ETV Bharat / state

देहरादून में आधी रात को घर में घुसे हथियार बंद बदमाश, परिवार को जगाकर किया हमला, फायरिंग कर हुए फरार - Dehradun Crime News - DEHRADUN CRIME NEWS

देहरादून से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां हथियार बंद बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट का प्रयास किया, लेकिन जब वो इसमें कामयाब नहीं हो पाए तो उन्होंने घर के एक सदस्य के ऊपर हमला किया और फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 18, 2024, 1:39 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के कारण पुलिस ने काफी सख्ती कर रखी है. जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. संदिग्ध और अपराधियों पर विशेष तौर से नजर रखी जा रही है. बावजूद उसके बदमाश आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. नया मामला देहरादून जिले से सामने आया है, यहां प्रेमनगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने देर रात घर में घुसकर लूटपाट का प्रयास किया, लेकिन जब वो इसमें कामयाब नहीं हो पाए तो घर में मौजूद लोगों पर हमला किया और फायरिंग करके फरार हो गए.

पीड़िता परिवार ने इस मामले में चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रेमनगर थाना में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार प्रेमनगर थाना क्षेत्र में शालीमार हाइट्स निवासी कनिका शर्मा के घर में मंगलवार आधी रात को हथियार बंद बदमाश घुसे थे.

कनिका शर्मा ने पुलिस को जो शिकायत दी है, उसके अनुसार घर के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सो रहे थे. तभी उनके माता-पिता को घर में किसी के होने की आहट सुनाई दी. जब कनिका शर्मा के पिता कमरे से बाहर निकले तो देखा कि घर में चार लोग किचन की खिड़की का कांच तोड़कर घुसे हुए हैं.

घर में शेर शराबे की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी अपने-अपने कमरों से बाहर आ गए. घर में हथियार बंद बदमाशों को घुसा देखकर सभी लोग सहम गए थे. इसी बीच परिवार के सदस्य अनिल शर्मा ने शोर मचा दिया, जिससे बदमाश डर गए और उन्होंने अनिल शर्मा के सिर पर हमला कर दिया. इसके बाद सभी बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

प्रेमनगर थाना प्रभारी गिरीश चंद्र ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. आरोपियों को चिन्हित करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. जल्द ही पुलिस द्वारा बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

पढ़ें--

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में खेलते-खेलते लापता हो गए तीन नाबालिग दोस्त, पांच दिन बाद भी नहीं लगा कोई सुराग

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के कारण पुलिस ने काफी सख्ती कर रखी है. जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. संदिग्ध और अपराधियों पर विशेष तौर से नजर रखी जा रही है. बावजूद उसके बदमाश आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. नया मामला देहरादून जिले से सामने आया है, यहां प्रेमनगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने देर रात घर में घुसकर लूटपाट का प्रयास किया, लेकिन जब वो इसमें कामयाब नहीं हो पाए तो घर में मौजूद लोगों पर हमला किया और फायरिंग करके फरार हो गए.

पीड़िता परिवार ने इस मामले में चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रेमनगर थाना में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार प्रेमनगर थाना क्षेत्र में शालीमार हाइट्स निवासी कनिका शर्मा के घर में मंगलवार आधी रात को हथियार बंद बदमाश घुसे थे.

कनिका शर्मा ने पुलिस को जो शिकायत दी है, उसके अनुसार घर के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सो रहे थे. तभी उनके माता-पिता को घर में किसी के होने की आहट सुनाई दी. जब कनिका शर्मा के पिता कमरे से बाहर निकले तो देखा कि घर में चार लोग किचन की खिड़की का कांच तोड़कर घुसे हुए हैं.

घर में शेर शराबे की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी अपने-अपने कमरों से बाहर आ गए. घर में हथियार बंद बदमाशों को घुसा देखकर सभी लोग सहम गए थे. इसी बीच परिवार के सदस्य अनिल शर्मा ने शोर मचा दिया, जिससे बदमाश डर गए और उन्होंने अनिल शर्मा के सिर पर हमला कर दिया. इसके बाद सभी बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

प्रेमनगर थाना प्रभारी गिरीश चंद्र ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. आरोपियों को चिन्हित करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. जल्द ही पुलिस द्वारा बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

पढ़ें--

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में खेलते-खेलते लापता हो गए तीन नाबालिग दोस्त, पांच दिन बाद भी नहीं लगा कोई सुराग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.