ETV Bharat / state

गृहमंत्री ने जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं, रेप केस में कार्रवाई ना होने पर गोहाना डीएसपी को फटकार

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 27, 2024, 7:34 PM IST

Anil Vij Janata Darbar In Ambala: गृहमंत्री अनिल विज ने शनिवार को अंबाला में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. रेप केस में कार्रवाई ना करने से खफा अनिल विज ने गोहाना के डीएसपी को फटकार लगाई. इसके अलावा दूसरे रेप केस के मामले में भिवानी एसपी को भी कार्रवाई के आदेश दिए.

Anil Vij Janata Darbar In Ambala
Anil Vij Janata Darbar In Ambala

अंबाला: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने शनिवार को अंबाला में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. बड़ी संख्या में लोग फरियाद लेकर अनिल विज के पास आए. रेप पीड़िता की शिकायत पर अनिल विज ने गोहाना डीएसपी को फटकार लगाई और मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए. दरअसल महिला ने आरोप लगाया था कि रेप केस में गोहाना पुलिस उसपर समझौते का दबाव बना रही है.

जिसके बाद अनिल विज ने गोहाना डीएसपी को फोन कर फटकार लगाई और मामले में एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए. ऐसे ही रेप के दूसरे मामले में गृहमंत्री ने भिवानी एसपी को भी कार्रवाई के निर्देश दिए. इस दौरान गृहमंत्री ने कहा कि महिला के खिलाफ अपराध पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. गोहाना से आई रेप पीड़िता ने गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि मामले में पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.

रेप पीड़िता ने बताया कि डीएसपी आरोपी के साथ समझौता करने की बात कह रहे हैं. डीएसपी की कार्यप्रणाली से खफा हुए गृह मंत्री अनिल विज ने डीएसपी गोहाना को फोन पर कड़ी फटकार लगाई और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. इसी तरह, भिवानी से आई महिला ने रेप के मामले कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की. महिला ने बताया कि पुलिस ने रेप का केस दर्ज करने के बाद से अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.

रेप पीड़िता ने बताया कि पुलिस उसके ऊपर समझौते का दबाव बना रही है. इसके बाद अनिल विज ने एसपी, भिवानी को मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. गृह मंत्री अनिल विज की कार्य प्रणाली का ही नतीजा है कि जनता दरबार बंद किए जाने के बावजूद उनके निवास स्थान पर पूरे परदेश से आने वाले फरियादियों की संख्या लगातार बढ़ती रही.

ये भी पढ़ें- हरियाणवी गायक मासूम शर्मा फिर विवादों में, महिला ने लगाया मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में कैश और ज्वैलरी लेकर घर से भागी लुटेरी दुल्हन, सीसीटीवी में बाइक पर जाती हुई दिखी, पुलिस कर रही जांच

अंबाला: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने शनिवार को अंबाला में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. बड़ी संख्या में लोग फरियाद लेकर अनिल विज के पास आए. रेप पीड़िता की शिकायत पर अनिल विज ने गोहाना डीएसपी को फटकार लगाई और मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए. दरअसल महिला ने आरोप लगाया था कि रेप केस में गोहाना पुलिस उसपर समझौते का दबाव बना रही है.

जिसके बाद अनिल विज ने गोहाना डीएसपी को फोन कर फटकार लगाई और मामले में एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए. ऐसे ही रेप के दूसरे मामले में गृहमंत्री ने भिवानी एसपी को भी कार्रवाई के निर्देश दिए. इस दौरान गृहमंत्री ने कहा कि महिला के खिलाफ अपराध पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. गोहाना से आई रेप पीड़िता ने गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि मामले में पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.

रेप पीड़िता ने बताया कि डीएसपी आरोपी के साथ समझौता करने की बात कह रहे हैं. डीएसपी की कार्यप्रणाली से खफा हुए गृह मंत्री अनिल विज ने डीएसपी गोहाना को फोन पर कड़ी फटकार लगाई और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. इसी तरह, भिवानी से आई महिला ने रेप के मामले कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की. महिला ने बताया कि पुलिस ने रेप का केस दर्ज करने के बाद से अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.

रेप पीड़िता ने बताया कि पुलिस उसके ऊपर समझौते का दबाव बना रही है. इसके बाद अनिल विज ने एसपी, भिवानी को मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. गृह मंत्री अनिल विज की कार्य प्रणाली का ही नतीजा है कि जनता दरबार बंद किए जाने के बावजूद उनके निवास स्थान पर पूरे परदेश से आने वाले फरियादियों की संख्या लगातार बढ़ती रही.

ये भी पढ़ें- हरियाणवी गायक मासूम शर्मा फिर विवादों में, महिला ने लगाया मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में कैश और ज्वैलरी लेकर घर से भागी लुटेरी दुल्हन, सीसीटीवी में बाइक पर जाती हुई दिखी, पुलिस कर रही जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.