नई दिल्ली/चंडीगढ़/चरखी दादरी : आम आदमी पार्टी को छोड़ने के बाद हरियाणा के पूर्व सांसद अशोक तंवर आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने उन्हें पटका पहनाकर बीजेपी में शामिल करवाया. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस दौरान उनका स्वागत करते हुए अशोक तंवर को अपना भांजा तक बता दिया. बीजेपी में शामिल होने के बाद अशोक तंवर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की.
बीजेपी में शामिल हुए अशोक तंवर : अशोक तंवर अपने संघर्ष के साथियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बीजेपी में शामिल हुए. इस मौके पर अशोक तंवर ने कहा कि जिन लाखों लोगों ने बीते तीन दशक में उनके साथ काम किया है, वे उन सभी का धन्यवाद करते हैं. तंवर ने कहा कि ये सब लोग जानते हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीते 10 सालों में देश कितना बदला है. देश में बड़े पैमाने पर विकास हुआ है. करोड़ों लोगों के भाग्य और जीवन स्तर को बदलने के लिए पीएम मोदी ने काम किया है. इससे वे और उनके साथी प्रभावित हुए हैं.
देश के लिए काम करेंगे : अशोक तंवर ने कहा कि दुनिया में हमारा देश शीर्ष पर हो, इसके लिए जरूरी है कि देश का हर एक शख्स देश की उन्नति में अपना पूरा योगदान दें. उन्होंने कहा कि वे किसान परिवार से आते हैं और वे सच्चाई और ईमानदारी के बल पर देश को आगे बढ़ाने में योगदान देंगे.
-
Former MP Dr. Ashok Tanwar joins BJP in the presence of Haryana CM Shri @mlkhattar at party headquarters in New Delhi. #JoinBJP https://t.co/a8BzG4PGZG
— BJP (@BJP4India) January 20, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Former MP Dr. Ashok Tanwar joins BJP in the presence of Haryana CM Shri @mlkhattar at party headquarters in New Delhi. #JoinBJP https://t.co/a8BzG4PGZG
— BJP (@BJP4India) January 20, 2024Former MP Dr. Ashok Tanwar joins BJP in the presence of Haryana CM Shri @mlkhattar at party headquarters in New Delhi. #JoinBJP https://t.co/a8BzG4PGZG
— BJP (@BJP4India) January 20, 2024
ईडी जैसी कार्रवाई से बचने की कोशिश : वहीं चरखी दादरी पहुंचे आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने अशोक तंवर के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर बोलते हुए कहा कि अशोक तंवर ने ईडी जैसी कार्रवाई से बचने के लिए बीजेपी के सामने घुटने टेके हैं. इतिहास बताता है कि जिस किसी ने आम आदमी पार्टी छोड़ी उसकी किस्मत ही फूट गई है. AAP को छोड़ने वाले राजनीति के हाशिये पर आ गए हैं.
कई दफा हो चुके हैं इधर से उधर : आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है कि जब अशोक तंवर ने पार्टी बदली हो. इससे पहले साल 2019 में उन्होंने हुड्डा से नाराज़ होकर कांग्रेस छोड़ दी थी और अपना भारत मोर्चा बनाया था. इसके बाद वे टीएमसी में शामिल हो गए थे. कुछ ही महीने बीते थे कि वे फिर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. अरविंद केजरीवाल ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए हरियाणा में कैंपेन कमेटी का चेयरमैन भी बनाया, लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले तंवर ने बीजेपी का दामन थाम लिया. बताया जा रहा है कि बीजेपी इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्हें मौका दे सकती है.
ये भी पढ़ें- 20 जनवरी को बीजेपी में शामिल होंगे अशोक तंवर, जानें क्यों छोड़ी आम आदमी पार्टी
ये भी पढ़ें : अशोक तंवर अभी हमारे संपर्क में नहीं, अगर वो पार्टी छोड़ना चाहते हैं, तो हम कुछ नहीं कह सकते- सुशील गुप्ता