ETV Bharat / state

देहरादून में शुरू हुआ डेंगू रोधी अभियान, 26171 कंटेनर किये गये सर्च, 47 में मिला लार्वा - Dehradun Anti dengue campaign

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 3, 2024, 9:50 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 10:17 PM IST

Dengue prevention in Dehradun,Dengue in Dehradun देहरादून में डेंगू रोकथाम के लिए जोरों शोरों से काम किया जा रहा है. देहरादून में डेंगू रोकथाम के लिए आशा कार्यत्रियां और निगम कर्मचारी मिलकर काम करेंगे.

Etv Bharat
देहरादून में शुरू हुआ डेंगू रोधी अभियान (Etv Bharat)

देहरादून: बुधवार को सीएमओ कार्यालय में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के बीच डेंगू रोकथाम अभियान को लेकर समन्वय बैठक हुई. इस बैठक में सोर्स रिडक्शन से लेकर फागिंग और जागरूकता अभियान को लेकर चर्चा की गई. बैठक में देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर सीएस रावत, नगर निगम के वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे.

इस मौके पर सीएमओ डॉक्टर संजय जैन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सभी टीम आपसी समन्वय से कार्य करें. आशा कार्यकत्रियों को फील्ड में पूरा सहयोग किया जाये. उन्होंने कहा निगम कर्मचारी और आशा कर्मी डेंगू रोकथाम अभियान में एक साथ जुटेंगे, ताकि मानसून में डेंगू को नियंत्रित किया जा सके. डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 8480 घरों में डेंगू रोधी अभियान चलाया है. विभाग की ओर से अब तक 26171 कंटेनर सर्च किए गए, जबकि 47 कंटेनर में डेंगू लार्वा पाया गया है.नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने रायपुर, नयागांव, नेहरू ग्राम,मेहुवाला, धर्मपुर जैसे क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए फॉगिंग और सोर्स रिडक्शन का कार्य किया गया है.


डीजी हेल्थ से नर्सेज एसोसिएशन ने की मुलाकात: बुधवार को उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन की निर्वाचित पदाधिकारियों ने उत्तराखंड की नवनियुक्त डीजी हेल्थ डॉक्टर तारा आर्य से मुलाकात की. इस दौरान संगठन ने अति महत्वपूर्ण मुद्दों को डीजी हेल्थ के समक्ष रखा. संगठन की अध्यक्ष आरती जुयाल ने बताया चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशिका से पदोन्नति के मामले में चर्चा की गई. उन्होंने बताया संगठन ने डीजी हेल्थ के समक्ष समायोजन, पारस्परिक स्थानांतरण जैसे विषयों को भी रखा. संगठन की निर्वाचित कार्यकारिणी ने आशा जताई है उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन की मांगों का शीघ्र निस्तारण होने जा रहा है.

पढ़ें- बहती गाड़ियों के वायरल वीडियो ने बर्बाद किया बिजनेस, सूना पड़ा हरिद्वार-ऋषिकेश, व्यापारियों की बढ़ी टेंशन - vehicles floating in Haridwar river

देहरादून: बुधवार को सीएमओ कार्यालय में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के बीच डेंगू रोकथाम अभियान को लेकर समन्वय बैठक हुई. इस बैठक में सोर्स रिडक्शन से लेकर फागिंग और जागरूकता अभियान को लेकर चर्चा की गई. बैठक में देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर सीएस रावत, नगर निगम के वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे.

इस मौके पर सीएमओ डॉक्टर संजय जैन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सभी टीम आपसी समन्वय से कार्य करें. आशा कार्यकत्रियों को फील्ड में पूरा सहयोग किया जाये. उन्होंने कहा निगम कर्मचारी और आशा कर्मी डेंगू रोकथाम अभियान में एक साथ जुटेंगे, ताकि मानसून में डेंगू को नियंत्रित किया जा सके. डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 8480 घरों में डेंगू रोधी अभियान चलाया है. विभाग की ओर से अब तक 26171 कंटेनर सर्च किए गए, जबकि 47 कंटेनर में डेंगू लार्वा पाया गया है.नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने रायपुर, नयागांव, नेहरू ग्राम,मेहुवाला, धर्मपुर जैसे क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए फॉगिंग और सोर्स रिडक्शन का कार्य किया गया है.


डीजी हेल्थ से नर्सेज एसोसिएशन ने की मुलाकात: बुधवार को उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन की निर्वाचित पदाधिकारियों ने उत्तराखंड की नवनियुक्त डीजी हेल्थ डॉक्टर तारा आर्य से मुलाकात की. इस दौरान संगठन ने अति महत्वपूर्ण मुद्दों को डीजी हेल्थ के समक्ष रखा. संगठन की अध्यक्ष आरती जुयाल ने बताया चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशिका से पदोन्नति के मामले में चर्चा की गई. उन्होंने बताया संगठन ने डीजी हेल्थ के समक्ष समायोजन, पारस्परिक स्थानांतरण जैसे विषयों को भी रखा. संगठन की निर्वाचित कार्यकारिणी ने आशा जताई है उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन की मांगों का शीघ्र निस्तारण होने जा रहा है.

पढ़ें- बहती गाड़ियों के वायरल वीडियो ने बर्बाद किया बिजनेस, सूना पड़ा हरिद्वार-ऋषिकेश, व्यापारियों की बढ़ी टेंशन - vehicles floating in Haridwar river

Last Updated : Jul 3, 2024, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.