नई दिल्ली: दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी की सरकार में अभी तक स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही तिरंगा फहराने आए हैं. लेकिन इस बार वो जेल में हैं, इसलिए दिल्ली सरकार के राजकीय समारोह में मंत्री कैलाश गहलोत ने तिरंगा फहराया. ऐसे में मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को अफसोस है कि आज मुख्यमंत्री आवास पर तिरंगा नहीं फहराया जा सका.
गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस पर आम आदमी पार्टी ने ‘देश आज़ाद-लोकतंत्र जेल में’ नाम से एक कैंपेन की शुरूआत की. पार्टी नेताओं का कहना है कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार चुने हुए सीएम को अलोकतांत्रिक तरीके से बिना किसी अपराध और सबूत के केंद्र की तानाशाह सरकार ने झूठे केस में जेल की सलाखों के पीछे रखा है. इस वजह से मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर अपने सरकारी आवास पर तिरंगा नहीं फहरा सके.
पार्टी ने ‘देश-आज़ाद-लोकतंत्र-जेल-में’ कैंपेन लॉच कर कहा कि आज़ादी के क्रांतिवीरों ने कभी नहीं सोचा होगा कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री को झूठे केस में जेल में रखा जाएगा. सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आवास पर तिरंगा न फहराए जाने पर ट्वीट कर कहा कि आज सीएम आवास पर तिरंगा नहीं फहराया गया, इसका बहुत अफ़सोस है. यह तानाशाही एक चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में रख सकती है, लेकिन दिल में देशप्रेम को कैसे रोक पाएगी?
आज CM आवास पर तिरंगा नहीं फहराया गया। बहुत अफ़सोस रहा। यह तानाशाही एक चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में रख सकती है, लेकिन दिल में देशप्रेम को कैसे रोक पाएगी… https://t.co/h9TMWuy7qZ
— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) August 15, 2024
पटपड़गंज से विधायक मनीष सिसोदिया ने भी इसे लेकर देश की तानाशाह सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘‘अंग्रेजों से आज़ादी’’ की वर्षगांठ पर सलाम उस जज्बे को, जो आज़ादी को तानाशाही से बचाए रखने के लिए आज तानाशाह की जेल में बंद हैं.
“अंग्रेजों से आज़ादी” की वर्षगाँठ पर सलाम उस जज़्बे को जो “आज़ादी को तानाशाही से बचाए रखने के लिए” आज तानाशाह की जेल में बंद है …..
— Manish Sisodia (@msisodia) August 15, 2024
जय हिन्द pic.twitter.com/QBJLfXpmlA
वहीं, सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. भारत में शिक्षा-स्वास्थ का स्तर बेहतर हो, बिजली पानी, माताओं-बहनों की बस यात्रा फ्री हो, ये सपना दिल्ली में सच करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वतंत्रता दिवस के दिन जेल में हैं. देश को खुशहाल बनाने का अभियान जारी रहेगा. जेल हमारे संकल्प को तोड़ नहीं सकती.
देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 15, 2024
भारत में शिक्षा स्वास्थ का स्तर बेहतर हो, बिजली पानी, माताओं बहनों की बस यात्रा फ़्री हो।
ये सपना दिल्ली में सच करने वाले मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal स्वतंत्रता दिवस के दिन जेल में हैं।
देश को खुशहाल बनाने का अभियान जारी रहेगा… pic.twitter.com/vHu3XgjBhE
पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि यह बहुत दुखद है. एक लंबी लड़ाई के बाद यह देश आजाद हुआ, लेकिन आजादी के बाद भारत में पहली बार ऐसा हो रहा है कि प्रचंड बहुमत से चुना हुआ एक मुख्यमंत्री आज केवल केंद्र सरकार की तानाशाही के कारण तिरंगा नहीं फहरा पाया और वो जेल के अंदर हैं. अरविंद केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी थी. सीएम केजरीवाल किसी भी तरह जेल से बाहर न निकलें, इसके लिए भाजपा ने षड़यंत्र के तहत सीबीआई का फंदा डाला. ये लोग चाहे जितना मर्जी परेशान कर लें, दिल्ली की चुनी हुई सरकार दिल्ली के लोगों के लिए काम करती रहेगी.
ये भी पढ़ें: