नई दिल्ली: अंतरिम बेल के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अब चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंकते दिखेंगे. इसकी शुरूआत उन्होंने हनुमान जी के आशीर्वाद के साथ की है. आज सुबह घर से निकलकर अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में दर्शन किये. इस दौरान उनके साथ पत्नी सुनीता केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे.
जानकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल जेल से निकलने के बाद आज अपना पहला रोड शो करेंगे इसके बाद वो दोपहर 1 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे.
दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में 51 दिन से तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई. अब शनिवार के तय शेड्यूल के मुताबिक, हनुमान मंदिर में आशीर्वाद लेने के बाद अरविंद केजरीवाल आगे के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. अरविंद केजरीवाल से पहले मंत्री गोपाल राय हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार करने की तैयारी कर ली है. पहले दिन वह दिल्ली के दो लोकसभा क्षेत्रों में एक के बाद एक रोड शो करेंगे. वहीं आने वाले दिनों में दिल्ली की दूसरी सीटों पर भी रोड शो और जनसभाएं आयोजित किए जाने का शेड्यूल है, जिससे वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने और उन्हें लुभाने का भरसक प्रयास करेंगे.
वहीं आप नेता आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता हनुमान जी के भक्त हैं. भारतीय जनता पार्टी इसलिए परेशान है कि उन्होंने षडयंत्र रचकर दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कराया और उनके षडयंत्र का सुप्रीम कोर्ट ने भंडाफोड़ कर दिया, जिन्होंंने देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाया है. ऐसी घटनाएं हम पाकिस्तान, बांग्लादेश और रूस से सुनते हैं कि चुनाव आने पर विपक्ष के नेताओं को जेल में डाल दिया जाता है, एक ही व्यक्ति चुनाव लड़ता है और वही चुनाव जीत जाता है. सुप्रीम कोर्ट ने भारत को पाकिस्तान बनने से रोक लिया.
यह भी पढ़ें-AAP की महिला योजना पर लग सकता है बीजेपी का ग्रहण, पार्षद रवींद्र सिंह नेगी ने दर्ज कराई शिकायत
ईस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली, नई दिल्ली और वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी के टिकट पर प्रत्याशी लड़ रहे हैं. वहीं, बाकी तीन सीट नॉर्थ ईस्ट, नॉर्थ वेस्ट (एससी) और चांदनी चौक सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार मैदान में है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अरविंद केजरीवाल, इंडिया गठबंधन के तहत इन सीटों पर भी संयुक्त प्रचार करेंगे. इस बीच देखा जाए तो कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर के बाहर पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- 51 दिन बाद तिहाड़ जेल से बाहर निकले CM केजरीवाल, बोले- मैंने कहा था मैं जल्दी आऊंगा, आ गया
यह भी पढ़ें- जेल से निकलने के बाद क्या कर सकते हैं केजरीवाल और क्या 'नहीं', जानें