ETV Bharat / state

बिजली, सड़क, पानी दे दो साहब! मूलभूत सुविधाओं से वंचित बैगा जनजाति, वन विभाग ने भी कर दिया रास्ता बंद - anuppur Baiga tribe water problem - ANUPPUR BAIGA TRIBE WATER PROBLEM

अनूपपुर के ग्राम पंचायत ढड़ाई बहरा में रहने वाली बैगा जनजाति के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए 1 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल कई बार इस गांव आए और बैगा जनजाति को मूलभूत सुविधा मुहैया कराने के अधिकारियों को निर्देश दिये, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.

ANUPPUR BAIGA TRIBE WATER PROBLEM
मूलभूत सुविधाओं से वंचित बैगा जनजाति (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 2, 2024, 1:10 PM IST

Updated : Jun 2, 2024, 1:23 PM IST

अनूपपुर। राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल लगातार चार बार अनूपपुर जिले का दौरा कर चुके हैं. जितने बार भी राज्यपाल का दौरा हुआ है सभी दौरों में उन्होंने बैगा जनजाति उत्थान के लिए गांव वालों से सीधा संवाद किया. संवाद में राज्यपाल ने जिले के प्रशासनिक अमलों को सीधे तौर पर निर्देश देते हुए कहा था कि सभी नियम कानून को दरकिनार करके बैगा जनजाति को मूलभूत सुविधा मुहैया कराया जाए. परंतु आज भी जिले की बैगा जनजाति मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. अनूपपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहीबेल्हा के वार्ड नम्बर 16 के ढड़ाई बहरा में तीन से चार घर के बैगा जनजाति वर्षों से जंगल में निवासरत हैं. यह बैगा आजादी के 76 वर्ष पूरे होने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं.

1 किमी दूर से पानी लाते हैं बैगा जनजाति के लोग (Etv Bharat)

प्राकृतिक जुगाड़ से पीते हैं पानी

ग्राम पंचायत ढड़ाई बहरा में रहने वाली बैगा जनजाति के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. नदी के किनारे जंगल से निकल रही प्राकृतिक निरंतर बहने वाली धारा के पानी का प्रयोग करते हैं. गांव के रहने वाले पाल सिंह बैगा ने बताया कि ''हम लोग यहां पर सौ साल से अधिक समय से जंगलों के बीच में निवास करते आ रहे हैं. लेकिन आज तक मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, रोड से वंचित हैं. पीने के पानी के लिए करीब 1 किलोमीटर दूर नदी के किनारे जाकर पानी भरकर लाते हैं. अब तो वन विभाग के कर्मचारी हमें यहां से हटाने की धमकी दे रहे हैं. जिस रास्ते से हमारा आना जाना था वह रास्ता भी वन विभाग के द्वारा बंद कर दिया गया है.''

Also Read:

विदिशा के कई इलाकों में जलसंकट, बूंद-बूंद पानी के लिए मोहताज हैं लोग, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार - Drinking Water Crisis In Vidisha

सरकार के दावों की पोल खोलता नगर पालिका पसान का आदिवासी गांव, मूलभूत सुविधाओं से है वंचित - Anuppur Tribal Lack Basic Facility

'सड़क नहीं तो वोट नहीं', मंत्री तुलसीराम सिलावट के विधानसभा क्षेत्र में जनता ने किया चुनाव का बहिष्कार - Indore Peoples Boycott Chunav

अनूपपुर जनपद अधिकारी बोलीं-सर्वे जारी है

अनूपपुर जनपद उषा किरण गुप्ता ने बताया कि ''प्रधानमंत्री जनमत योजना के तहत अनूपपुर जिले में रहने वाले बैगा जनजाति के लोगों के लिए आवास, पानी और बिजली की व्यवस्था का सर्वे किया जा रहा है. वर्तमान समय में इस जगह पर पानी की व्यवस्था के लिए हैंड पंप बोरिंग किया गया है. बिजली व्यवस्था का भी सर्वे हो चुका है जल्द ही बिजली भी लग जाएगी.''

अनूपपुर। राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल लगातार चार बार अनूपपुर जिले का दौरा कर चुके हैं. जितने बार भी राज्यपाल का दौरा हुआ है सभी दौरों में उन्होंने बैगा जनजाति उत्थान के लिए गांव वालों से सीधा संवाद किया. संवाद में राज्यपाल ने जिले के प्रशासनिक अमलों को सीधे तौर पर निर्देश देते हुए कहा था कि सभी नियम कानून को दरकिनार करके बैगा जनजाति को मूलभूत सुविधा मुहैया कराया जाए. परंतु आज भी जिले की बैगा जनजाति मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. अनूपपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहीबेल्हा के वार्ड नम्बर 16 के ढड़ाई बहरा में तीन से चार घर के बैगा जनजाति वर्षों से जंगल में निवासरत हैं. यह बैगा आजादी के 76 वर्ष पूरे होने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं.

1 किमी दूर से पानी लाते हैं बैगा जनजाति के लोग (Etv Bharat)

प्राकृतिक जुगाड़ से पीते हैं पानी

ग्राम पंचायत ढड़ाई बहरा में रहने वाली बैगा जनजाति के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. नदी के किनारे जंगल से निकल रही प्राकृतिक निरंतर बहने वाली धारा के पानी का प्रयोग करते हैं. गांव के रहने वाले पाल सिंह बैगा ने बताया कि ''हम लोग यहां पर सौ साल से अधिक समय से जंगलों के बीच में निवास करते आ रहे हैं. लेकिन आज तक मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, रोड से वंचित हैं. पीने के पानी के लिए करीब 1 किलोमीटर दूर नदी के किनारे जाकर पानी भरकर लाते हैं. अब तो वन विभाग के कर्मचारी हमें यहां से हटाने की धमकी दे रहे हैं. जिस रास्ते से हमारा आना जाना था वह रास्ता भी वन विभाग के द्वारा बंद कर दिया गया है.''

Also Read:

विदिशा के कई इलाकों में जलसंकट, बूंद-बूंद पानी के लिए मोहताज हैं लोग, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार - Drinking Water Crisis In Vidisha

सरकार के दावों की पोल खोलता नगर पालिका पसान का आदिवासी गांव, मूलभूत सुविधाओं से है वंचित - Anuppur Tribal Lack Basic Facility

'सड़क नहीं तो वोट नहीं', मंत्री तुलसीराम सिलावट के विधानसभा क्षेत्र में जनता ने किया चुनाव का बहिष्कार - Indore Peoples Boycott Chunav

अनूपपुर जनपद अधिकारी बोलीं-सर्वे जारी है

अनूपपुर जनपद उषा किरण गुप्ता ने बताया कि ''प्रधानमंत्री जनमत योजना के तहत अनूपपुर जिले में रहने वाले बैगा जनजाति के लोगों के लिए आवास, पानी और बिजली की व्यवस्था का सर्वे किया जा रहा है. वर्तमान समय में इस जगह पर पानी की व्यवस्था के लिए हैंड पंप बोरिंग किया गया है. बिजली व्यवस्था का भी सर्वे हो चुका है जल्द ही बिजली भी लग जाएगी.''

Last Updated : Jun 2, 2024, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.