नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सोमवार 10 मार्च को पेंटिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसमें देश भर के अलग-अलग जगह से आर्टिस्ट पहुंचे. तकरीबन 10 हजार से अधिक की संख्या में युवा, छात्र-छात्राएं और वरिष्ठ आर्टिस्टों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. दिल्ली के पुराने किले में विकसित भारत ब्रांड एंबेसडर के तहत पेंटिंग वर्कशॉप में कला प्रेमियों प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला. सरकार के द्वारा आयोजित किए गए इस मंच पर देशभर के छोटे-बड़े दिग्गज आर्टिस्ट एक मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करते नजर आए. विकसित भारत ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए इस कार्यक्रम में पहुंचे युवा कलाकारों ने 2047 तक भारत कैसे विकसित बनेगा और अब तक जो कार्य देश के अंदर हुए हैं उनको अपनी कला के जरिए पेंटिंग्स में प्रदर्शित किया.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए हरियाणा के गुरुग्राम से पहुंची युवा आर्टिस्ट आशी जैन ने बताया कि आज विकसित भारत ब्रांड एंबेसडर आर्टिस्ट वर्कशॉप का आयोजन में हिस्सा लिया है. यहां पर आकर बहुत कुछ सीखने को मिला. सरकार के द्वारा इतने बड़े मंच हम जैसे उभरते कलाकारों के लिए उपलब्ध कराया है. ऐसे आयोजनों से हम जैसे उभरते कलाकारों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. वहीं जामिया मिलिया इस्लामिया के फाइन आर्ट के स्टूडेंट राहुल ने बताया कि यहां का टॉपिक विकसित भारत को लेकर था और मैं यहां पर देश के प्रधानमंत्री की पेंटिंग बनाई है. इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि इतना बड़ा मंच हमें मिला है. इससे पहले कोई सरकारी इवेंट इतना बड़ा नहीं हुआ है आज एक मंच के नीचे छोटे बड़े सभी कलाकार यहां पर मौजूद है और सब के साथ काम करने का मौका मिला.
ये भी पढ़ें : 'रिफ्लेक्शंस ऑफ वुमनहुड' प्रदर्शनी में दिखेंगे नारी शक्ति के तमाम रंग, 54 कलाकारों की कलाकृतियों को किया गया शामिल
वही, मध्य प्रदेश के उज्जैन से पहुंची चित्रांगना जैन ने कहा कि मैं आज खुद इस वर्कशाप के लिए यहां पर आई हूं. मैंने राम मंदिर, मंगलयान, चंद्रयान, बुलेट ट्रेन के साथ में सोलर पैनल का जिस तरीके से भारत में उपयोग हो रहा है उसको मैंने अपनी पेंटिंग्स के जरिए दिखाया है. किस तरह से भारत टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ रहा है. अब हर एक क्षेत्र में भारत प्रगति कर रहा है
ये भी पढ़ें : दिल्ली के बीकानेर हाउस में सजी वॉइस ऑफ कलर्स प्रदर्शनी, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने किया उद्घाटन