रेवाड़ी: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रेवाड़ी की ब्रास मार्केट में AAP प्रत्याशी सतीश यादव के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि- मुझे वोट दे दो, मैं आपके बच्चों का भविष्य बना दूंगा, पढ़े लिखे युवाओं के लिए रोजगार का इंतजाम कर दूंगा. वहीं, केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में शानदार सरकारी अस्पताल, स्कूल व मोहल्ला क्लिनिक बनाने से भाजपा परेशान है.
'मोदी जी हिम्मत तोड़ना चाहते हैं': केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उन्हें इन कामों से रोकने के लिए जेल भिजवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी मुझे गिरफ्तार करने से कुछ नहीं होगा. आप हमारे अस्पताल, स्कूल से भी अच्छे व ज्यादा काम करें. उन्होंने कहा कि मेरा कसूर इतना ही है कि लोगों की सेवा कर मैंने दिल्ली में लोगों के काम करवाए और उनके दिलों में जगह बनाई.
हरियाणा इस बार ईमानदार राजनीति को वोट देगा। रेवाड़ी में आयोजित जनसभा में संबोधन। LIVE https://t.co/7q4QOGnYwJ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 29, 2024
'AAP की जीत से डरते हैं मोदी जी': उन्होंने कहा कि मोदी को लगता है कि यह आदमी दिल्ली व पंजाब जीत गया है और आगे भी न जीते इसलिये उसे जेल में डाल दिया गया. यदि उन्हें 3 महीने पहले जेल से छोड़ दिया होता तो हरियाणा में आप पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनती. लेकिन 8 अक्टूबर के बाद जो भी सरकार बनेगी, उनके बिना नहीं बनेगी. उन्होंने प्रत्याशी सतीश यादव को भी जिताकर भेजने की अपील की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 24 घंटे फ्री बिजली व जीरो बिल आता है. भाजपा की कई प्रदेशों में सरकार है, वहां बिजली महंगी है.
'बिजली फ्री केजरीवाल ने दी': उन्होंने जनता से पूछा कि फ्री बिजली देने वाला चोर या महंगी देने वाला चोर है. उन्होंने कहा कि 24 घंटे बिजली देना किसी चमत्कार से कम नहीं है और चमत्कार केवल केजरीवाल ही कर सकते हैं. उन्होंने जब लोगों से कहा कि आपको भी फ्री बिजली चाहिए तो इसके जवाब में लोगों ने हाथ उठा दिये. प्रत्याशी सतीश यादव ने कहा कि राज घरानों ने यहां की राजनीति पर कब्जा किया हुआ है. अपने लालच व स्वार्थ में नीचे तक गिर चुके हैं. रेवाड़ी शहर की हालात बदहाल है. जनता ने उन्हें ताकत दी तो वे रेवाड़ी की सूरत बदल देंगे.
ये भी पढ़ें: "केजरीवाल जेल से ऐसे बाहर निकला जैसे कोई डॉन हो" - Haryana VidhanSabha Chunav 2024