body Found in Karnal

ये भी पढ़ें: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा काबू, STF के साथ मुठभेड़ में लगी गोली - Encounter in Kurukshetra

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.