ETV Bharat / state

करौली के पशु मेले में इस ऊंट ने खींचा सबका ध्यान, काजू, बादाम खाता है 'भूरा', जानिए इसकी कीमत

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 1, 2024, 5:39 PM IST

करौली के महाशिवरात्रि पशु मेले में इस बार एक ऊंट ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. 10 फुट की ऊंचाई और 12 फुट की लंबाई वाला यह ऊंट सांचोरी नस्ल का है, इसका नाम भूरा है. ऊंट मालिक कहना है कि ये काजू और बादाम भी खाता है.

Karauli cattle fair
Karauli cattle fair
करौली के पशु मेले में इस ऊंट ने खींचा सबका ध्यान.

करौली. पूर्वी राजस्थान के प्रसिद्ध पशु मेलों में शुमार करौली के महाशिवरात्रि पशु मेले में इस बार ऊंट की संख्या सबसे ज्यादा देखी गई है. अब तक इस मेले में 150 से ज्यादा ऊंट पहुंच चुके हैं. मेले में ऊंटों के झुंड के बीच एक ऐसा ऊंट भी आया है, जिसने अपनी खूबसूरती और कदकाठी से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. गोरा और भूरा दिखने वाला यह ऊंट काजू बादाम खाता है. ऊंट मालिक का कहना है कि सांचेरी नस्ल के इस ऊंट को उन्होंने पिछले साल इसी मेले से 75 हजार रुपए में खरीदा था. अब इस ऊंट की कीमत सवा लाख रुपए तक पहुंच गई है.

करौली में राज्य स्तरीय रियासतकालीन महाशिवरात्रि पशु मेले का 24 फरवरी को जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने शुभारंभ किया था. ये मेला 3 मार्च तक चलेगा. इस पशु मेले में हरियाणा, यूपी, एमपी सहित राजस्थान के अन्य जिलों से पशुपालक, किसान और व्यापारी पशुओं को खरीदने और बेचने कि लिए आते हैं. सन 1964 से पशुपालन विभाग की ओर से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले के दौरान पशु प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाया जाता है. इसमें विजेता पशुपालकों को सम्मानित किया जाता है.

इसे भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव : ऊंट के शरीर पर फर कटिंग से दर्शाए राम-सीता और हनुमान के चित्र

काजू, बदाम खाता है ऊंट : ऊंट के मालिक जुगल सिंह का कहना है कि 10 फीट की ऊंचाई और 12 फीट की लंबाई रखने वाला यह ऊंट सांचोरी नस्ल का है. उन्होंने बताया कि ऊंट का नाम भूरा है. ऊंट मालिक का कहना है कि यह तेल तो पीता ही है साथ ही एक साल में एक क्विंटल देसी घी भी यह पी चुका है. गेहूं का आटा भी ये ऊंट जमकर खाता है. 8 दिन में दो किलो काजू, बदाम भी ये खा जाता है.

खाट पर मोरनी चाल में करता है डांस : ऊंट के मालिक का कहना है कि यह ऊंट सीधा बहुत है, लेकिन यह अनेक खूबियों वाला है. इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि ये एक बार में 30 क्विंटल तक वजन ले जा सकता है. घुटनों के बल चलने के साथ ही यह ऊंट चारपाई पर भी डांस और मोरनी चाल भी चलता है. ऊंट मालिक ने बताया कि 5 साल का यह ऊंट दो पांव पर भी खड़ा रह सकता है. इसका मुंह पतला है, जो इसकी सुंदरता को चार चांद लगा देता है. इसकी कदकाठी और रंगरूप ने महाशिवरात्रि मेले में सबका दिल जीत लिया है.

इसे भी पढ़ें-बीकानेर में अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आगाज कल से, जानें पूरा कार्यक्रम

मेले का नंबर वन ऊंट : महाशिवरात्रि मेले में इस बार की ऊंट प्रतियोगिता में भूरा नाम के इस ऊंट ने तृतीय स्थान पर आकर मेले का खिताब भी जीता है. मेले में आए पशुपालकों का कहना है कि यह ऊंट मेले का नंबर वन ऊंट है. अच्छा ऊंट होने के साथ-साथ इसका रंग भी गोरा, भूरा है. इस ऊंट की सवा लाख तक कीमत भी लग चुकी है.

करौली के पशु मेले में इस ऊंट ने खींचा सबका ध्यान.

करौली. पूर्वी राजस्थान के प्रसिद्ध पशु मेलों में शुमार करौली के महाशिवरात्रि पशु मेले में इस बार ऊंट की संख्या सबसे ज्यादा देखी गई है. अब तक इस मेले में 150 से ज्यादा ऊंट पहुंच चुके हैं. मेले में ऊंटों के झुंड के बीच एक ऐसा ऊंट भी आया है, जिसने अपनी खूबसूरती और कदकाठी से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. गोरा और भूरा दिखने वाला यह ऊंट काजू बादाम खाता है. ऊंट मालिक का कहना है कि सांचेरी नस्ल के इस ऊंट को उन्होंने पिछले साल इसी मेले से 75 हजार रुपए में खरीदा था. अब इस ऊंट की कीमत सवा लाख रुपए तक पहुंच गई है.

करौली में राज्य स्तरीय रियासतकालीन महाशिवरात्रि पशु मेले का 24 फरवरी को जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने शुभारंभ किया था. ये मेला 3 मार्च तक चलेगा. इस पशु मेले में हरियाणा, यूपी, एमपी सहित राजस्थान के अन्य जिलों से पशुपालक, किसान और व्यापारी पशुओं को खरीदने और बेचने कि लिए आते हैं. सन 1964 से पशुपालन विभाग की ओर से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले के दौरान पशु प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाया जाता है. इसमें विजेता पशुपालकों को सम्मानित किया जाता है.

इसे भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव : ऊंट के शरीर पर फर कटिंग से दर्शाए राम-सीता और हनुमान के चित्र

काजू, बदाम खाता है ऊंट : ऊंट के मालिक जुगल सिंह का कहना है कि 10 फीट की ऊंचाई और 12 फीट की लंबाई रखने वाला यह ऊंट सांचोरी नस्ल का है. उन्होंने बताया कि ऊंट का नाम भूरा है. ऊंट मालिक का कहना है कि यह तेल तो पीता ही है साथ ही एक साल में एक क्विंटल देसी घी भी यह पी चुका है. गेहूं का आटा भी ये ऊंट जमकर खाता है. 8 दिन में दो किलो काजू, बदाम भी ये खा जाता है.

खाट पर मोरनी चाल में करता है डांस : ऊंट के मालिक का कहना है कि यह ऊंट सीधा बहुत है, लेकिन यह अनेक खूबियों वाला है. इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि ये एक बार में 30 क्विंटल तक वजन ले जा सकता है. घुटनों के बल चलने के साथ ही यह ऊंट चारपाई पर भी डांस और मोरनी चाल भी चलता है. ऊंट मालिक ने बताया कि 5 साल का यह ऊंट दो पांव पर भी खड़ा रह सकता है. इसका मुंह पतला है, जो इसकी सुंदरता को चार चांद लगा देता है. इसकी कदकाठी और रंगरूप ने महाशिवरात्रि मेले में सबका दिल जीत लिया है.

इसे भी पढ़ें-बीकानेर में अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आगाज कल से, जानें पूरा कार्यक्रम

मेले का नंबर वन ऊंट : महाशिवरात्रि मेले में इस बार की ऊंट प्रतियोगिता में भूरा नाम के इस ऊंट ने तृतीय स्थान पर आकर मेले का खिताब भी जीता है. मेले में आए पशुपालकों का कहना है कि यह ऊंट मेले का नंबर वन ऊंट है. अच्छा ऊंट होने के साथ-साथ इसका रंग भी गोरा, भूरा है. इस ऊंट की सवा लाख तक कीमत भी लग चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.