ETV Bharat / state

विदेशमंत्री से अनिल बलूनी ने की मुलाकात, कोटद्वार-गोपेश्वर में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मांग - Passport Office Kotdwar Gopeshwar

Passport Office in Gopeshwar, BJP MP Anil Baluni बीजेपी सांसद अनिल बलूनी दिल्ली दौरे पर हैं. आज उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. इस मुलाकात में अनिल बलूनी ने कोटद्वार और गोपेश्वर में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मांग की.

ETV Bharat
विदेशमंत्री से अनिल बलूनी ने की मुलाकात (फोटो क्रेडिट @anil_baluni)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 24, 2024, 3:50 PM IST

श्रीनगर: गढ़वाल लोकसभा सांसद, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने आज विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की. इस दौरान गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने अपने लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोपेश्वर और कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मांग की है. साथ ही गढ़वाल सांसद ने विदेश मंत्री से कई विषयों पर गंभीर चर्चा भी की.

गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा पासपोर्ट ऑफिस खुलने से उत्तराखंड के छात्रों और नौजवानों को सुविधा मिलेगी. उत्तराखंड के मेधावी छात्र और होनहार युवा वैश्विक स्तर पर दखल रखते हैं. पासपोर्ट कार्यालय खुलने से उन्हें यह सुविधा अपने क्षेत्र में ही प्राप्त होगी. उन्हें दूर के पासपोर्ट कार्यालय जाने से होने वाली असुविधा से राहत मिलेगी. इससे उनके समय व धन की बचत होगी. सांसद अनिल बलूनी ने कहा पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल आम जनता को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने, उनकी अपेक्षा और आकांक्षाओं को पूरा करने का है. उन्होंने कहा विदेश मंत्री ने उनके अनुरोध को सकारात्मक रूप में लिया है. यहां की भौगोलिक विषमताओं को देखते हुए उन्होंने जल्द से जल्द इस मांग पर कार्रवाई करने की बात की है.

दिल्ली में गढ़वाल लोकसभा सांसद ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा इस इस वर्ष का बजट देश को आगे बढ़ाने का कार्य करेगा. उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में आने वाली आपदाओं से निपटने के लिए पैकेज दिया है. जिससे यहां के नुकसान की भरपाई की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि ये बजट आम लोगों का बजट है. इससे देश की आर्थिक स्थिति और भी मजबूत होगी.

पढ़ें-बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने एस जयशंकर से की बात, युगांडा से भारतीय जवान के पार्थिव शरीर को लाने की मांग - Anil Baluni Spoke To S Jaishankar

श्रीनगर: गढ़वाल लोकसभा सांसद, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने आज विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की. इस दौरान गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने अपने लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोपेश्वर और कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मांग की है. साथ ही गढ़वाल सांसद ने विदेश मंत्री से कई विषयों पर गंभीर चर्चा भी की.

गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा पासपोर्ट ऑफिस खुलने से उत्तराखंड के छात्रों और नौजवानों को सुविधा मिलेगी. उत्तराखंड के मेधावी छात्र और होनहार युवा वैश्विक स्तर पर दखल रखते हैं. पासपोर्ट कार्यालय खुलने से उन्हें यह सुविधा अपने क्षेत्र में ही प्राप्त होगी. उन्हें दूर के पासपोर्ट कार्यालय जाने से होने वाली असुविधा से राहत मिलेगी. इससे उनके समय व धन की बचत होगी. सांसद अनिल बलूनी ने कहा पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल आम जनता को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने, उनकी अपेक्षा और आकांक्षाओं को पूरा करने का है. उन्होंने कहा विदेश मंत्री ने उनके अनुरोध को सकारात्मक रूप में लिया है. यहां की भौगोलिक विषमताओं को देखते हुए उन्होंने जल्द से जल्द इस मांग पर कार्रवाई करने की बात की है.

दिल्ली में गढ़वाल लोकसभा सांसद ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा इस इस वर्ष का बजट देश को आगे बढ़ाने का कार्य करेगा. उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में आने वाली आपदाओं से निपटने के लिए पैकेज दिया है. जिससे यहां के नुकसान की भरपाई की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि ये बजट आम लोगों का बजट है. इससे देश की आर्थिक स्थिति और भी मजबूत होगी.

पढ़ें-बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने एस जयशंकर से की बात, युगांडा से भारतीय जवान के पार्थिव शरीर को लाने की मांग - Anil Baluni Spoke To S Jaishankar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.