देहरादून: पौड़ी में पकड़ी गई 9000 शराब की पेटी को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है. कांग्रेस ने 9000 शराब की पेटियों का कनेक्शन बीजेपी कैंडिडेट से बताया है. अब इस मामले में गढ़वाल लोकसभा से बीजेपी कैंडिडेट अनिल बलूनी ने निर्वाचन अधिकारी को फोन पर इसके संबंध में अपना पक्ष रखा है. इस बात की जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरषोत्तम ने जानकारी साझा करते हुए बताया आज सुबह यानी शनिवार को पौड़ी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ने फोन के माध्यम से निर्वाचन को इस मामले में अपनी सफाई दी है. उन्होंने बताया पौड़ी से भाजपा प्रत्याशी ने मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा यह शराब काफी पहले से ही यहां रखी हुई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरषोत्तम ने बताया उनके तथ्यों की भी जांच की जाएगी. आचार संहिता के चलते निर्वाचन आयोग ने इसे अपने कब्जे में लिया है. साथ ही निर्वाचन अधिकारी ने कहा अभी इस मामले में जांच चल रही है, जांच में जो कुछ सामने आया आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
अब तक कुल 15 करोड़ की छापेमारी: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया इन चुनाव में अब तक कल 15 करोड़ की लागत से अवैध माल जब्त किया जा चुका है. जिसमें नारकोटिक्स के तहत 3 करोड़ 78 लाख, सोना चांदी 3 करोड़ 29 लाख, और 5.56 करोड़ के कैश के साथ कल अब तक 15 करोड़ 56 लाख का अवैध माल जब्त किया जा चुका है.