ETV Bharat / state

15 हजार रुपये का इनामी गैंगस्टर शेरू खान चढ़ा पुलिस के हत्थे, फायरिंग के मामले में था फरार - AGTF Big Action

AGTF Big Action, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का बड़ा एक्शन हुआ है. पुलिस ने 15 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर शेरू खान को धर दबोचा है. शेरू खान फायरिंग के मामले में फरार चल रहा था.

Criminal Sheru Khan Arrested
इनामी गैंगस्टर शेरू खान को पकड़ा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 22, 2024, 10:10 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने 15000 रुपये के इनामी गैंगस्टर शेरू खान को पकड़ने में सफलता हासिल की है. मादक पदार्थ तस्करी के दौरान एनसीबी जोधपुर की टीम पर फायरिंग मामले में आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी दो कांस्टेबल की हत्या के आरोपी गैंगस्टर सुनील डूडी गिरोह का सक्रिय सदस्य है.

एडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एंड क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने शाहपुरा जिले के थाना शाहपुरा इलाके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 5 साल से फरार 15 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर जोधपुर निवासी शेरू खान शेरू मोहम्मद को नाकाबंदी के दौरान डिटेन किया. आरोपी को डिटेन करने के बाद थाना पुलिस की ओर से गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें : विश्नोई और गोदारा गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, व्यापारी का अपहरण और फायरिंग कर की थी लूट

एडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एंड क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि राजस्थान में वांछित अपराधियों और सक्रिय गैंगस्टर के बारे में आसूचना संकलन के लिए पुलिस मुख्यालय से विशेष टीमों को अलग-अलग शहरों में भेजा गया है. डीआईजी योगेश यादव और एडिशनल एसपी एजीटीएफ विद्या प्रकाश के सुपरविजन में इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में टीम गठित की गई. गठित टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ को गैंगस्टर शेरू खान के बारे में प्राप्त सूचना को डेवलप करने हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ सहित महेश सोमरा, रविंद्र सिंह, महावीर सिंह शेखावत, शंकर दयाल शर्मा, कमल सिंह और कांस्टेबल नरेश की विशेष टीम गठित की गई.

सूचना पुख्ता होने पर सोमवार को एजीटीएफ जयपुर और थाना शाहपुरा पुलिस की टीम ने थाने के सामने नाकाबंदी कर बस से आ रहे गैंगस्टर शेरू खान उर्फ शेरू मोहम्मद को घेर कर दबोच लिया. जिसे थाना पुलिस की टीम ने अपने मामले में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी थाना बिलाड़ा और पीपाड़ सिटी पर आपराधिक प्रकरण दर्ज है.

नारकोटिक्स टीम पर फायरिंग कर जानलेवा हमले में था वांछित : एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि 13 अगस्त 2019 की रात करीब 1:30 बजे नारकोटिक्स टीम जोधपुर की ओर से एक बिना नंबर कार में सवार तस्कर सुरजाराम और बाबूलाल को गिरफ्तार कर 855 किलो डोडा-पोस्त बरामद कर पूछताछ की जा रही थी. इतनी देर में एक कार में आए कुख्यात गैंगस्टर सुनील डूडी टीम पर फायरिंग कर फरार हो गया.

मामले में पूर्व में थाना पुलिस की ओर से आरोपी सुनील डूडी उर्फ श्रवण निवासी थाना बिलाड़ा और आमदीन निवासी थाना पीपाड़ सिटी को गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी शेरू खान उर्फ शेरू मोहम्मद घटना के वक्त से ही फरार चल रहा था, जिसकी थाना पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. आरोपी की गिरफ्तारी पर एसपी शाहपुरा की ओर से 15 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. आरोपी को गिरफ्तार करने में एजीटीएफ के एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश और इंस्पेक्टर सुभाष सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित के हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ की विशेष भूमिका रही है. हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा का तकनीकी सहयोग रहा.

जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने 15000 रुपये के इनामी गैंगस्टर शेरू खान को पकड़ने में सफलता हासिल की है. मादक पदार्थ तस्करी के दौरान एनसीबी जोधपुर की टीम पर फायरिंग मामले में आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी दो कांस्टेबल की हत्या के आरोपी गैंगस्टर सुनील डूडी गिरोह का सक्रिय सदस्य है.

एडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एंड क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने शाहपुरा जिले के थाना शाहपुरा इलाके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 5 साल से फरार 15 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर जोधपुर निवासी शेरू खान शेरू मोहम्मद को नाकाबंदी के दौरान डिटेन किया. आरोपी को डिटेन करने के बाद थाना पुलिस की ओर से गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें : विश्नोई और गोदारा गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, व्यापारी का अपहरण और फायरिंग कर की थी लूट

एडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एंड क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि राजस्थान में वांछित अपराधियों और सक्रिय गैंगस्टर के बारे में आसूचना संकलन के लिए पुलिस मुख्यालय से विशेष टीमों को अलग-अलग शहरों में भेजा गया है. डीआईजी योगेश यादव और एडिशनल एसपी एजीटीएफ विद्या प्रकाश के सुपरविजन में इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में टीम गठित की गई. गठित टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ को गैंगस्टर शेरू खान के बारे में प्राप्त सूचना को डेवलप करने हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ सहित महेश सोमरा, रविंद्र सिंह, महावीर सिंह शेखावत, शंकर दयाल शर्मा, कमल सिंह और कांस्टेबल नरेश की विशेष टीम गठित की गई.

सूचना पुख्ता होने पर सोमवार को एजीटीएफ जयपुर और थाना शाहपुरा पुलिस की टीम ने थाने के सामने नाकाबंदी कर बस से आ रहे गैंगस्टर शेरू खान उर्फ शेरू मोहम्मद को घेर कर दबोच लिया. जिसे थाना पुलिस की टीम ने अपने मामले में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी थाना बिलाड़ा और पीपाड़ सिटी पर आपराधिक प्रकरण दर्ज है.

नारकोटिक्स टीम पर फायरिंग कर जानलेवा हमले में था वांछित : एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि 13 अगस्त 2019 की रात करीब 1:30 बजे नारकोटिक्स टीम जोधपुर की ओर से एक बिना नंबर कार में सवार तस्कर सुरजाराम और बाबूलाल को गिरफ्तार कर 855 किलो डोडा-पोस्त बरामद कर पूछताछ की जा रही थी. इतनी देर में एक कार में आए कुख्यात गैंगस्टर सुनील डूडी टीम पर फायरिंग कर फरार हो गया.

मामले में पूर्व में थाना पुलिस की ओर से आरोपी सुनील डूडी उर्फ श्रवण निवासी थाना बिलाड़ा और आमदीन निवासी थाना पीपाड़ सिटी को गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी शेरू खान उर्फ शेरू मोहम्मद घटना के वक्त से ही फरार चल रहा था, जिसकी थाना पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. आरोपी की गिरफ्तारी पर एसपी शाहपुरा की ओर से 15 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. आरोपी को गिरफ्तार करने में एजीटीएफ के एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश और इंस्पेक्टर सुभाष सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित के हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ की विशेष भूमिका रही है. हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा का तकनीकी सहयोग रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.