ETV Bharat / state

'संजौली में चल रहे विवाद की गहराई में जाने की जरूरत, सरकार ने किया प्रदेश का बंटाधार' - Sanjauli mosque dispute - SANJAULI MOSQUE DISPUTE

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर जाते समय कांगड़ा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि संजौली में चल रहे विवाद की गहराई तक जाने की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की सुक्खू सरकार और जम्मू विधानसभा चुनाव के चलते नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस को जमकर घेरा.

संजौली मस्जिद विवाद पर सांसद अनुराग ठाकुर का बयान
संजौली मस्जिद विवाद पर सांसद अनुराग ठाकुर का बयान (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 2:26 PM IST

Updated : Sep 11, 2024, 7:34 PM IST

पत्रकारों से बातचीत करते अनुराग ठाकुर (ETV BHARAT)

धर्मशाला: शिमला के संजौली में बनी मस्जिदो को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. आज प्रदर्शन के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई थी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है. इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर बनी हुई है. वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि संजौली मुद्दे की गहराई तक जाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में इस तरह के प्रयास आगे न किए जा सकें. किन कारणों से ये परिस्थितियां बनी हैं, इसके कारण क्या रहे हैं. स्थानीय लोगों में रोष के कई कारण हैं. ऐसी अनेकों घटनाएं पिछले कुछ वर्षों में देखने को मिली हैं. सुक्खू सरकार ने हिमाचल प्रदेश का बंटाधार किया है. कांग्रेस को पता ही नहीं है कि सरकार चलानी कैसे है. कांग्रेस किए गए झूठे वायदे पूरे होते नजर नहीं आ रहे हैं. सरकार की माली हालत इतनी खराब हो गई है कि कर्मचारियों और पेंशनर्स को एक-एक हफ्ता अपने वेतन और पेंशन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.

सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही पेट्रोल और डीजल पर दो बार टैक्स बढ़ा दिया. अब दूध और पर्यावरण के नाम पर सेस लगाने वाले हैं, किसी न किसी तरह जनता की जेब से पैसा निकालने का काम कांग्रेस सरकार कर रही है और जनता पर बोझ डाल रही है. हिमाचल में कांग्रेस पार्टी सरकार नहीं चला पा रही है तो इन्हें छोड़ देना चाहिए. वायदे पूरे करने के लिए जनता पर टैक्स का बोझ लादा जा रहा है, जिससे स्पष्ट है कि कर्नाटक की तरह हिमाचल में भी कांग्रेस सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है.

'370 हटने से कश्मीर में खुशहाली आई'

वहीं, अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि धारा 370 हटने से जम्मू कश्मीर में खुशहाली आई है. अब वहां पर्यटकों की भरमार है, भारी निवेश आने से नए रिकार्ड बने हैं और आतंकवादी घटनाओं में 70 फीसदी की कमी आई है, जिन तीन परिवारों ने जम्मू-कश्मीर को लूटा और अपने लिए सुख सुविधाएं जुटाई, वर्तमान में उनके उम्मीदवार हारते हुए दिख रहे हैं. उमर अब्दुला पहले कहते थे मैं विधानसभा नहीं लडूंगा, अब दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं और दोनों जगह हालत खस्ता लग रही है. नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस किस दिशा में जा रही हैं? जहां पर पत्थरबाजी, नशा बेचने, अलगाववादी औक आतंकवादी सोच वाले लोगों को जेलों से छोड़ने की बात कही जा रही है. इससे साफ है कि यह लोग जम्मू-कश्मीर में नई आफत खड़ी करना चाहते हैं. आफत खड़ी होने से जम्मू-कश्मीर की शांति भंग होगी. नेशनल कांफ्रेंस औक कांग्रेस धारा 370 को पुन: लागू करने की बात भी जम्मू-कश्मीर में कह रही हैं. ये दर्शाता है कि यह लोग बाबा साहब अंबेडकर और जम्मू-कश्मीर के खिलाफ हैं.

'कांग्रेस ने इमरजेंसी लगाकर की लोकतंत्र की हत्या'
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जहां रिजर्वेशन खत्म करना चाहते हैं, वहीं इनकी पार्टी और परिवार ने लोकतंत्र की हत्या इमरजेंसी लगाकर की थी और संविधान में कई संशोधन पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी और राजीव गांधी तक किए, जिससे साफ है कि यह लोग बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ हैं और अब जम्मू-कश्मीर के लोगों से उनके हक भी छीनना चाहते हैं.


ये भी पढ़ें: आखिर क्यों सुलगा संजौली में मस्जिद विवाद, कैसे एक मारपीट की घटना ने मचा दिया बवाल, विधानसभा तक पहुंचा मामला, सत्ता पक्ष में भी दिखी दरार

पत्रकारों से बातचीत करते अनुराग ठाकुर (ETV BHARAT)

धर्मशाला: शिमला के संजौली में बनी मस्जिदो को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. आज प्रदर्शन के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई थी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है. इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर बनी हुई है. वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि संजौली मुद्दे की गहराई तक जाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में इस तरह के प्रयास आगे न किए जा सकें. किन कारणों से ये परिस्थितियां बनी हैं, इसके कारण क्या रहे हैं. स्थानीय लोगों में रोष के कई कारण हैं. ऐसी अनेकों घटनाएं पिछले कुछ वर्षों में देखने को मिली हैं. सुक्खू सरकार ने हिमाचल प्रदेश का बंटाधार किया है. कांग्रेस को पता ही नहीं है कि सरकार चलानी कैसे है. कांग्रेस किए गए झूठे वायदे पूरे होते नजर नहीं आ रहे हैं. सरकार की माली हालत इतनी खराब हो गई है कि कर्मचारियों और पेंशनर्स को एक-एक हफ्ता अपने वेतन और पेंशन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.

सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही पेट्रोल और डीजल पर दो बार टैक्स बढ़ा दिया. अब दूध और पर्यावरण के नाम पर सेस लगाने वाले हैं, किसी न किसी तरह जनता की जेब से पैसा निकालने का काम कांग्रेस सरकार कर रही है और जनता पर बोझ डाल रही है. हिमाचल में कांग्रेस पार्टी सरकार नहीं चला पा रही है तो इन्हें छोड़ देना चाहिए. वायदे पूरे करने के लिए जनता पर टैक्स का बोझ लादा जा रहा है, जिससे स्पष्ट है कि कर्नाटक की तरह हिमाचल में भी कांग्रेस सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है.

'370 हटने से कश्मीर में खुशहाली आई'

वहीं, अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि धारा 370 हटने से जम्मू कश्मीर में खुशहाली आई है. अब वहां पर्यटकों की भरमार है, भारी निवेश आने से नए रिकार्ड बने हैं और आतंकवादी घटनाओं में 70 फीसदी की कमी आई है, जिन तीन परिवारों ने जम्मू-कश्मीर को लूटा और अपने लिए सुख सुविधाएं जुटाई, वर्तमान में उनके उम्मीदवार हारते हुए दिख रहे हैं. उमर अब्दुला पहले कहते थे मैं विधानसभा नहीं लडूंगा, अब दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं और दोनों जगह हालत खस्ता लग रही है. नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस किस दिशा में जा रही हैं? जहां पर पत्थरबाजी, नशा बेचने, अलगाववादी औक आतंकवादी सोच वाले लोगों को जेलों से छोड़ने की बात कही जा रही है. इससे साफ है कि यह लोग जम्मू-कश्मीर में नई आफत खड़ी करना चाहते हैं. आफत खड़ी होने से जम्मू-कश्मीर की शांति भंग होगी. नेशनल कांफ्रेंस औक कांग्रेस धारा 370 को पुन: लागू करने की बात भी जम्मू-कश्मीर में कह रही हैं. ये दर्शाता है कि यह लोग बाबा साहब अंबेडकर और जम्मू-कश्मीर के खिलाफ हैं.

'कांग्रेस ने इमरजेंसी लगाकर की लोकतंत्र की हत्या'
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जहां रिजर्वेशन खत्म करना चाहते हैं, वहीं इनकी पार्टी और परिवार ने लोकतंत्र की हत्या इमरजेंसी लगाकर की थी और संविधान में कई संशोधन पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी और राजीव गांधी तक किए, जिससे साफ है कि यह लोग बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ हैं और अब जम्मू-कश्मीर के लोगों से उनके हक भी छीनना चाहते हैं.


ये भी पढ़ें: आखिर क्यों सुलगा संजौली में मस्जिद विवाद, कैसे एक मारपीट की घटना ने मचा दिया बवाल, विधानसभा तक पहुंचा मामला, सत्ता पक्ष में भी दिखी दरार

Last Updated : Sep 11, 2024, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.