ETV Bharat / state

भिलाई में भीड़ देखकर एसबीआई अफसरों ने बैंक में जड़ा ताला, महतारी वंदन योजना के लिए केवाईसी कराने पहुंची थी महिलाएं

Arbitrariness of SBI OFFicers भिलाई के एसबीआई ब्रांच में अनोखा मामला सामने आया.यहां केवाईसी करने पहुंची महिलाओं की भीड़ देखकर बैंककर्मियों ने मेन गेट में ताला लगा दिया.दो घंटे तक महिलाएं बैंक खुलने का इंतजार कड़ी धूप में करती रहीं.बाद में पुलिस के दखल के बाद ताला खुलवाया गया. womens got worried in Bhilai

Arbitrariness of SBI officers
भिलाई में भीड़ देखकर एसबीआई अफसरों ने बैंक में जड़ा ताला
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 28, 2024, 5:59 PM IST

Updated : Feb 28, 2024, 7:24 PM IST

एसबीआई अफसरों ने बैंक में जड़ा ताला

भिलाई : छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना लॉन्च की है. इस योजना में हर माह एक हजार की राशि सरकार महिलाओं के खाते में अंतरित करेगी.ऐसे में कई महिलाएं जिन्होंने अपनी केवाईसी नहीं कराई है,वो बैंकों में केवाईसी के लिए पहुंच रहीं हैं.भिलाई के कैंप 1 स्टेट बैंक में करीब 200 महिलाएं केवाईसी कराने पहुंची थीं.लेकिन जैसे ही महिलाओं की भीड़ स्टेट बैंक के कर्मचारियों ने देखी वो बैंक के मेन गेट पर ताला लगाकर घूमने लगे.जिसके बाद महिलाओं ने हंगामा कर दिया.

दो घंटे धूप में खड़ी रहीं महिलाएं : एसबीआई के कर्मचारियों की कारिस्तानी की सजा महिलाओं ने भुगती.महिलाएं दो घंटे तक धूप में खड़ी रहीं.इस दौरान कई महिलाएं ऐसी थी,जिनके पास छोटे बच्चे थे.भीड़ में खड़े रहने के कारण सभी की हालत खराब होने लगी थी. इसकी सूचना बीजेपी के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा को हुई.इसके बाद अमित मिश्रा ने बैंक पहुंचकर महिलाओं की मदद की.

भाजयुमो नेता ने खुलवाया ताला : भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने कैंप स्थित एसबीआई बैंक के अफसरों और स्थानीय थाने से बात की.जिसके बाद एसबीआई के अफसरों ने बैंक का ताला खोला. अधिकारियों ने ताला खोलने के बाद बेशर्मी से ये कह दिया कि ज्यादा भीड़ होने के कारण हम सभी ताला लगाकर चले गए थे.इसके बाद भाजयुमो ने बैंककर्मियों को टेंट लगवाकर पानी की व्यवस्था करने को कहा.

'' बैंक के अधिकारी भीड़ ज्यादा होने के कारण ताला लगाकर चले गए थे.जिसके बाद स्थानीय पुलिस और बैंक के अफसरों से बात करके ताला खुलवाया.अफसरों को टेंट और पानी की व्यवस्था करने को कहा गया है.'' अमित मिश्रा,भाजयुमो

भिलाई में एसबीआई कर्मचारियों के कारण महिलाओं को परेशान होना पड़ा.महिलाएं कड़ी धूप में बच्चों के साथ परेशान होती रहीं.लेकिन अफसरों को अपना काम टालना था. यदि आज जनप्रतिनिधियों तक बात ना पहुंचती तो शायद बैंक का ताला नहीं खुलता. इस घटना के बाद अब जिला प्रशासन को भी बैंकों को निर्देशित करना चाहिए कि केवाईसी के लिए भीड़ होने पर इस तरह की गैर जिम्मेदाराना हरकत ना हो.

विधायक देवेन्द्र यादव को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस में पहुंचा मामला
डीजे और धूमाल संचालकों ने दी लोकसभा चुनाव बहिष्कार की धमकी,जानिए क्या है मांग ?
रतनपुर के ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की धमकी, पक्के मकान के लिए घेरा कलेक्टोरेट

एसबीआई अफसरों ने बैंक में जड़ा ताला

भिलाई : छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना लॉन्च की है. इस योजना में हर माह एक हजार की राशि सरकार महिलाओं के खाते में अंतरित करेगी.ऐसे में कई महिलाएं जिन्होंने अपनी केवाईसी नहीं कराई है,वो बैंकों में केवाईसी के लिए पहुंच रहीं हैं.भिलाई के कैंप 1 स्टेट बैंक में करीब 200 महिलाएं केवाईसी कराने पहुंची थीं.लेकिन जैसे ही महिलाओं की भीड़ स्टेट बैंक के कर्मचारियों ने देखी वो बैंक के मेन गेट पर ताला लगाकर घूमने लगे.जिसके बाद महिलाओं ने हंगामा कर दिया.

दो घंटे धूप में खड़ी रहीं महिलाएं : एसबीआई के कर्मचारियों की कारिस्तानी की सजा महिलाओं ने भुगती.महिलाएं दो घंटे तक धूप में खड़ी रहीं.इस दौरान कई महिलाएं ऐसी थी,जिनके पास छोटे बच्चे थे.भीड़ में खड़े रहने के कारण सभी की हालत खराब होने लगी थी. इसकी सूचना बीजेपी के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा को हुई.इसके बाद अमित मिश्रा ने बैंक पहुंचकर महिलाओं की मदद की.

भाजयुमो नेता ने खुलवाया ताला : भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने कैंप स्थित एसबीआई बैंक के अफसरों और स्थानीय थाने से बात की.जिसके बाद एसबीआई के अफसरों ने बैंक का ताला खोला. अधिकारियों ने ताला खोलने के बाद बेशर्मी से ये कह दिया कि ज्यादा भीड़ होने के कारण हम सभी ताला लगाकर चले गए थे.इसके बाद भाजयुमो ने बैंककर्मियों को टेंट लगवाकर पानी की व्यवस्था करने को कहा.

'' बैंक के अधिकारी भीड़ ज्यादा होने के कारण ताला लगाकर चले गए थे.जिसके बाद स्थानीय पुलिस और बैंक के अफसरों से बात करके ताला खुलवाया.अफसरों को टेंट और पानी की व्यवस्था करने को कहा गया है.'' अमित मिश्रा,भाजयुमो

भिलाई में एसबीआई कर्मचारियों के कारण महिलाओं को परेशान होना पड़ा.महिलाएं कड़ी धूप में बच्चों के साथ परेशान होती रहीं.लेकिन अफसरों को अपना काम टालना था. यदि आज जनप्रतिनिधियों तक बात ना पहुंचती तो शायद बैंक का ताला नहीं खुलता. इस घटना के बाद अब जिला प्रशासन को भी बैंकों को निर्देशित करना चाहिए कि केवाईसी के लिए भीड़ होने पर इस तरह की गैर जिम्मेदाराना हरकत ना हो.

विधायक देवेन्द्र यादव को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस में पहुंचा मामला
डीजे और धूमाल संचालकों ने दी लोकसभा चुनाव बहिष्कार की धमकी,जानिए क्या है मांग ?
रतनपुर के ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की धमकी, पक्के मकान के लिए घेरा कलेक्टोरेट
Last Updated : Feb 28, 2024, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.