कोटा. शहर में कोचिंग विद्यार्थियों की आत्महत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हर हफ्ते किसी न किसी विद्यार्थी की सुसाइड की खबरें आ ही जाती है. इस बीच अब शहर के जवाहर नगर थाना इलाके में एक छात्रा की ओर से आत्महत्या करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. हालांकि खुद छात्रा और पुलिस इन आरोपों को नकार रही है. लेकिन, हॉस्टल संचालक ने कहा है कि उसके कमरे में लगे पंखे का एंटी हैंगिग डिवाइस खुली हुई मिली है. 17 वर्षीय कोचिंग छात्रा उत्तर प्रदेश से कोटा आकर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रही है.
इस संबंध में हॉस्टल संचालक ने कोचिंग संस्थान को कहकर बालिका की काउंसलिंग भी करवाई है. मामले में सामने आया है कि बालिका तनाव में थी. हॉस्टल संचालक लोकेश शर्मा का कहना है कि जवाहर नगर स्थित उनके हॉस्टल के एक रूम में पंखे में एंटी हैंगिंग डिवाइस (एंटी सुसाइड रॉड) होने के चलते पंखा नीचे लटक गया. इस रूम में बीते 9 महीने से एक छात्रा रह रही थी, जिसने 15 मार्च दोपहर में खाना खाया और उसके बाद वह अपने रूम में चली गई थी. शाम 5 बजे उसने जाकर पंखे के नीचे गिरने की सूचना दी थी. इसके बाद जब वार्डन रूम में पहुंची, तब कुछ मामला ही उल्टा नजर आया. वार्डन की सूचना पर मैं भी मौके पर पहुंचा था. कमरे के हालत देखने पर चल रहा था कि यह पंखा सुसाइड अटेम्प्ट के चलते नीचे झूला है.
इसे भी पढ़ें : कोचिंग संस्थानों पर केंद्र की गाइडलाइन की अवहेलना करने का आरोप, कलेक्टर से की ये मांग
डिप्रेशन में थी छात्रा : संचालक लोकेश शर्मा का यह भी कहना है कि छात्रा ने बताया कि वह पढ़ाए गए टॉपिक को कवर नहीं कर पा रही थी, जिससे लगातार पिछड़ती जा रही थी. इसी के चलते वह डिप्रेशन में चली गई थी. संभवत: इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है. जबकि इस पूरे मामले पर जवाहर नगर थानाधिकारी कमलेश कुमार शर्मा का कहना है कि बालिका ने पूछताछ में सुसाइड अटेम्प्ट की बात नहीं स्वीकारी है. उसका कहना है कि वह पंखे को चेक कर रही थी, इसलिए पंखा नीचे गिर गया. उसने इस बारे में हॉस्टल संचालक को सूचना दे दी थी.