ETV Bharat / state

बुराड़ी में यमुना पुश्ते पर सड़क हादसे में एएसआई की मौत, पुलिस ने जांच की शुरू - डीसीपी मनोज कुमार मीणा

ASI dies in road accident: दिल्ली में एक सड़क हादसे में एएसआई की मौत की घटना सामने आई है. घटना शुक्रवार देर रात घटी. पुलिस ने अब मामले में जांच शुरू कर दी है.

asi dies in road accident
asi dies in road accident
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 10, 2024, 9:52 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी के बुराड़ी इलाके में शुक्रवार देर एक सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के एएसआई की मौत हो गई. मृतक की पहचान मनोज कुमार के रूप में हुई है जो यहां परिवार के साथ रहता था. जानकारी के मुताबिक वह रात के समय ड्यूटी से घर आ रहा था, तभी एक तेज रफ्तार वाहने ने उसे टक्कर मार दी और फरार हो गया. घटना के बाद बुराड़ी थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि बुराड़ी इलाके में शुक्रवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली की बाबा कालोनी इलाके में यमुना पुश्ते पर एक्सीडेंट हुआ है और एक शख्स घायल अवस्था में पड़ा है. इसपर बुराड़ी पुलिस टीम और पीसीआर वैन मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सिविल लाइंस स्थित ट्रामा सेंटर में पहुंचाया, लेकिन घायल ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया. मृतक दिल्ली पुलिस में एएसआई के पद पर फोर्थ बटालियन में तैनात था. घटना की सूचना परिजनों को दी गई है और पुलिस ने शव को कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में गोलीबारी से सनसनी, दो युवकों की मौत

परिजनों का कहना है कि यमुना पुश्ते पर शाम होते ही अंधेरे हो जाता है और यहां दिल्ली सरकार की ओर से लाइट नहीं लगाई गई है. और तो और मौजूद लाइट भी खराब है. पुश्ते पर लोग तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं, जिससे आए दिन हादसे होते हैं. यहां न तो पुलिस पिकेट और बैरिकेडिंग है और न ही सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे आरोपी को पकड़ा जा सके. आरडब्ल्यूए ने पुलिस और दिल्ली सरकार को कई बार इस बारे में पत्र लिखा, लेकिन किसी का इसपर ध्यान नहीं है, जिससे हादसे थमने का नहीं ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें-प्रेमी ने दिनदहाड़े प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, दूसरी जगह तय हो गई थी शादी

नई दिल्ली: राजधानी के बुराड़ी इलाके में शुक्रवार देर एक सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के एएसआई की मौत हो गई. मृतक की पहचान मनोज कुमार के रूप में हुई है जो यहां परिवार के साथ रहता था. जानकारी के मुताबिक वह रात के समय ड्यूटी से घर आ रहा था, तभी एक तेज रफ्तार वाहने ने उसे टक्कर मार दी और फरार हो गया. घटना के बाद बुराड़ी थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि बुराड़ी इलाके में शुक्रवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली की बाबा कालोनी इलाके में यमुना पुश्ते पर एक्सीडेंट हुआ है और एक शख्स घायल अवस्था में पड़ा है. इसपर बुराड़ी पुलिस टीम और पीसीआर वैन मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सिविल लाइंस स्थित ट्रामा सेंटर में पहुंचाया, लेकिन घायल ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया. मृतक दिल्ली पुलिस में एएसआई के पद पर फोर्थ बटालियन में तैनात था. घटना की सूचना परिजनों को दी गई है और पुलिस ने शव को कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में गोलीबारी से सनसनी, दो युवकों की मौत

परिजनों का कहना है कि यमुना पुश्ते पर शाम होते ही अंधेरे हो जाता है और यहां दिल्ली सरकार की ओर से लाइट नहीं लगाई गई है. और तो और मौजूद लाइट भी खराब है. पुश्ते पर लोग तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं, जिससे आए दिन हादसे होते हैं. यहां न तो पुलिस पिकेट और बैरिकेडिंग है और न ही सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे आरोपी को पकड़ा जा सके. आरडब्ल्यूए ने पुलिस और दिल्ली सरकार को कई बार इस बारे में पत्र लिखा, लेकिन किसी का इसपर ध्यान नहीं है, जिससे हादसे थमने का नहीं ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें-प्रेमी ने दिनदहाड़े प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, दूसरी जगह तय हो गई थी शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.