सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र में पावर प्लांट के लिए कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई. इंजन सहित ट्रेन के दो वैगन पटरी से उतर गए . घटना शक्तिनगर थाना इलाके के बांसी (बीना) के पास हुई है. यूपी सरकार के अनपरा थर्मल पावर प्लांट के लिए कोयला एनसीएल की खड़िया कोयला खदान से जाता है. गुड्स ट्रेन के बेपटरी की जानकारी मिलते ही अनपरा बिजली घर में हड़कंप मच गया. वहीं दुर्घटना के बाद रेल ट्रैक भी बाधित है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी खिसकने के चलते यह हादसा हुआ है.
दुर्घटना के बाद काफी मात्रा में कोयला ट्रैक पर बिखर गया. वहीं जानकारी मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. घटना के चलते ट्रैक बाधित होने से मालवाहक ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया है. अधिकारी घटना की वजह जानने की कोशिश और परिचालन शुरू कराने में जुट गए हैं
घटना के बाद नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड की एनसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने हालात का जायजा लिया. अनपरा बिजली परियोजना के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि, सबसे पहले ट्रैक की मरम्मत की कार्रवाई की जा रही है. जिससे बिजली घरों में कोयला पहुंचने के कोई परेशानी नहीं हो. क्योंकि बिजलीघरों को कोयला पहुंचाने का कार्य इसी ट्रैक से किया जाता है. उन्होंने कहा कि भारी बारिश के चलते ट्रैक के नीचे मिट्टी खिसकने के चलते मालगाड़ी डिरेल हुई है, ट्रैक को नुकसान पहुंचा है जिसे जल्दी ही ठीक कर लिया जाएगा.