ETV Bharat / state

थाने में 1 लाख रुपये रिश्वत लेते ASI गिरफ्तार, केस रद्द कराने की एवज में की लाखों की डिमांड - ASI arrested while taking bribe - ASI ARRESTED WHILE TAKING BRIBE

ASI Arrested While Taking Bribe: करनाल में एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने पानीपत सीटी थाना में तैनात एएसआई को 1 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. खबर है कि आरोपी ने मामला रद्द करने की एवज में रिश्वत की डिमांड की थी.

ASI Arrested While Taking Bribe
ASI Arrested While Taking Bribe (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 8, 2024, 3:37 PM IST

करनाल: हरियाणा में करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला पानीपत का है, जहां करनाल एसीबी टीम ने पानीपत सिटी थाने में तैनात एएसआई को 1 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. एंटी करप्शन ब्यूरो टीम द्वारा जिला पानीपत के सिटी थाना में तैनात एएसआई सुभाष, एएसआई प्रमोद और अन्य लोगों पर 2 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में केस दर्ज किया गया है.

एसीबी को मिली थी शिकायत: मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता के खिलाफ सिटी पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर को रद्द करने के बदले में आरोपियों द्वारा रिश्वत मांगी गई थी. एसीबी करनाल की टीम ने एएसआई प्रमोद को 1 लाख रुपये रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

पुलिस ने दर्ज किया केस: एंटी करप्शन ब्यूरो सचिन ने बताया कि शिकायतकर्ता के खिलाफ सिटी पुलिस थाना पानीपत में केस दर्ज था. शिकायतकर्ता के ऊपर थाने में 420 और मारपीट का मामला दर्ज किया गया था. जिसकी जांच आरोपी पुलिसकर्मी द्वारा की जा रही थी. आरोपी पुलिसकर्मी केस को रफा दफा करने की एवज में मोटी रकम मांग रहा था. शिकायतकर्ता इतना अमाउंट पे नहीं कर सकता था.

आरोपी गिरफ्तार: एसीबी इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने बताया कि सिटी पुलिस थाने में कार्यरत एएसआई सुभाष, ASI प्रमोद और अन्य सिटी थाने में दर्ज मुकदमे को रद्द करने के बदले 2 लाख रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है. मिली शिकायत के आधार पर तथ्यों की जांच पड़ताल की गई. रिश्वत मांगने वाले पुलिस कर्मचारियों-अधिकारियों को पकड़ने के लिए एक प्लान तैयार किया गया और प्लान के आधार पर ही एसीबी टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: करनाल में निजी हॉस्पिटल पर दो बदमाशों ने चलाई दिनदहाड़े गोलियां, डॉक्टर से पहले मांग चुके हैं फिरौती - Firing at Hospital in Karnal

ये भी पढ़ें: सोहना में 26 वर्षीय युवक की हत्या कर जंगल मे फेंका शव, एक आरोपी गिरफ्तार - Youth Murder Gurugram

करनाल: हरियाणा में करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला पानीपत का है, जहां करनाल एसीबी टीम ने पानीपत सिटी थाने में तैनात एएसआई को 1 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. एंटी करप्शन ब्यूरो टीम द्वारा जिला पानीपत के सिटी थाना में तैनात एएसआई सुभाष, एएसआई प्रमोद और अन्य लोगों पर 2 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में केस दर्ज किया गया है.

एसीबी को मिली थी शिकायत: मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता के खिलाफ सिटी पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर को रद्द करने के बदले में आरोपियों द्वारा रिश्वत मांगी गई थी. एसीबी करनाल की टीम ने एएसआई प्रमोद को 1 लाख रुपये रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

पुलिस ने दर्ज किया केस: एंटी करप्शन ब्यूरो सचिन ने बताया कि शिकायतकर्ता के खिलाफ सिटी पुलिस थाना पानीपत में केस दर्ज था. शिकायतकर्ता के ऊपर थाने में 420 और मारपीट का मामला दर्ज किया गया था. जिसकी जांच आरोपी पुलिसकर्मी द्वारा की जा रही थी. आरोपी पुलिसकर्मी केस को रफा दफा करने की एवज में मोटी रकम मांग रहा था. शिकायतकर्ता इतना अमाउंट पे नहीं कर सकता था.

आरोपी गिरफ्तार: एसीबी इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने बताया कि सिटी पुलिस थाने में कार्यरत एएसआई सुभाष, ASI प्रमोद और अन्य सिटी थाने में दर्ज मुकदमे को रद्द करने के बदले 2 लाख रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है. मिली शिकायत के आधार पर तथ्यों की जांच पड़ताल की गई. रिश्वत मांगने वाले पुलिस कर्मचारियों-अधिकारियों को पकड़ने के लिए एक प्लान तैयार किया गया और प्लान के आधार पर ही एसीबी टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: करनाल में निजी हॉस्पिटल पर दो बदमाशों ने चलाई दिनदहाड़े गोलियां, डॉक्टर से पहले मांग चुके हैं फिरौती - Firing at Hospital in Karnal

ये भी पढ़ें: सोहना में 26 वर्षीय युवक की हत्या कर जंगल मे फेंका शव, एक आरोपी गिरफ्तार - Youth Murder Gurugram

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.