ETV Bharat / state

यूपी में एक और रेल हादसा, सोनभद्र में मालगाड़ी की इंजन सहित दो वैगन पटरी से उतरे, एक महीने में सहारनपुर, गोंडा, अमरोहा के बाद चौथी घटना - rail accident in Sonbhadra - RAIL ACCIDENT IN SONBHADRA

सोनभद्र में भारी बारिश के चलते कोयला लेकर पावर प्लांट जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई. इंजन सहित दो वैगन पटरी से उतर गई. राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. घटना के चलते ट्रैक बाधित होने से मालगाड़ी का परिचालन बंद हो गया है. अधिकारी घटना की कारणों की जांच में जुट गए हैं.

ट्रैक बाधित होने से पावर प्लांट में कोयला सप्लाई बाधित
ट्रैक बाधित होने से पावर प्लांट में कोयला सप्लाई बाधित (PHOTO credits ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 11, 2024, 5:26 PM IST

पटरी से उतरी मालगाड़ी (video credits ETV Bharat)

सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र में पावर प्लांट के लिए कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई. इंजन सहित ट्रेन के दो वैगन पटरी से उतर गए . घटना शक्तिनगर थाना इलाके के बांसी (बीना) के पास हुई है. यूपी सरकार के अनपरा थर्मल पावर प्लांट के लिए कोयला एनसीएल की खड़िया कोयला खदान से जाता है. गुड्स ट्रेन के बेपटरी की जानकारी मिलते ही अनपरा बिजली घर में हड़कंप मच गया. वहीं दुर्घटना के बाद रेल ट्रैक भी बाधित है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी खिसकने के चलते यह हादसा हुआ है.

दुर्घटना के बाद काफी मात्रा में कोयला ट्रैक पर बिखर गया. वहीं जानकारी मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. घटना के चलते ट्रैक बाधित होने से मालवाहक ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया है. अधिकारी घटना की वजह जानने की कोशिश और परिचालन शुरू कराने में जुट गए हैं

घटना के बाद नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड की एनसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने हालात का जायजा लिया. अनपरा बिजली परियोजना के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि, सबसे पहले ट्रैक की मरम्मत की कार्रवाई की जा रही है. जिससे बिजली घरों में कोयला पहुंचने के कोई परेशानी नहीं हो. क्योंकि बिजलीघरों को कोयला पहुंचाने का कार्य इसी ट्रैक से किया जाता है. उन्होंने कहा कि भारी बारिश के चलते ट्रैक के नीचे मिट्टी खिसकने के चलते मालगाड़ी डिरेल हुई है, ट्रैक को नुकसान पहुंचा है जिसे जल्दी ही ठीक कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पंजाब मेल में आग लगने की अफवाह, 50 किमी की रफ्तार से चल रही ट्रेन से यात्रियों ने लगाई छलांग, 20 घायल

पटरी से उतरी मालगाड़ी (video credits ETV Bharat)

सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र में पावर प्लांट के लिए कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई. इंजन सहित ट्रेन के दो वैगन पटरी से उतर गए . घटना शक्तिनगर थाना इलाके के बांसी (बीना) के पास हुई है. यूपी सरकार के अनपरा थर्मल पावर प्लांट के लिए कोयला एनसीएल की खड़िया कोयला खदान से जाता है. गुड्स ट्रेन के बेपटरी की जानकारी मिलते ही अनपरा बिजली घर में हड़कंप मच गया. वहीं दुर्घटना के बाद रेल ट्रैक भी बाधित है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी खिसकने के चलते यह हादसा हुआ है.

दुर्घटना के बाद काफी मात्रा में कोयला ट्रैक पर बिखर गया. वहीं जानकारी मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. घटना के चलते ट्रैक बाधित होने से मालवाहक ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया है. अधिकारी घटना की वजह जानने की कोशिश और परिचालन शुरू कराने में जुट गए हैं

घटना के बाद नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड की एनसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने हालात का जायजा लिया. अनपरा बिजली परियोजना के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि, सबसे पहले ट्रैक की मरम्मत की कार्रवाई की जा रही है. जिससे बिजली घरों में कोयला पहुंचने के कोई परेशानी नहीं हो. क्योंकि बिजलीघरों को कोयला पहुंचाने का कार्य इसी ट्रैक से किया जाता है. उन्होंने कहा कि भारी बारिश के चलते ट्रैक के नीचे मिट्टी खिसकने के चलते मालगाड़ी डिरेल हुई है, ट्रैक को नुकसान पहुंचा है जिसे जल्दी ही ठीक कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पंजाब मेल में आग लगने की अफवाह, 50 किमी की रफ्तार से चल रही ट्रेन से यात्रियों ने लगाई छलांग, 20 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.