ETV Bharat / state

हरियाणा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के करीबी पर जानलेवा हमला, हमलावरों ने की गला रेतने की कोशिश, हालत गंभीर - Attack on Ravi Bhagat in Faridabad - ATTACK ON RAVI BHAGAT IN FARIDABAD

Attack on Ravi Bhagat in Faridabad: कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के करीबी रवि भगत पर जानलेवा हमले की खबर सामने आई है. हमलावरों ने चाकू से रवि पर हमला किया. रवि की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है.

Attack on Ravi Bhagat in Faridabad
Attack on Ravi Bhagat in Faridabad (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 29, 2024, 11:47 AM IST

फरीदाबाद: हरियाणा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के करीबी पर हमलावरों ने जानलेवा हमला किया. फरीदाबाद की जनता कॉलोनी स्थित रवि भगत नामक व्यक्ति पर अज्ञात लोगों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने व्यक्ति का गला रेट रेतने की कोशिश की. रवि भगत के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर आए. जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के करीबी पर फायरिंग: रवि भगत के फिलहाल इलाज के लिए फरीदाबाद के निजी अस्पताल भर्ती किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सूचना मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने घायल रवि भगत से मुलाकात की और उनका हाल जाना. इसके बाद उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हरियाणा में क्राइम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं दिया जाएगा.

मूलचंद शर्मा ने की घायल से मुलाकात: कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार और पुलिस मिलकर क्राइम पर लगाम लगाने की कोशिश में जुटी है, ताकि लोग सुरक्षित रह सकें. इसके अलावा उन्होंने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस एक-एक आरोपी को उठाकर जेल में डालेगी, शासन और प्रशासन पर विश्वास रखें. दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि लंबे ऑपरेशन के बाद रवि भगत आइसीयू में उपचाराधीन है.

फरीदाबाद: हरियाणा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के करीबी पर हमलावरों ने जानलेवा हमला किया. फरीदाबाद की जनता कॉलोनी स्थित रवि भगत नामक व्यक्ति पर अज्ञात लोगों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने व्यक्ति का गला रेट रेतने की कोशिश की. रवि भगत के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर आए. जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के करीबी पर फायरिंग: रवि भगत के फिलहाल इलाज के लिए फरीदाबाद के निजी अस्पताल भर्ती किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सूचना मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने घायल रवि भगत से मुलाकात की और उनका हाल जाना. इसके बाद उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हरियाणा में क्राइम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं दिया जाएगा.

मूलचंद शर्मा ने की घायल से मुलाकात: कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार और पुलिस मिलकर क्राइम पर लगाम लगाने की कोशिश में जुटी है, ताकि लोग सुरक्षित रह सकें. इसके अलावा उन्होंने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस एक-एक आरोपी को उठाकर जेल में डालेगी, शासन और प्रशासन पर विश्वास रखें. दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि लंबे ऑपरेशन के बाद रवि भगत आइसीयू में उपचाराधीन है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में भीषण सड़क हादसा, राजस्थान के रहने वाले 4 लोगों की मौत, 3 महिलाएं शामिल - Gurugram Road Accident

ये भी पढ़ें- पानीपत में तेज रफ्तार कार का कहर, दुकान के बाहर बैठे युवक-महिला को मारी टक्कर, हादसे का वीडियो आया सामने - Panipat Devi Temple Car Accident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.