अंबाला: हिमाचल प्रदेश की बीजेपी सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ये तरीका ठीक नहीं है और कानून के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला सुरक्षाकर्मी ने बॉलीवुड अभिनेत्री व बीजेपी सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. वहीं, किसान और खिलाड़ी भी महिला कॉन्स्टेबल का स्पोर्ट करते नजर आ रहे हैं.
राहुल गांधी पर विज का निशाना: वहीं, विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बताए कि किस तरह का घोटाला है शेयर मार्किट. वो तो अप डाउन चलती रहती है. रही बात सीटें कम आने की तो हर पार्टी आंकलन करती ही है हमने भी किया है. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने वोटिंग काउंटिंग के दौरान चार जून को बयान दिया था कि शेयर बाजार में बड़ा घोटाला हुआ है.
'विधानसभा चुनाव में जीतेगी बीजेपी': इसके अलावा, अनिल विज ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देंगे. हार और जीत का सही आंकलन करना चाहिए और हमने आंकलन किए हैं. हमारी वोट प्रतिशत बढ़ी है. विज ने कहा कि जहां-जहां कमी रही है, वहां हमारे कार्यकर्ता पूरे दम-खम के साथ काम करेंगे और जीतेंगे भी. विज ने कहा कि विधानसभा भंग करवाने का फैसला महामहिम राज्यपाल को करना होता है, हमारे पास पूरी बहुमत है.
हुड्डा पर विज ने साधा निशाना: गौरतलब है कि हुड्डा ने अपने एक बयान में कहा था कि बीजेपी विरोधी लहर चल रही है और विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा होगा. जिसको लेकर पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने हुड्डा पर पलटवार करते हुए अपना बयान जारी किया है. वहीं, हुड्डा ने कहा था कि विधानसभा भंग करवान के लिए कांग्रेस 10 जून को बैठक करेगी. उनके इस बयान पर भी विज ने पलटवार किया है.
'दोषियों पर होनी चाहिए सख्त कार्रवाई': वहीं, आपको बता दें कि हरियाणा के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री विशंबर वाल्मीकि ने भी कंगना रनौत वाले मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत पर महिला जवान द्वारा की गई कार्रवाई किसान आंदोलन में शामिल लोगों की शय पर हुई है. पंजाब में किसानों ने ऐसा माहौल पैदा किया है कि इस तरह की निंदनीय घटना हुई है. इस मामले में दोषियों पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए. जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा करना निंदनीय है. लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकारी है. महिला जवान को ऐसी घटना के बजाए अपनी बात शांति से रखनी चाहिए थी.