नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में मंगलवार को पार्टी के पार्षदों के साथ बैठक की. अरविंद केजरीवाल ने पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के चुनाव परिणाम से यही सीख मिलती है कि कोई भी चुनाव आसान नहीं होता है. हर चुनाव को गंभीरता से लड़ना चाहिए. आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी पार्षद कम से कम अपने इलाके में नियमित कूड़ा उठाने और झाड़ू लगवाने की जिम्मेदारी ले लें. इससे हम ये चुनाव जीत जाएंगे.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जेल से रिहा होने के बाद मेरा सभी पार्षदों से मिलने का बहुत मन था, लेकिन हरियाणा चुनाव की वजह से मुलाकात नहीं हो पाई. जेल के अंदर हम आप लोगों के संघर्ष को देखते व पढ़ते रहते थे. दो साल से हमारा संघर्ष चल रहा है. भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ, जब किसी पार्टी पर इतना हमला किया गया हो. मुझे, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन, विभव कुमार, समेत कई नेताओं को जेल में डाल दिया. कल पंजाब से सांसद संजीव अरोड़ा के यहां परिवर्तन निदेशालय की छापेमारी भी हुई. यह कोई भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच नहीं चल रही है. यह लोग आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल को खत्म करना चाहते हैं.
ये लड़ाई भगवान और मोदी के बीच है. जीत भगवान की होगी: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत ताकतवर है उनके पास बहुत पैसा है लेकिन वह भगवान नहीं हैं. इस दुनिया में भगवान तो है, लेकिन भगवान हमारे साथ हैं. आज लड़ाई भगवान और मोदी के बीच में है और अंत में जीत भगवान की ही होती है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिसंबर में उनसे एक पत्रकार ने बताया कि नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे इसके बाद उनके विधायकों को तोड़ेंगे और पार्टी खत्म हो जाएगी. इसके बाद पंजाब में विधायकों को तोड़ेंगे और पंजाब में भी सरकार गिरा देंगे. इसके बाद पार्टी खत्म हो जाएगी. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सारा प्लान फ्लॉप हो गया.
आज प्रधानमंत्री सबसे ज्यादा दुखी: दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि मैंने जेल में कई बार गीता पढ़ी. गीता पढ़ने से प्रेरणा और शांति मिलती है. कठिन से कठिन समस्या का हल मिलता है. आज जिनको टिकट मिल जाता है वह भी दुखी है और जिनको टिकट नहीं मिलता वह भी दुखी है. आज जो प्रधानमंत्री हैं वह सबसे अधिक दुखी हैं. प्रधानमंत्री को समझ में नहीं आ रहा कि अरविंद केजरीवाल को कैसे काबू में करें, जबकि अरविंद केजरीवाल एक छोटा सा आदमी है. सबसे महत्वपूर्ण चीज है जिंदगी में खुश रहना. गीता में कहा गया है कि जो आज है जैसा है उसी में ही खुशी मिलेगी. जेल में ख्याल आता था कि हम कब बाहर निकलेंगे लेकिन बाद में जब मैं मनीष सिसोदिया के बारे में सोचता था कि वह डेढ़ साल से जेल में है. मनीष सिसोदिया की पत्नी बीमार थी, उसके बावजूद भी वह नहीं टूटे. कई बार भाजपा ने मनीष सिसोदिया से अप्रोच किया कि अरविंद केजरीवाल को छोड़ दो भारतीय जनता पार्टी के साथ आ जाओ. सेवा करने से खुशी मिलती है.
भाजपा ने 10 साल में क्या किया बताने को कुछ नहीं: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग हरियाणा में कांग्रेस को गालियां दे रहे हैं. भाजपा ने 10 साल हरियाणा में क्या काम किया उसे गिनाना चाहिए, लेकिन इनके पास गिनाने के लिए एक काम नहीं है. लोकसभा चुनाव में बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या काम किया, जनता के बीच रखने के लिए उनके पास कुछ नहीं था. जबकि आम आदमी पार्टी की बात करो तो अच्छे स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल, फ्री बिजली, फ्री पानी, महिलाओं का बस में फ्री सफर की चर्चा होती है. यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है. जो काम हमने किया 75 साल में कोई नहीं कर पाया. जब हम मरेंगे तो सुकून होगा कि हमने अच्छा काम किया है. जितना भगवान ने दिया है उसी से लोगों की सेवा करो. सेवा ही काम आने वाली है और कुछ काम नहीं आने वाला है. इसी भाव से जीने की कोशिश करना बहुत सुकून मिलेगा.
लड़ना नहीं मेहनत करना है, लक्ष्य दिल्ली का चुनाव जीतना है: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आने वाले हैं. किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए. आज के चुनाव नतीजे से सबसे बड़ा सबक यही है कि ओवर कॉन्फिडेंस कभी नहीं करना चाहिए. किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए. हर चुनाव कठिन होता है. हर चुनाव में हर सीट कठिन होती है. मेहनत करनी है. लड़ाई नहीं करनी है. आगामी दिल्ली चुनाव के अंदर सबसे महत्वपूर्ण रोल काउंसलर का होगा. अभी सिर्फ चुनाव जीतना हमारा लक्ष्य होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के नतीजे में AAP का स्कोर जीरो, केजरीवाल बोले- सबक मिला, आगे और मेहनत करेंगे
ये भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए सख्त कदम, पुराने वाहनों का पंजीकरण रद्द