रायपुर: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदुओं के ऊपर दिए बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को रायपुर में डिप्टी सीएम अरुण साव ने बीजेपी नेताओं के साथ प्रेस कांफ्रेंस की. मीडिया से बातचीत में अरुण साव ने कहा कि राहुल गांधी के बयान से हिंदुओं की आस्था आहत हुई है. हम राहुल गांधी के बयान पर न सिर्फ खेद जताते हैं बल्कि उनसे माफी मांगने की भी मांग करते हैं. डिप्टी सीएम अरुण साव ने राहुल गांधी के बयान को हिंदू विरोधी और साजिश करार दिया. अरुण साव ने कहा कि राहुल गांधी की तो हिंदू की परिभाषा भी नहीं पता है. बीजेपी के सवालों की बौछार पर कांग्रेस की ओर से भी सफाई आनी शुरु हो चुकी है. रायपुर में भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल का हिंसा पर दिया बयान बीजेपी और आरएसएस के लोगों पर था.
राहुल गांधी के बयान पर बवाल, डिप्टी सीएम का कांग्रेस से सवाल: राहुल गांधी के बयान के बाद देशभर में सियासी पारा हाई है. पूरे देश में राहुल गांधी के बयान के खिलाफ बीजेपी प्रेस कांफ्रेंस कर उनके बयान का विरोध जता रही है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने राहुल गांधी पर झूठ और फरेब की दुकान चलाने का आरोप लगाया. अरुण साव ने कहा कि राहुल झूठ बोलकर भागने में माहिर हैं. राहुल को तो हिंदू और हिंदू धर्म के बारे में भी नहीं पता.
राहुल गांधी के बयान से देश के 110 करोड़ हिंदू आहत और दुखी हुए हैं. राहुल गांधी ने अपने भाषण में हिंदुओं का घोर अपमान किया है. हिंदुओं को हिंसक, नफरती और झूठा बताया है. राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष के रुप में ये पहला भाषण झूठ और फरेब का पिटारा था. राहुल गांधी झूठ बोलकर भाग जाने में माहिर हैं. - अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
राहुल गांधी से माफी की मांग: अरुण साव ने कहा कि राहुल गांधी को संसद में दिए अपने बयान पर खेद जताना चाहिए. कांग्रेस को चाहिए कि वो राहुल गांधी के बयान पर माफी मांगे. डिप्टी सीएम अरुण साव ने राहुल गांधी के बयान पर तंज कसते हुए अटल जी की कविता भी मीडिया के सामने सुनाई.
होकर स्वतंत्र कब मैंने चाहा है, कर लूं जग को गुलाममैंने तो सदा सिखाया करना अपने मन को गुलाम ।।
गोपाल राम के नामों पर कब मैंने अत्याचार किए
कब दुनिया को हिंदू करने घर घर नरसंहार किए ।।
''सदन में बंद नहीं की जा सकती है माइक'': अरुण साव ने कहा कि ''सदन में किसी का माइक बंद नहीं किया जा सकता है. आसन पर सभी दलों के नेता समय पर आकर बैठते हैं. कभी किसी का माइक बंद नहीं जाता है. आसन के पास माइक बंद करने का कोई स्वीच भी नहीं है.''
राहुल गांधी जी ने संसद में बस इतना कहा कि डरो मत, डराओ मत. इसी बात को लेकर राहुल जी ने भगवान शिव की तस्वीर दिखाई है. भगवान शिव की अभय मुद्रा को दिखाया है. राहुल गांधी ने सदन को बताया कि किस तरह से दस सालों से डराने की कोशिश हो रही है. उनका इशारा बीजेपी नेताओं की ओर था. राहुल गांधी के भाषण का सार यही था. राहुल बस ये कह रहे थे कि जो हिंसा के मार्ग पर चलते हैं वो हिंदू नहीं हो सकते. बीजेपी के नेता और आरएसएस के लोग देश में डर का माहौल पैदा कर रहे हैं. - भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री
राहुल के बचाव में उतरे भूपेश बघेल: राहुल गांधी के बयान का बचाव करते हुए भूपेश बघेल पीएम मोदी को घेरने की कोशिश की. भूपेश बघेल ने पूछा कि ''पीएम की माताजी का निधन हो गया तब भी उन्होने मुंडन नहीं कराया. अयोध्या में पूजा के दौरान धर्मपत्नी को अपने अपने बगल में नहीं बिठाया''.