ETV Bharat / state

अनिल विज ने किया 400 पार सीटों का दावा, बोले- मोदी का कहा होगा सच, एग्जिट पोल से नतीजों की दिशा तय - Anil Vij on exit poll - ANIL VIJ ON EXIT POLL

Anil Vij on Exit Poll: लोकसभा चुनाव के नतीजे चार जून यानी मंगलवार को आएंगे. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु हो जाएगी. इससे पहले एग्जिट पोल पर भी राजनीति गरमाई हुई है. एग्जिट पोल के तहत पीएम नरेंद्र मोदी ही बन रहे है. लेकिन सीटों पर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, बीजेपी फुल कॉन्फिडेंस में है कि उनकी 400 के पार सीटें आएंगी. इस पर विज ने भी प्रतिक्रिया दी है. क्या कुछ कहा है रिपोर्ट में विस्तार से जानें.

Anil Vij on Exit Poll
Anil Vij on Exit Poll (ईटीवी भारत अंबाला)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 3, 2024, 1:21 PM IST

Anil Vij on Exit Poll (ईटीवी भारत अंबाला)

अंबाला: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर एग्जिट पोल के आंकड़ें सामने आ रहे हैं. एग्जिट पोल के नतीजों की दिशा तय करते हैं कि मतदाता का रूझान किस तरफ ज्यादा है. एग्जिट पोल के मुताबिक नरेंद्र मोदी एक बार फिर पीएम बनने जा रहे हैं. लेकिन सीटों पर सभी अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि एग्जिट पोल नहीं बताएंगे सीटें मैं बता रहा हूं, क्योंकि हमने चुनाव लड़ा है, बीजेपी के खाते में सीटें 400 के पार जाएगी. जो मोदी ने कहा था वो सच भी होगा.

कांग्रेस पर विज का पलटवार: गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के ध्यान साधना को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये नाटक क्यों? साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें सर्वे में 295 सीटें दिखाई है. इस पर अनिल विज ने कहा कि संविधान सबको अलग-अलग तरीके से साधना की इजाजत देते हैं. लेकिन दो तरह के लोह है एक तरह के वो जो क्लब में जाते हैं मदिरा पीते हैं, मांस खाते हैं. दूसरे सात्विक होते हैं इसलिए उन्हें ये जानकारी नहीं है.

आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना: वहीं, विज ने आम आदमी पर निशाना साधा और कहा कि इन्होंने जो काम किए हैं उनकी सजा भी मिलनी चाहिए. इन्होंने जो सबसे बड़ा काम किया है वह इन्होंने लोगों को धोखा दिया है. तथा विश्वासघात किया है. विज ने कहा कि इनके पुराने भाषण सुनो, जब यह अन्ना हजारे के साथ थे और अन्ना हजारे के साथ मंच पर बैठा करते थे. तब ये इन सब चीजों के खिलाफ बोला करते थे जो इन्होंने आकर के किए हैं. इन्होंने जनता के विश्वास को तोड़ा है तो सजा तो मिलेगी ही.

पानी के मुद्दे पर दिल्ली सरकार को घेरा: आम आदमी की सरकार हरियाणा के खिलाफ पानी न देने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है. इस सवाल पर विज ने कहा कि कोर्ट में जाएं, लेकिन जितना तय कर रखा है हम उतना पानी दे भी रहे हैं. बल्कि उससे भी ज्यादा पानी दे रहे हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि तुम हमारा पानी दे दो जो तुमने रोका है. अगर ये हमारा पानी देंगे और पानी हमारे पास आएगा तो हम ज्यादा पानी देने के बारे में भी सोच सकते हैं. लेकिन कोर्ट ने जितना तय किया है उससे भी ज्यादा पानी हरियाणा सरकार ने दिल्ली को दिया है.

ये भी पढ़ें: CM नायब सैनी ने एग्जिट पोल से किया किनारा, बोले- 'हरियाणा में खिलेंगे 11 कमल, 400 पार में नहीं कोई शक', गठबंधन पर साधा निशाना - CM Nayab Saini on exit poll

ये भी पढ़ें: महज कुछ घंटों का इंतजार, EVM का खुलेगा पिटारा, किसकी खुलेगी किस्मत, जानिए क्या बता रहे हैं पॉलिटिकल एक्सपर्ट - LOK SABHA ELECTION RESULT 2024

Anil Vij on Exit Poll (ईटीवी भारत अंबाला)

अंबाला: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर एग्जिट पोल के आंकड़ें सामने आ रहे हैं. एग्जिट पोल के नतीजों की दिशा तय करते हैं कि मतदाता का रूझान किस तरफ ज्यादा है. एग्जिट पोल के मुताबिक नरेंद्र मोदी एक बार फिर पीएम बनने जा रहे हैं. लेकिन सीटों पर सभी अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि एग्जिट पोल नहीं बताएंगे सीटें मैं बता रहा हूं, क्योंकि हमने चुनाव लड़ा है, बीजेपी के खाते में सीटें 400 के पार जाएगी. जो मोदी ने कहा था वो सच भी होगा.

कांग्रेस पर विज का पलटवार: गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के ध्यान साधना को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये नाटक क्यों? साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें सर्वे में 295 सीटें दिखाई है. इस पर अनिल विज ने कहा कि संविधान सबको अलग-अलग तरीके से साधना की इजाजत देते हैं. लेकिन दो तरह के लोह है एक तरह के वो जो क्लब में जाते हैं मदिरा पीते हैं, मांस खाते हैं. दूसरे सात्विक होते हैं इसलिए उन्हें ये जानकारी नहीं है.

आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना: वहीं, विज ने आम आदमी पर निशाना साधा और कहा कि इन्होंने जो काम किए हैं उनकी सजा भी मिलनी चाहिए. इन्होंने जो सबसे बड़ा काम किया है वह इन्होंने लोगों को धोखा दिया है. तथा विश्वासघात किया है. विज ने कहा कि इनके पुराने भाषण सुनो, जब यह अन्ना हजारे के साथ थे और अन्ना हजारे के साथ मंच पर बैठा करते थे. तब ये इन सब चीजों के खिलाफ बोला करते थे जो इन्होंने आकर के किए हैं. इन्होंने जनता के विश्वास को तोड़ा है तो सजा तो मिलेगी ही.

पानी के मुद्दे पर दिल्ली सरकार को घेरा: आम आदमी की सरकार हरियाणा के खिलाफ पानी न देने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है. इस सवाल पर विज ने कहा कि कोर्ट में जाएं, लेकिन जितना तय कर रखा है हम उतना पानी दे भी रहे हैं. बल्कि उससे भी ज्यादा पानी दे रहे हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि तुम हमारा पानी दे दो जो तुमने रोका है. अगर ये हमारा पानी देंगे और पानी हमारे पास आएगा तो हम ज्यादा पानी देने के बारे में भी सोच सकते हैं. लेकिन कोर्ट ने जितना तय किया है उससे भी ज्यादा पानी हरियाणा सरकार ने दिल्ली को दिया है.

ये भी पढ़ें: CM नायब सैनी ने एग्जिट पोल से किया किनारा, बोले- 'हरियाणा में खिलेंगे 11 कमल, 400 पार में नहीं कोई शक', गठबंधन पर साधा निशाना - CM Nayab Saini on exit poll

ये भी पढ़ें: महज कुछ घंटों का इंतजार, EVM का खुलेगा पिटारा, किसकी खुलेगी किस्मत, जानिए क्या बता रहे हैं पॉलिटिकल एक्सपर्ट - LOK SABHA ELECTION RESULT 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.