ETV Bharat / state

द‍िल्‍ली में नहीं चला केजरीवाल का 'इमोशनल कार्ड', Exit Poll ने साफ कर द‍िया पूरा पॉल‍िट‍िकल सीन - Exit Poll - EXIT POLL

दिल्ली की सभी सात सीटों पर एग्जिट पोल सामने आ गए है. किसी में भाजपा को नुकसान तो किसी में दबदबा कायम रहने का अनुमान जताया गया है. आइए जानते हैं दिल्ली की एग्जिट पोल के बारे में..

delhi news
सीएम अरविंद केजरीवाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 1, 2024, 9:57 PM IST

नई द‍िल्‍ली: देश की ताजपोशी के संकेत द‍िल्‍ली से ही म‍िलने की बातें अक्‍सर कही जाती हैं. लोकसभा चुनाव के एग्‍ज‍िट पोल के नतीजों में इस बार भी बीजेपी को द‍िल्‍ली की सातों सीटों पर जीत मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. अलग-अलग एग्‍ज‍िट पोल नतीजों में बीजेपी की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली नॉर्थ ईस्‍ट द‍िल्‍ली के इस बार भी बीजेपी के खाते में जाने का अनुमान जताया जा रहा है. एग्‍ज‍िट पोल में इस सीट पर तीसरी बार सीट‍िंग सांसद मनोज त‍िवारी की जीत का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांक‍ि, एग्‍ज‍िट पोल्‍स के नतीजों में एक सीट चांदनी चौक पर कांग्रेस के प्रत्‍याशी जेपी अग्रवाल की जीत के अनुमान लगाये जा रहे हैं. इसका मतलब यह है क‍ि लोकसभा चुनाव में अरव‍िंद केजरीवाल का जादू नहीं चला. वैसे अंत‍िम चुनाव पर‍िणाम 4 जून को घोष‍ित क‍िए जाएंगे.

द‍िल्‍ली के प‍िछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी सातों में से 7 सीटें जीतती आ रही है, लेक‍िन इस बार एक सीट के 'इंड‍िया गठबंधन' के खाते में जाने का अनुमान एग्‍ज‍िट पोल नतीजों में लगाया जा रहा है. दरअसल, द‍िल्‍ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों इस बार म‍िलकर चुनाव लड़े हैं. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है क‍ि चांदनी चौक की सीट इंडिया गठबंधन के खाते में जा सकती है. इस सीट से कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल चुनाव लड़े हैं.

जेपी अग्रवाल आप-कांग्रेस के संयुक्‍त प्रत्‍याशी हैं. ऐसे में माना जा रहा है क‍ि चांदनी चौक सीट पर गठबंधन को बड़ा फायदा होने की उम्‍मीद है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में चांदनी चौक सीट से बीजेपी के सीन‍ियर नेता डॉ. हर्ष वर्धन ने जीत हासिल की थी, ज‍िनको केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री भी बनाया गया था. हर्ष वर्धन ने कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल को बड़े अंतर से हराया था. इस बार बीजेपी ने प्रवीण खंडेलवाल को चुनावी मैदान में उतारा था.

बात अगर इंडिया न्‍यूज डी-डायनेमिक, जन की बात, न्‍यूज 24 टूडेज चाणक्‍य, न्‍यूज नेशन, टीवी नाइन भारतवर्ष-पोलस्‍टार के पोल नतीजों की करें तो सभी दिल्‍ली में बीजेपी को सातों में सात सीटों पर जीतने का अनुमान लगा रहे हैं. सिर्फ रिपब्लिक भारत-मेटराइज, बीजेपी को 5 से 7 सीटों पर आगे दिखा रहा है, जबक‍ि इंडिया गठबंधन के खाते में भी 2 सीटें जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें : द‍िल्‍ली में बीजेपी को म‍िलेंगी क‍ितनी सीटें, क्‍या इंड‍िया गठबंधन का ख‍ुलेगा खाता, जान‍िए एग्‍ज‍िट पोल के नतीजे

इंडिया टीवी-सीएनएक्‍स के एग्जिट पोल के नतीजों में दिल्‍ली में इस बार एक सीट इंडिया गठबंधन के खाते में जा सकती है. वहीं, बीजेपी को एक सीट का नुकसान होता नजर आ रहा है. इस बीच देखा जाए तो विपक्षी 'इंडिया गठबंधन' के अंतर्गत इस बार दिल्‍ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा है. आम आदमी पार्टी ने जहां चार सीटों (नई दिल्ली, साउथ दिल्ली, वेस्ट दिल्ली और ईस्ट दिल्ली लोकसभा) और कांग्रेस ने तीन सीटों (चांदनी चौक, नॉर्थ वेस्ट और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली) पर अपने प्रत्‍याशी उतारे थे. इन गठबंधन वाली सीटों में से स‍िर्फ एक सीट पर खाता खुलने का अनुमान जताया जा रहा है.

एग्‍ज‍िट पोल के नतीजों से यह तो साफ होता नजर आ रहा है कि जि‍स तरह से आम आदमी पार्टी के मुख‍िया अरव‍िंद केजरीवाल ने त‍िहाड़ जेल से अंतर‍िम जमानत पर बाहर आने के बाद चुनाव प्रचार क‍िया. उसको जनता ने कोई खास तव्‍वजों नहीं दी है. केजरीवाल ने पूरे चुनाव में इमोशनल कार्ड भी खेला, लेक‍िन एग्‍ज‍िट पोल के नतीजों में वह चलता नहीं द‍िख रहा है. एग्‍ज‍िट पोल के नतीजों में इंड‍िया गठबंधन के खाते में अगर कोई सीट जीत की तरफ बढ़ रही है तो वो चांदनी चौक की मानी जा रही है. इस सीट पर जेपी अग्रवाल कांग्रेस के कैंडिडेट हैं.

ये भी पढ़ें: एग्जिट पोल के अनुमान में मोदी सरकार की हैट्रिक, एनडीए 350 के पार, जानें यूपी समेत सभी राज्यों का हाल

नई द‍िल्‍ली: देश की ताजपोशी के संकेत द‍िल्‍ली से ही म‍िलने की बातें अक्‍सर कही जाती हैं. लोकसभा चुनाव के एग्‍ज‍िट पोल के नतीजों में इस बार भी बीजेपी को द‍िल्‍ली की सातों सीटों पर जीत मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. अलग-अलग एग्‍ज‍िट पोल नतीजों में बीजेपी की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली नॉर्थ ईस्‍ट द‍िल्‍ली के इस बार भी बीजेपी के खाते में जाने का अनुमान जताया जा रहा है. एग्‍ज‍िट पोल में इस सीट पर तीसरी बार सीट‍िंग सांसद मनोज त‍िवारी की जीत का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांक‍ि, एग्‍ज‍िट पोल्‍स के नतीजों में एक सीट चांदनी चौक पर कांग्रेस के प्रत्‍याशी जेपी अग्रवाल की जीत के अनुमान लगाये जा रहे हैं. इसका मतलब यह है क‍ि लोकसभा चुनाव में अरव‍िंद केजरीवाल का जादू नहीं चला. वैसे अंत‍िम चुनाव पर‍िणाम 4 जून को घोष‍ित क‍िए जाएंगे.

द‍िल्‍ली के प‍िछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी सातों में से 7 सीटें जीतती आ रही है, लेक‍िन इस बार एक सीट के 'इंड‍िया गठबंधन' के खाते में जाने का अनुमान एग्‍ज‍िट पोल नतीजों में लगाया जा रहा है. दरअसल, द‍िल्‍ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों इस बार म‍िलकर चुनाव लड़े हैं. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है क‍ि चांदनी चौक की सीट इंडिया गठबंधन के खाते में जा सकती है. इस सीट से कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल चुनाव लड़े हैं.

जेपी अग्रवाल आप-कांग्रेस के संयुक्‍त प्रत्‍याशी हैं. ऐसे में माना जा रहा है क‍ि चांदनी चौक सीट पर गठबंधन को बड़ा फायदा होने की उम्‍मीद है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में चांदनी चौक सीट से बीजेपी के सीन‍ियर नेता डॉ. हर्ष वर्धन ने जीत हासिल की थी, ज‍िनको केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री भी बनाया गया था. हर्ष वर्धन ने कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल को बड़े अंतर से हराया था. इस बार बीजेपी ने प्रवीण खंडेलवाल को चुनावी मैदान में उतारा था.

बात अगर इंडिया न्‍यूज डी-डायनेमिक, जन की बात, न्‍यूज 24 टूडेज चाणक्‍य, न्‍यूज नेशन, टीवी नाइन भारतवर्ष-पोलस्‍टार के पोल नतीजों की करें तो सभी दिल्‍ली में बीजेपी को सातों में सात सीटों पर जीतने का अनुमान लगा रहे हैं. सिर्फ रिपब्लिक भारत-मेटराइज, बीजेपी को 5 से 7 सीटों पर आगे दिखा रहा है, जबक‍ि इंडिया गठबंधन के खाते में भी 2 सीटें जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें : द‍िल्‍ली में बीजेपी को म‍िलेंगी क‍ितनी सीटें, क्‍या इंड‍िया गठबंधन का ख‍ुलेगा खाता, जान‍िए एग्‍ज‍िट पोल के नतीजे

इंडिया टीवी-सीएनएक्‍स के एग्जिट पोल के नतीजों में दिल्‍ली में इस बार एक सीट इंडिया गठबंधन के खाते में जा सकती है. वहीं, बीजेपी को एक सीट का नुकसान होता नजर आ रहा है. इस बीच देखा जाए तो विपक्षी 'इंडिया गठबंधन' के अंतर्गत इस बार दिल्‍ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा है. आम आदमी पार्टी ने जहां चार सीटों (नई दिल्ली, साउथ दिल्ली, वेस्ट दिल्ली और ईस्ट दिल्ली लोकसभा) और कांग्रेस ने तीन सीटों (चांदनी चौक, नॉर्थ वेस्ट और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली) पर अपने प्रत्‍याशी उतारे थे. इन गठबंधन वाली सीटों में से स‍िर्फ एक सीट पर खाता खुलने का अनुमान जताया जा रहा है.

एग्‍ज‍िट पोल के नतीजों से यह तो साफ होता नजर आ रहा है कि जि‍स तरह से आम आदमी पार्टी के मुख‍िया अरव‍िंद केजरीवाल ने त‍िहाड़ जेल से अंतर‍िम जमानत पर बाहर आने के बाद चुनाव प्रचार क‍िया. उसको जनता ने कोई खास तव्‍वजों नहीं दी है. केजरीवाल ने पूरे चुनाव में इमोशनल कार्ड भी खेला, लेक‍िन एग्‍ज‍िट पोल के नतीजों में वह चलता नहीं द‍िख रहा है. एग्‍ज‍िट पोल के नतीजों में इंड‍िया गठबंधन के खाते में अगर कोई सीट जीत की तरफ बढ़ रही है तो वो चांदनी चौक की मानी जा रही है. इस सीट पर जेपी अग्रवाल कांग्रेस के कैंडिडेट हैं.

ये भी पढ़ें: एग्जिट पोल के अनुमान में मोदी सरकार की हैट्रिक, एनडीए 350 के पार, जानें यूपी समेत सभी राज्यों का हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.