ETV Bharat / state

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का एक्शन, गैंगस्टर विक्रम गुर्जर के दो सदस्य हथियारों के साथ गिरफ्तार - two henchmen of gangster arrested - TWO HENCHMEN OF GANGSTER ARRESTED

पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बदमाशों को पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त की है. फोर्स ने गैंगस्टर विक्रम गुर्जर के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनसे हथियार भी बरामद किए हैं.

two henchmen of gangster  arrested
गैंगस्टर विक्रम गुर्जर के दो सदस्य हथियारों के साथ गिरफ्तार (photo etv bharat jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 15, 2024, 3:48 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने जयपुर के मानसरोवर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने शनिवार को विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन गिरोह के सक्रिय दो सदस्यों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाश बहरोड जिले में सक्रिय थे. बदमाश जयपुर शहर में बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे. आरोपियों के कब्जे से दो देशी पिस्टल, दो मैगजीन, दो देशी कट्टे, तीन जिंदा कारतूस और दो लग्जरी कार बरामद की गई है.

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने मानसरोवर थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन गिरोह से जुड़े दो सक्रिय सदस्यों को दबोचा है. आरोपियों के कब्जे से कई अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं. पकड़े गए दोनों बदमाश बहरोड जिले में सक्रिय हैं. जयपुर में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, उससे पहले ही एजीटीएफ ने इन्हें दबोच लिया.

​पढ़ें: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने 16 साल से फरार अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह के सरगना को दबोचा

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि गांव बड़ावास थाना कोटपूतली निवासी बदमाश राहुल बड़ावास उर्फ अटैक और गांव लाड़ीपुरा थाना जयपुर ग्रामीण हाल दिव्या रेजिडेंसी मांग्यावास थाना मानसरोवर निवासी विशाल यादव उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया है. बदमाश राहुल बड़ावास के पास से एक पिस्टल, दो देशी कट्टे, दो कारतूस, एक मैगजीन और औरा कार बरामद हुई है. दूसरे बदमाश विशाल यादव उर्फ विक्की के पास से एक पिस्टल मय मैगजीन, एक जिंदा कारतूस और कार बरामद की गई है. अवैध हथियार के साथ जयपुर में पकड़े गए यह दोनों बदमाश किसी वारदात की फिराक में थे. इस संबंध में थाना पुलिस पूछताछ कर रही है.

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि राज्य में सक्रिय आपराधिक गिरोह और उनके सक्रिय सदस्यों, वांटेड क्रिमिनल्स और अवैध गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के बारे में गोपनीय सूचनाओं के लिए डीआईजी योगेश यादव और एजीटीएफ के एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश के सुपरविजन में टीमों को राज्य के अलग-अलग शहरों में भेजा गया था. टीम प्रभारी इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत को इनके बारे में इनपुट मिला था. इसके बाद मानसरोवर थाना पुलिस को सूचना देकर उनके सहयोग से एजीटीएफ की टीम ने मानसरोवर थाना क्षेत्र के भारत माता सर्कल के पास से बदमाश राहुल बड़ावास उर्फ अटैक और भृगु पथ से बदमाश विशाल यादव उर्फ विक्की को अवैध हथियारों सहित धर दबोचा.

यह भी ​पढ़ें:15 हजार रुपये का इनामी गैंगस्टर शेरू खान चढ़ा पुलिस के हत्थे, फायरिंग के मामले में था फरार

लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने एमपी से दिलवाए थे हथियार: पकड़े गए दोनों बदमाश लूट, डकैती, मारपीट, फिरौती, जानलेवा हमला, फायरिंग की घटनाओं में शामिल रहे हैं. इनके विरुद्ध विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ में सामने आया कि इन दोनों बदमाशों को लॉरेंस बिश्नोई और विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन के गुर्गे हरि बॉक्सर ने मध्य प्रदेश के खंडवा में देशनोक के एक व्यक्ति से व्हाट्सएप पर कॉल कर हथियार दिलवाए थे.

जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने जयपुर के मानसरोवर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने शनिवार को विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन गिरोह के सक्रिय दो सदस्यों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाश बहरोड जिले में सक्रिय थे. बदमाश जयपुर शहर में बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे. आरोपियों के कब्जे से दो देशी पिस्टल, दो मैगजीन, दो देशी कट्टे, तीन जिंदा कारतूस और दो लग्जरी कार बरामद की गई है.

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने मानसरोवर थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन गिरोह से जुड़े दो सक्रिय सदस्यों को दबोचा है. आरोपियों के कब्जे से कई अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं. पकड़े गए दोनों बदमाश बहरोड जिले में सक्रिय हैं. जयपुर में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, उससे पहले ही एजीटीएफ ने इन्हें दबोच लिया.

​पढ़ें: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने 16 साल से फरार अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह के सरगना को दबोचा

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि गांव बड़ावास थाना कोटपूतली निवासी बदमाश राहुल बड़ावास उर्फ अटैक और गांव लाड़ीपुरा थाना जयपुर ग्रामीण हाल दिव्या रेजिडेंसी मांग्यावास थाना मानसरोवर निवासी विशाल यादव उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया है. बदमाश राहुल बड़ावास के पास से एक पिस्टल, दो देशी कट्टे, दो कारतूस, एक मैगजीन और औरा कार बरामद हुई है. दूसरे बदमाश विशाल यादव उर्फ विक्की के पास से एक पिस्टल मय मैगजीन, एक जिंदा कारतूस और कार बरामद की गई है. अवैध हथियार के साथ जयपुर में पकड़े गए यह दोनों बदमाश किसी वारदात की फिराक में थे. इस संबंध में थाना पुलिस पूछताछ कर रही है.

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि राज्य में सक्रिय आपराधिक गिरोह और उनके सक्रिय सदस्यों, वांटेड क्रिमिनल्स और अवैध गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के बारे में गोपनीय सूचनाओं के लिए डीआईजी योगेश यादव और एजीटीएफ के एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश के सुपरविजन में टीमों को राज्य के अलग-अलग शहरों में भेजा गया था. टीम प्रभारी इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत को इनके बारे में इनपुट मिला था. इसके बाद मानसरोवर थाना पुलिस को सूचना देकर उनके सहयोग से एजीटीएफ की टीम ने मानसरोवर थाना क्षेत्र के भारत माता सर्कल के पास से बदमाश राहुल बड़ावास उर्फ अटैक और भृगु पथ से बदमाश विशाल यादव उर्फ विक्की को अवैध हथियारों सहित धर दबोचा.

यह भी ​पढ़ें:15 हजार रुपये का इनामी गैंगस्टर शेरू खान चढ़ा पुलिस के हत्थे, फायरिंग के मामले में था फरार

लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने एमपी से दिलवाए थे हथियार: पकड़े गए दोनों बदमाश लूट, डकैती, मारपीट, फिरौती, जानलेवा हमला, फायरिंग की घटनाओं में शामिल रहे हैं. इनके विरुद्ध विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ में सामने आया कि इन दोनों बदमाशों को लॉरेंस बिश्नोई और विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन के गुर्गे हरि बॉक्सर ने मध्य प्रदेश के खंडवा में देशनोक के एक व्यक्ति से व्हाट्सएप पर कॉल कर हथियार दिलवाए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.