करनाल: एएसआई संजीव कुटेल की हत्या मामले में एसटीएफ की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश में दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते अमेरिका में बैठे जीजा ने संजीव कुमार की हत्या करवाई है. इसके लिए उसने उत्तर प्रदेश के तीन शूटरों को सुपारी दी. जिन्हें करनाल एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ डीएसपी अमन ने इसकी पुष्टि की है.
एएसआई हत्याकांड में तीन आरोपी गिफ्तार: तीनों आरोपियों की पहचान तुषार, मोहित और हीरेंद्र के रूप में हुई है. तीनों ही उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक एसटीएफ की टीम तीनों आरोपियों को जब उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर करनाल ला रही थी. तभी मोहित नाम के आरोपी ने लघुशंका की बात कही. पुलिस ने जब गाड़ी रोकी तो वो पुलिसकर्मी को धक्का देकर भागने लगा. जिसके चलते पुलिस ने उसके ऊपर फायर किया.
एक आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल: पुलिस की फायरिंग में गोली मोहित नाम के आरोपी के पैर में लगी. मोहित को घायल अवस्था में करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. संजीव कुटेल के चाचा के लड़के बिट्टू ने बताया कि संजीव कुमार का छोटा जीजा राजेश करीब 10 साल से कनाडा में रहता था. जो मूल रूप से कैथल के बची गांव का रहने वाला है.
अमेरिका में बैठे जीजा ने दी थी हत्या की सुपारी: अपने परिवार के साथ कनाडा में रह रहा था, लेकिन एक सप्ताह पहले ही वो कनाडा से अमेरिका शिफ्ट हुआ है. उसने प्रॉपर्टी विवाद के चलते अपने साले संजीव कुमार की गोली मारकर हत्या कराई है. मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका में रह रहे राजेश कुमार ने आरोपी हितेंद्र से संपर्क किया था. सुपारी लेने के बाद उसने मोहित और तुषार को इस वारदात को अंजाम देने के लिए हायर किया.
क्या था पूरा मामला? बता दें कि 2 जुलाई की रात करीब 8:30 बजे क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई संजीव कुमार की उनके गांव कुटेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. संजीव कुमार शाम के समय खाना खाकर टहलने के लिए बाहर सड़क पर सैर कर रहे थे. तभी पल्सर बाइक पर सवार होकर दो हमलावर वहां पर आए. जिन्होंने उनके ऊपर कई राउंड फायर किया. एक गोली संजीव कुमार के सिर में जा लगी. जिससे उनकी मौत हो गई.