ETV Bharat / state

एलएनजेपी अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य में गड़बड़ी की जांच शुरू होते ही काम पर लगा ब्रेक - Construction stopped LNJP HOSPITAL

दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य में गड़बड़ी की जांच शुरू होते ही निर्माण कार्य पर रोक लग गई है. अब बहुत कम लोग ही यहां बचे हैं, जिनसे दो-चार दिन काम कराने के बाद काम को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 4, 2024, 7:56 PM IST

Updated : Jul 4, 2024, 9:54 PM IST

लोकनायक अस्पताल में चल रहे अतिरिक्त ब्लॉक निर्माण कार्य पर लगा ब्रेक (Etv bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल लोकनायक में चल रहे अतिरिक्त ब्लॉक निर्माण कार्य में 670 करोड़ रुपये की वित्तीय गड़बड़ी सामने आने पर एलजी द्वारा जांच के आदेश के बाद निर्माण कार्य पर ब्रेक लग गया है. ब्लॉक का निर्माण स्वदेशी सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के द्वारा किया जा रहा था. अभी तक करीब 90 प्रतिशत काम हो चुका है. यहां काम कर रहे मजदूर तारकेश्वर ने बताया कि पहले यहां 500-600 लोग काम कर रहे थे.

अब सभी को काम पर आने से मना कर दिया गया है. अब बहुत कम लोग ही यहां बचे हैं, जिनसे दो-चार दिन काम कराने के बाद काम को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. यहां पर काम कर रहे एक अन्य मजदूर चांद ने बताया कि काम लगभग बंद ही कर दिया गया है. कुछ सामान को समेटने का काम बचा है उसके लिए हमें दो-तीन दिन आने के लिए कहा गया है. सभी ठेकेदारों की तरफ से यही जानकारी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: चार दिन से भूख हड़ताल पर बैठीं मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ी, LNJP हॉस्पिटल में भर्ती; हरियाणा से पानी दिलाने की कर रहीं मांग

बता दें कि यह नई बिल्डिंग जीबी पंत और लोकनायक अस्पताल के बीच में एक पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त करके बनाई जा रही है. पहले जो बिल्डिंग यहां पर बनी थी उस बिल्डिंग की अवधि पूरी हो चुकी थी, जिसके बाद उसे ध्वस्त कर दिया गया था. चार नवंबर 2020 में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बिल्डिंग का शिलान्यास किया था. उस दौरान केजरीवाल ने कहा था कि 84,840 वर्ग मीटर क्षेत्र में यह बिल्डिंग 30 महीने में बनकर पूरी होगी. इसके अनुसार इस बिल्डिंग का काम एक मई 2023 तक पूरा होना था. लेकिन, बीच में कोरोना संकट के चलते निर्माण कार्य में रुकावट आई और उसके बाद इस बिल्डिंग को पूरा करने का समय बढ़ाकर 31 दिसंबर 2023 तय किया गया. लेकिन तब भी काम पूरा नहीं हुआ तो दूसरी बार इसकी तारीख बढ़ाकर करके 31 मार्च 2024 की गई. लेकिन अब भी इस बिल्डिंग का काम पूरा होना बाकी है. पूरी बिल्डिंग 22 मंजिला बननी है.

दिसंबर तक पूरा होना था फिनिशिंग का काम
बिल्डिंग की मौजूदा स्थिति को देखें तो अभी इसमें फिनिशिंग का काम चल रहा है. बिजली, फिटिंग से लेकर प्लंबर द्वारा पाइप फिटिंग व वाटर सप्लाई का काम किया जा रहा था. इसको देखते हुए अगले 6 महीने में इस बिल्डिंग में काम पूरा होने के बाद इसको लोकनायक अस्पताल प्रशासन को सौंपने की संभावना दिख रही थी. लोकनायक अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमें भी उम्मीद थी कि छह महीने में काम पूरा होने के बाद यह बिल्डिंग पीडब्ल्यूडी द्वारा हमें सौंप दी जाएगी. इस बिल्डिंग में ऑपरेशन थिएटर सहित अन्य सुविधाओं को शुरू करने के लिए अस्पताल प्रशासन को काम शुरू करना था.

नई बिल्डिंग में मिलेगी ये सुविधाएं

इस नई बन रही बिल्डिंग में एक ही तल पर एक ही छत के नीचे मरीजों को कई सारी सुविधाएं दी जानी हैं. इसलिए इस बिल्डिंग को एडवांस पीडियाट्रिक ब्लॉक नाम दिया गया है. बिल्डिंग में 44 ऑपरेशन थिएटर होंगे. इसके साथ ही आईसीयू बेड की संख्या 83 से बढ़कर 400 की जाएगी. इस नई बिल्डिंग में ही अलग से 1472 बेड होंगे जबकि लोकनायक अस्पताल में इस समय 2053 बेड हैं.

इस तरह से 2053 और 1472 बेड की क्षमता को मिलाकर के लोकनायक अस्पताल की क्षमता करीब 3600 बेड की हो जाएगी. इस तरह लोकनायक अस्पताल बेड के मामले में दिल्ली का सबसे बड़ा अस्पताल हो जाएगा. इस समय केंद्र सरकार द्वारा संचालित सफदरजंग अस्पताल में सबसे ज्यादा करीब 3000 बेड हैं. लेकिन अब देखना यह होगा कि कब तक इस बिल्डिंग ब्लॉक का काम फिर से शुरू होता है और कब कब तक पूरा होता है.

ये भी पढ़ें: कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 को लेकर दिल्ली सरकार हुई सतर्क, अस्पतालों में कोरोना से निपटने को लेकर तेज हुई तैयारियां

लोकनायक अस्पताल में चल रहे अतिरिक्त ब्लॉक निर्माण कार्य पर लगा ब्रेक (Etv bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल लोकनायक में चल रहे अतिरिक्त ब्लॉक निर्माण कार्य में 670 करोड़ रुपये की वित्तीय गड़बड़ी सामने आने पर एलजी द्वारा जांच के आदेश के बाद निर्माण कार्य पर ब्रेक लग गया है. ब्लॉक का निर्माण स्वदेशी सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के द्वारा किया जा रहा था. अभी तक करीब 90 प्रतिशत काम हो चुका है. यहां काम कर रहे मजदूर तारकेश्वर ने बताया कि पहले यहां 500-600 लोग काम कर रहे थे.

अब सभी को काम पर आने से मना कर दिया गया है. अब बहुत कम लोग ही यहां बचे हैं, जिनसे दो-चार दिन काम कराने के बाद काम को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. यहां पर काम कर रहे एक अन्य मजदूर चांद ने बताया कि काम लगभग बंद ही कर दिया गया है. कुछ सामान को समेटने का काम बचा है उसके लिए हमें दो-तीन दिन आने के लिए कहा गया है. सभी ठेकेदारों की तरफ से यही जानकारी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: चार दिन से भूख हड़ताल पर बैठीं मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ी, LNJP हॉस्पिटल में भर्ती; हरियाणा से पानी दिलाने की कर रहीं मांग

बता दें कि यह नई बिल्डिंग जीबी पंत और लोकनायक अस्पताल के बीच में एक पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त करके बनाई जा रही है. पहले जो बिल्डिंग यहां पर बनी थी उस बिल्डिंग की अवधि पूरी हो चुकी थी, जिसके बाद उसे ध्वस्त कर दिया गया था. चार नवंबर 2020 में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बिल्डिंग का शिलान्यास किया था. उस दौरान केजरीवाल ने कहा था कि 84,840 वर्ग मीटर क्षेत्र में यह बिल्डिंग 30 महीने में बनकर पूरी होगी. इसके अनुसार इस बिल्डिंग का काम एक मई 2023 तक पूरा होना था. लेकिन, बीच में कोरोना संकट के चलते निर्माण कार्य में रुकावट आई और उसके बाद इस बिल्डिंग को पूरा करने का समय बढ़ाकर 31 दिसंबर 2023 तय किया गया. लेकिन तब भी काम पूरा नहीं हुआ तो दूसरी बार इसकी तारीख बढ़ाकर करके 31 मार्च 2024 की गई. लेकिन अब भी इस बिल्डिंग का काम पूरा होना बाकी है. पूरी बिल्डिंग 22 मंजिला बननी है.

दिसंबर तक पूरा होना था फिनिशिंग का काम
बिल्डिंग की मौजूदा स्थिति को देखें तो अभी इसमें फिनिशिंग का काम चल रहा है. बिजली, फिटिंग से लेकर प्लंबर द्वारा पाइप फिटिंग व वाटर सप्लाई का काम किया जा रहा था. इसको देखते हुए अगले 6 महीने में इस बिल्डिंग में काम पूरा होने के बाद इसको लोकनायक अस्पताल प्रशासन को सौंपने की संभावना दिख रही थी. लोकनायक अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमें भी उम्मीद थी कि छह महीने में काम पूरा होने के बाद यह बिल्डिंग पीडब्ल्यूडी द्वारा हमें सौंप दी जाएगी. इस बिल्डिंग में ऑपरेशन थिएटर सहित अन्य सुविधाओं को शुरू करने के लिए अस्पताल प्रशासन को काम शुरू करना था.

नई बिल्डिंग में मिलेगी ये सुविधाएं

इस नई बन रही बिल्डिंग में एक ही तल पर एक ही छत के नीचे मरीजों को कई सारी सुविधाएं दी जानी हैं. इसलिए इस बिल्डिंग को एडवांस पीडियाट्रिक ब्लॉक नाम दिया गया है. बिल्डिंग में 44 ऑपरेशन थिएटर होंगे. इसके साथ ही आईसीयू बेड की संख्या 83 से बढ़कर 400 की जाएगी. इस नई बिल्डिंग में ही अलग से 1472 बेड होंगे जबकि लोकनायक अस्पताल में इस समय 2053 बेड हैं.

इस तरह से 2053 और 1472 बेड की क्षमता को मिलाकर के लोकनायक अस्पताल की क्षमता करीब 3600 बेड की हो जाएगी. इस तरह लोकनायक अस्पताल बेड के मामले में दिल्ली का सबसे बड़ा अस्पताल हो जाएगा. इस समय केंद्र सरकार द्वारा संचालित सफदरजंग अस्पताल में सबसे ज्यादा करीब 3000 बेड हैं. लेकिन अब देखना यह होगा कि कब तक इस बिल्डिंग ब्लॉक का काम फिर से शुरू होता है और कब कब तक पूरा होता है.

ये भी पढ़ें: कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 को लेकर दिल्ली सरकार हुई सतर्क, अस्पतालों में कोरोना से निपटने को लेकर तेज हुई तैयारियां

Last Updated : Jul 4, 2024, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.