ETV Bharat / state

असामाजिक तत्वों ने प्राचीन देवी मंदिर में की तोड़फोड़-आगजनी, पौड़ी डीएम ने दिए जांच के आदेश - Temple vandalism - TEMPLE VANDALISM

Devi temple in Pauri forest damaged पौड़ी जिले के जंगल में स्थित देवी मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. अज्ञात असामाजिक तत्व ने मंदिर की मूर्ति भी खंडित कर दी. मंदिर में आग लगा दी. पौड़ी डीएम ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

Devi temple in Pauri forest damaged
पौड़ी मंदिर समाचार (Photo- Local people)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 6, 2024, 11:04 AM IST

Updated : Aug 6, 2024, 1:19 PM IST

मंदिर में की तोड़फोड़ (Video- ETV Bharat)

श्रीनगर: पौड़ी जिले के प्रसिद्ध उल्खागड़ी धर्म स्थल में किसी अज्ञात व्यक्ति ने मूर्ति को खंडित कर दिया. धर्म स्थल के सामान को भी जलाकर खाक कर दिया गया. अब मामला डीएम पौड़ी के संज्ञान में आने के बाद क्षेत्र की एसडीएम और पटवारी से जांच रिपोर्ट मांगी गई है. इस कृत्य को करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी डीएम पौड़ी ने दिए हैं. वहीं राजस्व विभाग की टीम अब मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

पौड़ी में धर्म स्थल में तोड़फोड़: दरअसल उल्खागड़ी धर्म स्थल घने जंगल के बीच सड़क मार्ग से हटकर 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां पैदल ही पहुंचा जाता है. धर्म स्थल घने जंगल में स्थित होने के कारण इन दिनों गिने चुने श्रद्धालु ही वहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इसी का फायदा उठाकर किसी असामाजिक तत्व ने धर्म स्थल की मूर्ति को वहां खंडित कर दिया. धर्म स्थल के अधिकतर सामान को भी जलाकर खाक कर डाला. अब पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है, ताकि घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके.

डीएम ने दिए जांच के आदेश: पौड़ी जिले के डीएम आशीष चौहान का कहना है कि इस मामले को तुरंत सज्ञान में लेते हुए जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है. तुरंत इस तरह के कृत्य करने वाले व्यक्ति के ऊपर एफआईआर करने के आदेश दिए गए हैं. पुलिस को भी मामले में इन्वॉल्व किया जाएगा. ये मामला जिस भी क्षेत्र का होगा, सख्त से सख्त कार्रवाई सम्बधित के खिलाफ की जाएगी. किसी को भी जिले की शांति व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: मंदिर में तोड़फोड़ के बाद विरोध-प्रदर्शन, 12 हिरासत में

मंदिर में की तोड़फोड़ (Video- ETV Bharat)

श्रीनगर: पौड़ी जिले के प्रसिद्ध उल्खागड़ी धर्म स्थल में किसी अज्ञात व्यक्ति ने मूर्ति को खंडित कर दिया. धर्म स्थल के सामान को भी जलाकर खाक कर दिया गया. अब मामला डीएम पौड़ी के संज्ञान में आने के बाद क्षेत्र की एसडीएम और पटवारी से जांच रिपोर्ट मांगी गई है. इस कृत्य को करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी डीएम पौड़ी ने दिए हैं. वहीं राजस्व विभाग की टीम अब मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

पौड़ी में धर्म स्थल में तोड़फोड़: दरअसल उल्खागड़ी धर्म स्थल घने जंगल के बीच सड़क मार्ग से हटकर 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां पैदल ही पहुंचा जाता है. धर्म स्थल घने जंगल में स्थित होने के कारण इन दिनों गिने चुने श्रद्धालु ही वहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इसी का फायदा उठाकर किसी असामाजिक तत्व ने धर्म स्थल की मूर्ति को वहां खंडित कर दिया. धर्म स्थल के अधिकतर सामान को भी जलाकर खाक कर डाला. अब पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है, ताकि घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके.

डीएम ने दिए जांच के आदेश: पौड़ी जिले के डीएम आशीष चौहान का कहना है कि इस मामले को तुरंत सज्ञान में लेते हुए जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है. तुरंत इस तरह के कृत्य करने वाले व्यक्ति के ऊपर एफआईआर करने के आदेश दिए गए हैं. पुलिस को भी मामले में इन्वॉल्व किया जाएगा. ये मामला जिस भी क्षेत्र का होगा, सख्त से सख्त कार्रवाई सम्बधित के खिलाफ की जाएगी. किसी को भी जिले की शांति व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: मंदिर में तोड़फोड़ के बाद विरोध-प्रदर्शन, 12 हिरासत में

Last Updated : Aug 6, 2024, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.