ETV Bharat / state

'जहां झुग्गी-वहीं मकान' दे केंद्र सरकार, खजूरी खास इलाके में झुग्गी तोड़े जाने को लेकर भाजपा पर बरसे अरविंदर सिंह लवली

Demolition in Khajuri Khas: अरविंदर सिंह लवली ने खजूरी खास इलाके में डीडीए द्वारा लोगों के घरों को बिना नोटिस तोड़े जाने को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है हजारों झुग्गी वासियों को पीएम आवास योजना के तहत मकान मिलना चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 2, 2024, 1:19 PM IST

Updated : Mar 2, 2024, 2:05 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने खजूरी खास इलाके में डीडीए द्वारा लोगों के घरों को बिना नोटिस दिए तोड़े जाने को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि डीडीए द्वारा लोगों के घरों को बिना नोटिस दिए ढहाना, भाजपा सरकार की अमानवीय कार्रवाई है. कांग्रेस इन बेसहारा लोगों के साथ खड़ी है.

अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रैट माइनर वकील हसन, जिसने उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल फंसे 41 लोगों की जान बचाई थी, उसे सम्मान देने की जगह डीडीए द्वारा उनके मकान को तोड़ दिया गया. उसे केवल दवाब के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दूर क्षेत्र में मकान दे दिया, जिसको रैट माइनर वकील हसन नकार दिया है. उसके बच्चे खजूरी खास में पढ़ाई करते हैं. इसलिए उनको उनके क्षेत्र में ही मकान दिया जाए."

उन्होंने आगे कहा कि, केवल रैट माइनर को ही मकान दिया गया है, जबकि बाकी हजारों झुग्गी वासियों को पीएम आवास योजना के तहत मकान मिलना चाहिए, जिन्हें डीडीए ने बिना वैकल्पिक स्थान दिए बेघर कर दिया. दोनों लोकसभा चुनाव में भाजपा अपने चुनाव प्रचार में गरीबों को 'जहां झुग्गी वहीं मकान योजना' के तहत मकान देने का वायदा किया था, जिसको केन्द्र सरकार ने अभी तक नहीं निभाया. कांग्रेस खजूरी खास में अनशन पर बैठे लोगों के जहां घर थे वहीं मकान बनाकर देने की मांग का समर्थन करती है.

नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने खजूरी खास इलाके में डीडीए द्वारा लोगों के घरों को बिना नोटिस दिए तोड़े जाने को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि डीडीए द्वारा लोगों के घरों को बिना नोटिस दिए ढहाना, भाजपा सरकार की अमानवीय कार्रवाई है. कांग्रेस इन बेसहारा लोगों के साथ खड़ी है.

अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रैट माइनर वकील हसन, जिसने उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल फंसे 41 लोगों की जान बचाई थी, उसे सम्मान देने की जगह डीडीए द्वारा उनके मकान को तोड़ दिया गया. उसे केवल दवाब के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दूर क्षेत्र में मकान दे दिया, जिसको रैट माइनर वकील हसन नकार दिया है. उसके बच्चे खजूरी खास में पढ़ाई करते हैं. इसलिए उनको उनके क्षेत्र में ही मकान दिया जाए."

उन्होंने आगे कहा कि, केवल रैट माइनर को ही मकान दिया गया है, जबकि बाकी हजारों झुग्गी वासियों को पीएम आवास योजना के तहत मकान मिलना चाहिए, जिन्हें डीडीए ने बिना वैकल्पिक स्थान दिए बेघर कर दिया. दोनों लोकसभा चुनाव में भाजपा अपने चुनाव प्रचार में गरीबों को 'जहां झुग्गी वहीं मकान योजना' के तहत मकान देने का वायदा किया था, जिसको केन्द्र सरकार ने अभी तक नहीं निभाया. कांग्रेस खजूरी खास में अनशन पर बैठे लोगों के जहां घर थे वहीं मकान बनाकर देने की मांग का समर्थन करती है.

Last Updated : Mar 2, 2024, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.