ETV Bharat / state

Delhi: महरौली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल की गाड़ी को घेरा

भाजपा कार्यकर्ताओं ने महरौली में प्रदर्शन किया. अरविंद केजरीवाल की गाड़ी को घेरा.

Arvind Kejriwal's car surrounded in Mehrauli Delhi, BJP workers protest
दिल्ली के महरौली में अरविंद केजरीवाल की गाड़ी को घेरा, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन (etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी का दिल्ली में जनसंपर्क अभियान चल रहा है. इसमें पार्टी के तमाम बड़े नेता अलग-अलग इलाकों में पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का पत्र लोगों तक पाहुंचा रहे हैं. बुधवार शाम अरविंद केजरीवाल महरौली विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. पदयात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने काले झंडे दिखाया. प्रदर्शनकारियों ने केजरीवाल की गाड़ी के आगे बैठकर विरोध प्रकट किया.

प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी की पूर्व पार्षद और पिछले विधानसभा में महरौली विधानसभा से बीजेपी की उम्मीदवार कुसुम खत्री और उनके पति नरेंद्र खत्री भी शामिल थे. कुसुम खत्री ने बताया कि महरौली की जनता इलाके में सीवर की समस्या से परेशान है, जिसके कारण यह प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को हल करने के लिए यह प्रदर्शन एक आवश्यक कदम था. प्रदर्शनकारियों ने केजरीवाल सरकार से इलाके की समस्याओं का समाधान करने की मांग की.

दिल्ली के महरौली में अरविंद केजरीवाल की गाड़ी को घेरा, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन (etv bharat)

इससे पहले जनसंपर्क अभियान पर सांसद संजय सिंह ने मुहिम चलाई है. सिंह ने मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में संजय सिंह ने जनसंपर्क अभियान के तहत युसूफ सराय मार्केट में पदयात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने स्थानीय दुकानदारों और आम जनता के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पत्र बांटा था. उनके साथ स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती भी थे. उन्होंने मार्केट के दुकानदारों को केजरीवाल के पत्र के माध्यम से सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: दिव्यांगजनों को हर माह मिलेगी 5 हजार रुपए पेंशन, आतिशी कैबिनेट ने लगाई मुहर

ये भी पढ़ें: 'सभी को वापस दिलाई जाएगी नौकरी...', केजरीवाल ने DCW के सभी बर्खास्त कर्मचारियों को दिलाया भरोसा

ये भी पढ़ें: Delhi: AAP सांसद संजय सिंह ने युसूफ सराय मार्केट में बांटे केजरीवाल के पत्र

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी का दिल्ली में जनसंपर्क अभियान चल रहा है. इसमें पार्टी के तमाम बड़े नेता अलग-अलग इलाकों में पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का पत्र लोगों तक पाहुंचा रहे हैं. बुधवार शाम अरविंद केजरीवाल महरौली विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. पदयात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने काले झंडे दिखाया. प्रदर्शनकारियों ने केजरीवाल की गाड़ी के आगे बैठकर विरोध प्रकट किया.

प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी की पूर्व पार्षद और पिछले विधानसभा में महरौली विधानसभा से बीजेपी की उम्मीदवार कुसुम खत्री और उनके पति नरेंद्र खत्री भी शामिल थे. कुसुम खत्री ने बताया कि महरौली की जनता इलाके में सीवर की समस्या से परेशान है, जिसके कारण यह प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को हल करने के लिए यह प्रदर्शन एक आवश्यक कदम था. प्रदर्शनकारियों ने केजरीवाल सरकार से इलाके की समस्याओं का समाधान करने की मांग की.

दिल्ली के महरौली में अरविंद केजरीवाल की गाड़ी को घेरा, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन (etv bharat)

इससे पहले जनसंपर्क अभियान पर सांसद संजय सिंह ने मुहिम चलाई है. सिंह ने मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में संजय सिंह ने जनसंपर्क अभियान के तहत युसूफ सराय मार्केट में पदयात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने स्थानीय दुकानदारों और आम जनता के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पत्र बांटा था. उनके साथ स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती भी थे. उन्होंने मार्केट के दुकानदारों को केजरीवाल के पत्र के माध्यम से सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: दिव्यांगजनों को हर माह मिलेगी 5 हजार रुपए पेंशन, आतिशी कैबिनेट ने लगाई मुहर

ये भी पढ़ें: 'सभी को वापस दिलाई जाएगी नौकरी...', केजरीवाल ने DCW के सभी बर्खास्त कर्मचारियों को दिलाया भरोसा

ये भी पढ़ें: Delhi: AAP सांसद संजय सिंह ने युसूफ सराय मार्केट में बांटे केजरीवाल के पत्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.