ETV Bharat / state

सीएम आवास पर तिरंगा नहीं फहराने का सुनीता केजरीवाल को मलाल, बोलीं- 'यह तानाशाही उन्हें जेल में रख सकती है, लेकिन...' - sunita kejriwal reaction

INDEPENDENCE DAY 2024: CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री आवास पर तिरंगा न फहराने पर अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि यह तानाशाही उन्हें जेल में रख सकती है, लेकिन देश प्रेम को कैसे रोक पाएगी.

सुनीता केजरीवाल
सुनीता केजरीवाल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 15, 2024, 7:47 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी की सरकार में अभी तक स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही तिरंगा फहराने आए हैं. लेकिन इस बार वो जेल में हैं, इसलिए दिल्ली सरकार के राजकीय समारोह में मंत्री कैलाश गहलोत ने तिरंगा फहराया. ऐसे में मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को अफसोस है कि आज मुख्यमंत्री आवास पर तिरंगा नहीं फहराया जा सका.

गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस पर आम आदमी पार्टी ने ‘देश आज़ाद-लोकतंत्र जेल में’ नाम से एक कैंपेन की शुरूआत की. पार्टी नेताओं का कहना है कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार चुने हुए सीएम को अलोकतांत्रिक तरीके से बिना किसी अपराध और सबूत के केंद्र की तानाशाह सरकार ने झूठे केस में जेल की सलाखों के पीछे रखा है. इस वजह से मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर अपने सरकारी आवास पर तिरंगा नहीं फहरा सके.

पार्टी ने ‘देश-आज़ाद-लोकतंत्र-जेल-में’ कैंपेन लॉच कर कहा कि आज़ादी के क्रांतिवीरों ने कभी नहीं सोचा होगा कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री को झूठे केस में जेल में रखा जाएगा. सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आवास पर तिरंगा न फहराए जाने पर ट्वीट कर कहा कि आज सीएम आवास पर तिरंगा नहीं फहराया गया, इसका बहुत अफ़सोस है. यह तानाशाही एक चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में रख सकती है, लेकिन दिल में देशप्रेम को कैसे रोक पाएगी?

पटपड़गंज से विधायक मनीष सिसोदिया ने भी इसे लेकर देश की तानाशाह सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘‘अंग्रेजों से आज़ादी’’ की वर्षगांठ पर सलाम उस जज्बे को, जो आज़ादी को तानाशाही से बचाए रखने के लिए आज तानाशाह की जेल में बंद हैं.

वहीं, सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. भारत में शिक्षा-स्वास्थ का स्तर बेहतर हो, बिजली पानी, माताओं-बहनों की बस यात्रा फ्री हो, ये सपना दिल्ली में सच करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वतंत्रता दिवस के दिन जेल में हैं. देश को खुशहाल बनाने का अभियान जारी रहेगा. जेल हमारे संकल्प को तोड़ नहीं सकती.

पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि यह बहुत दुखद है. एक लंबी लड़ाई के बाद यह देश आजाद हुआ, लेकिन आजादी के बाद भारत में पहली बार ऐसा हो रहा है कि प्रचंड बहुमत से चुना हुआ एक मुख्यमंत्री आज केवल केंद्र सरकार की तानाशाही के कारण तिरंगा नहीं फहरा पाया और वो जेल के अंदर हैं. अरविंद केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी थी. सीएम केजरीवाल किसी भी तरह जेल से बाहर न निकलें, इसके लिए भाजपा ने षड़यंत्र के तहत सीबीआई का फंदा डाला. ये लोग चाहे जितना मर्जी परेशान कर लें, दिल्ली की चुनी हुई सरकार दिल्ली के लोगों के लिए काम करती रहेगी.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी की सरकार में अभी तक स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही तिरंगा फहराने आए हैं. लेकिन इस बार वो जेल में हैं, इसलिए दिल्ली सरकार के राजकीय समारोह में मंत्री कैलाश गहलोत ने तिरंगा फहराया. ऐसे में मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को अफसोस है कि आज मुख्यमंत्री आवास पर तिरंगा नहीं फहराया जा सका.

गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस पर आम आदमी पार्टी ने ‘देश आज़ाद-लोकतंत्र जेल में’ नाम से एक कैंपेन की शुरूआत की. पार्टी नेताओं का कहना है कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार चुने हुए सीएम को अलोकतांत्रिक तरीके से बिना किसी अपराध और सबूत के केंद्र की तानाशाह सरकार ने झूठे केस में जेल की सलाखों के पीछे रखा है. इस वजह से मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर अपने सरकारी आवास पर तिरंगा नहीं फहरा सके.

पार्टी ने ‘देश-आज़ाद-लोकतंत्र-जेल-में’ कैंपेन लॉच कर कहा कि आज़ादी के क्रांतिवीरों ने कभी नहीं सोचा होगा कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री को झूठे केस में जेल में रखा जाएगा. सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आवास पर तिरंगा न फहराए जाने पर ट्वीट कर कहा कि आज सीएम आवास पर तिरंगा नहीं फहराया गया, इसका बहुत अफ़सोस है. यह तानाशाही एक चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में रख सकती है, लेकिन दिल में देशप्रेम को कैसे रोक पाएगी?

पटपड़गंज से विधायक मनीष सिसोदिया ने भी इसे लेकर देश की तानाशाह सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘‘अंग्रेजों से आज़ादी’’ की वर्षगांठ पर सलाम उस जज्बे को, जो आज़ादी को तानाशाही से बचाए रखने के लिए आज तानाशाह की जेल में बंद हैं.

वहीं, सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. भारत में शिक्षा-स्वास्थ का स्तर बेहतर हो, बिजली पानी, माताओं-बहनों की बस यात्रा फ्री हो, ये सपना दिल्ली में सच करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वतंत्रता दिवस के दिन जेल में हैं. देश को खुशहाल बनाने का अभियान जारी रहेगा. जेल हमारे संकल्प को तोड़ नहीं सकती.

पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि यह बहुत दुखद है. एक लंबी लड़ाई के बाद यह देश आजाद हुआ, लेकिन आजादी के बाद भारत में पहली बार ऐसा हो रहा है कि प्रचंड बहुमत से चुना हुआ एक मुख्यमंत्री आज केवल केंद्र सरकार की तानाशाही के कारण तिरंगा नहीं फहरा पाया और वो जेल के अंदर हैं. अरविंद केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी थी. सीएम केजरीवाल किसी भी तरह जेल से बाहर न निकलें, इसके लिए भाजपा ने षड़यंत्र के तहत सीबीआई का फंदा डाला. ये लोग चाहे जितना मर्जी परेशान कर लें, दिल्ली की चुनी हुई सरकार दिल्ली के लोगों के लिए काम करती रहेगी.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.